X
    Categories: Career

पढ़ाई के साथ जॉब कैसे करें -Tips to earn while studying




पढ़ाई के साथ जॉब कैसे करें, पढाई के साथ जॉब कैसे मैनेज करें जिससे आपको पढ़ाई में कोई डिस्टर्बन्स न हो।  

दोस्तों इससे पहले के आर्टिकल में मैं आपको बता चूका हू कि आप पढ़ाई के साथ कौन सा जॉब करें।

पढ़ाई के साथ जॉब करना आजकल बेहद आम बात हैं।  और यह काफी अच्छी बात भी हैं की आप पढ़ाई के साथ जॉब करना चाह रहे हैं। 

इससे आपको न सिर्फ अनुभव होता हैं बल्कि आपकी कमाई भी होती हैं। जोकि छात्र के रूप में आपके खर्चे के लिए बेहद जरुरी हैं।

बहुत से छात्र छात्राएं पढ़ाई करते- करते जॉब करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता की उसके लिए उन्हें क्या और कैसे करना चाहिए।




तो आइये इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेंगे की पढ़ाई के साथ जॉब कैसे करें।

पढ़ाई के साथ जॉब कैसे करें (How to earn while studying) :

रूटीन बनाये :

पढ़ाई के साथ साथ जॉब करने के लिए एक रोजाना रुटीन की जरुरत हैं।

जिसमें आपको पता होना चाहिए की आप उस रुटीन के अंतर्गत क्या-क्या करने वाले हैं।

अपने रुटीन में महत्वपूर्ण कामों को पहले करे इस प्रकार आप आसानी से अपने पढ़ाई के साथ-साथ अपने जॉब को भी कर पाएंगे।

टाइम मैनेज करें:

जॉब के साथ पढ़ाई करने के लिए ये जरुरी हैं की आप समय को महत्व देना सीखें।

क्योकि आपको यह पता होना चाहिए की कौन सा काम आपको सही वक़्त पर किस समय करना हैं, तभी आप जॉब और पढ़ाई के ताल मेल को बरकार रखने में सक्षम हो पाएंगे।

सुबह जल्द उठने की कोशिश करें:

जॉब के साथ-साथ पढ़ाई करने के लिए कोशिश करें की आप जल्द से जल्द उठ पाए।

ऐसा करने से आप सुबह भी अपने पढ़ाई को कर पाएंगे, और सुबह पढ़ाई करना अच्छी बात हैं क्योकि उस वक़्त आप ज्यादा ऊर्जावान रहते हैं।

अच्छा खानपान रखें:

अच्छा खानपान से यह तात्पर्य नहीं हैं की आप बाहर की चीज़ों को खाये। बल्कि अच्छा खानपान का मतलब आप जितना हो सके घर का बना हुआ ताज़ा खाना ही खाये।

क्योकि पढ़ाई के साथ-साथ अगर आपको जॉब भी करना हैं तो उसके लिए आपका स्वस्थ होना बेहद जरुरी हैं |

यात्रा करते वक़्त पढ़ाई करें:

जी हाँ जॉब के लिए बहुत से लोग 2-3 घंटे भी यात्रा करते हैं। ऐसे में अगर आप उस वक़्त भी कुछ पढ़ाई कर पाये तो आप उस वक़्त को भी अपने पढ़ाई में उपयोग कर पाएंगे।

आजकल इंटरनेट पढ़ाई करने का बेहद आसान तरीका हैं तो यात्रा के दौरान भी आप खुद के पढ़ाई को आराम से कर सकते हैं।

सकरात्मक रहे:

सकरात्मक रहना बेहद आवश्यक हैं क्योकि आप दिनभर में 8-9 घंटे जॉब करने के बाद एक थकान तो बनती हैं।




ऊपर से जॉब में काफी दबाब भी रहता हैं जिससे हो सकता हैं की आपमें ऊर्जा की कमी हो जाये।

परन्तु अगर आप सकरात्मक रहेंगे तो ऊर्जा की कमी आपको बिलकुल महसूस नहीं होगी। और आप जॉब के बाद भी पढ़ाई कर सकेंगे।

व्यायाम करें:

अपने रोजाना रुटीन में व्यायाम को शामिल करें जिससे आप दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे। और आप ज्यादा से ज्यादा काम कर पाएंगे।

व्यायाम सिर्फ आपको भौतिक रूप से नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाता हैं। जोकि आपके जॉब के साथ-साथ पढ़ाई के लिए बेहद जरुरी हैं।

अच्छे लोगों के बीच रहे :

अगर आप जो के साथ साथ पढ़ाई करने का सोच रहे हैं या फिर कर रहे हैं तो अच्छे लोगो के बीच रहे।




 यहाँ अच्छे लोग कहने का तात्पर्य यह हैं की जो लोग आपके परिस्थिति को समझकर आपका साथ दे। आपको हमेशा उत्साहित करते रहे।

 आप जो कर रहे हैं उसके लिए अच्छा बोले इसलिए काम लोग लेकिन अच्छे लोग का होना जरुरी हैं।

अपने शौक को कायम रखें:

माना की आप पढ़ाई के साथ जॉब करना चाहते हैं या कर रहे हैं। लेकिन उसके साथ साथ अपने शौक को भी कायम रखें।

क्युकी ऐसा करने से आप अपने दोनों कामों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

परिवार के साथ समय वयतीत करें:

पढ़ाई कर रहे या जॉब कर रहे हैं इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं हैं की आप सारा वक़्त सिर्फ इन चीज़ों में ही दे।




 परिवार आपके जिंदिगी का अहम् हिस्सा हैं जो आपको भी आगे बढ़ने का हौसला देता रहता हैं।

 कुछ वक़्त अपने परिवार के साथ भी बिताये जिससे आप अपने काम को और अच्छे से  कर पाएंगे।

अच्छे दोस्त बनाये:

जॉब के साथ पढ़ाई करना हैं तो परिवार के बाद अच्छे दोस्त ही काम आते हैं।

ऐसे में जरुरी हैं की आप कुछ ऐसे दोस्त बनाये जो आपकी मदद आपके पढ़ाई में भी करें।

कभी कभी परिस्थिति ऐसी भी बनती हैं जब आप नकारत्मक सोचने लगते हैं।




ऐसे में एक दोस्त ही होते हैं जो आपको फिर से सकरात्मक की ओर ले जायेंगे|

खुश रहने की कोशिश करें:

 जिंदिगी में उतर चढ़ाव तो लगे ही रहते हैं कभी ऑफिस में कुछ हो गया तो कभी परिवार के बीच कुछ हो गया लेकिन खुश रहना सिख ले।

इससे न केवल आप परिस्थितियों से लड़ पाएंगे बल्कि आप जो काम कर रहे हैं वह अच्छे से कर सकेंगे चाहे फिर कुछ भी हो |

वक़्त पर काम को करना सीखें:

अगर आपको पढ़ने के साथ-साथ जॉब को अपनांना हैं तो वक़्त पर अपने काम को करना सीखें।

क्योकि जब आप जॉब कर रहे होंगे तो उस काम को उसी वक़्त पूरा करें।

और जब आप पढ़ाई कर रहे होंगे तो उस वक़्त सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान दे।

इसलिए वक़्त पर अपने काम को करें तभी आप पढ़ाई तथा अपने जॉब का तालमेल बना पाएंगे |

अपने फोकस को बढ़ाये :

खासकरके अगर आप पढ़ाई कर रहे हो तो जरुरी हैं की आपका फोकस अच्छा होना चाहिए। और जब बात यह आती हैं की आपको जॉब भी करना हैं तो आपके पास वक़्त काम रहता हैं।

ऐसे में आप जितना भी पढ़ते हैं जरुरी हैं की आप उसे फोकस के साथ पढ़े जिससे आप कम समय में अच्छी तरह पढ़ाई कर सकेंगे।

स्मार्ट तरीके से काम करना सीखें:




कहते हैं पढ़ाई तथा जॉब तो सब करते हैं लेकिन तरीका भी महत्व रखता हैं।

 यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता हैं जब आप पढ़ाई के साथ में जॉब कर रहे हो।

 अगर आप स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करेंगे तो समलता आपको जरूर मिलेगी।

आत्मविश्वास रखे:

किसी भी कार्य को करने ले लिए जरुरी हैं की आपके अंदर आत्मविश्वास हो।

 अगर आप खुद पर भरोसा रखेंगे तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब आप उस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगे।

जॉब के साथ-साथ पढ़ाई करने के लिए भी खुद पर भरोसा होना बेहद जरुरी हैं जो आपको आपके लक्ष्य तक जरूर लेकर जायेगा |

विचलित करने वाली चीज़ों से बचे:

जब आप इतना महत्वपूर्ण कार्य रोजाना करने जा रहे हो तो जरुरी हैं की आप ऐसे चीज़ों से दूर रहे जो आपको विचलित करे।

क्योकि जॉब और पढ़ाई करने के लिए आपका एक रूटीन के अनुसार चलना आवश्यक हैं ।

और यह तभी संभव हैं जब आप विचलित करने वाली चीज़ों से दूर रहेंगे |




इस आर्टिकल मैं मैंने आपको बताया हैं की पढ़ाई के साथ साथ अगर आप जॉब कर रहे हो या करने जा रहे हो तो किन-किन बातों को ध्यान में रखने की जरुरत हैं।

अगर आप मेरे बताये गए बातों को अपने जीवन में अपनाएंगे तो आप जरूर अपने जॉब तथा पढ़ाई पर अच्छा तालमेल स्थापित कर सकेंगे।

उम्मीद करता हु कि  मेरा यह आर्टिकल, पढ़ाई के साथ जॉब कैसे करें -Tips to earn while studying आपके जिंदिगी को बेहतर बनाने में बिलकुल मदद करेगा। 

Related posts:

पढ़ाई के साथ कौन सा जॉब कर सकते है?

Amazon Affiliate Program क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाये ?

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए – 5 आसान तरीके

What is LinkedIn, how to use LinkedIn for Job and Business

 


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.