X
    Categories: Career

Group Discussion कैसे करें? – Group Discussion tips in Hindi

Group Discussion (ग्रुप डिस्कशन )कैसे करें ?  Group Discussion tips in Hindi.

Group Discussion (ग्रुप डिस्कशन )  बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जब बात किसी कम्पनी में जॉब लेने या फिर किसी कॉलेज में एडमिशन लेने की हो तब अधिकतर हमने देखा हैं की Group Discussion का डर सबके अंदर बना रहता हैं।

आजकल प्रत्येक अच्छी कंपनियों में जॉब के इंटरव्यू में Group Discussion रहता ही हैं, जिसमें अच्छा प्रदर्शन कर पाना सबके लिए इतना आसान भी नहीं होता हैं। और अच्छे प्रदर्शन के कमी के कारण कई लोग को जॉब मिलने में भी काफी परेशानी होती हैं।

इस तरक्की की दौर में अगर आपको एक अच्छी जॉब या फिर एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन चाहिए, तो आपके अंदर बहुत सारे गुण(Quality) मौजूद होने बहुत जरुरी हैं जिससे की आप भविष्य में भी कुछ अच्छा कर पाएंगे।

इन सभी गुणों की आवश्यकता सिर्फ एक जॉब या फिर कॉलेज के लिए नहीं बल्कि यह आपके पर्सनालिटी (Personality) को भी चार चाँद लगा देता हैं, जिससे आप एक अच्छे पोस्ट को प्राप्त करने में सफल होते हैं।

इस आर्टिकल के द्वारा हम आज जानेंगे की Group Discussion कैसे करें,  Group Discussion tips in Hindi, और Group Discussion की तैयारी आपको कैसे करनी चाहिए।

 Group discussion क्या होता है?

ग्रुप डिस्कशन किसी भी स्टूडेंट्स या फिर किसी की भी पर्सनालिटी को जांचने की एक कला हैं ।इसमें कई लोग एक साथ मिलकर एक ही विषय पर अपने-अपने राय को प्रस्तुत तथा आलोचना करते हैं। जिसमें सभी की बातों को सुनने के लिए न्यायाधीश होते हैं जो डिस्कशन ख़तम होने पर प्रत्येक व्यक्ति पर अपनी राय प्रकट करते हैं।

Group discussion कैसे करें?

Group Discussion करते समय हमें बहुत सारी चीज़ो को ध्यान में रखना जरुरी हैं जैसे –

विषय को समझना – Group Discussion में दिए गए टॉपिक यानि की विषय को समझना अति आवश्यक हैं तभी हम Group Discussion में प्रदर्शन अच्छा कर पाएंगे। Group Discussion के स्टार्ट होने के शुरुवात में कुछ समय विषय पर विचार करने के लिए दी जाती हैं ताकि Group Discussion में बैठे सभी लोग उस विषय पर विचार पहले से ही कर ले की उनको आगे क्या बोलना हैं।

Group Discussion की शुरुवात करना – Group Discussion की शुरुवात करने वालों को अच्छा माना जाता हैं लेकिन GD की शुरुवात आप तभी करे जब आप दिए गए विषय पर आपकी समझ बहुत ज्यादा अच्छी हो नहीं तो इसका नकरात्मक प्रभाव भी पड़ सकता हैं।

आँखो से संपर्क रख कर बात करना – Group Discussion करते समय एक महत्वपूर्ण बात की ध्यान आपको रखनी हैं, किसी भी बात को किसी अन्य के सामने रखते हुए दूसरों के आँखो से संपर्क बनाते हुए बात करे जिससे आपको यह भी समझ आएगी की अन्य लोगो को आपकी बातों में कितनी रूचि हैं।

ध्यान से दूसरों की बातों को सुनना- Group Discussion का मतलब सिर्फ खुद बोलना नहीं होता इसमें आपको दूसरे लोगों को भी बराबर बोलने का मौका देना चाहिए और जरुरी हैं की आप उनकी बातों को ध्यान से सुने जिससे समय आने पर आप दूसरों के बातों पर अपनी राय प्रकट करने पर सक्षम हो सकेंगे।

सामान्य बोले – जरुरत से ज्यादा बोलना Group Discussion के नियम के खिलाफ हैं,दिए गए विषय पर अगर हमे बहुत कुछ आता हो तब भी जरुरी हैं की सामन्य बोले क्योकि सिर्फ खुद के बोलते रहने से अन्य किसी को बोलने का मौका नहीं मिल पता और यह दूसरों के ऊपर आपकी एक नकरात्मक छवि का प्रभाव डालता हैं ।

GD को ट्रैक पर लाये – कभी कभी GD में विषय ऐसा होता हैं की लोग बातों-बातों में किसी अन्य बातों पर चले जाते हैं और विषय से हटकर बातें करते हैं ऐसे में जरुरी हैं की आप अपनी बातों को रखकर सभी को ग्रुप डिसकशन के विषय पर चर्चा करने के लिए प्रेरित करे ।

साफ़ बोलने की कोशिश करे– ग्रुप डिस्कशन करते समय ध्यान रखे की आप जो कुछ भी बोल रहे हो वह दूसरों को भी समझ आए इसलिए हलके वाक्य के साथ साफ़ साफ़ बोलने की कोशिश करे ।

पहनावा अच्छा होना – आप भले ही अच्छा बोलते हो लेकिन अगर आपकी पहनावे में कमी हैं तो ग्रुप डिस्कशन में आपका प्रभाव शायद से कम पड़े । अच्छे पहनावे से यहाँ तात्पर्य यह हैं की आपके कपङे साफ़ सुथरे होने के साथ-साथ फॉर्मल होने बेहद जरुरी हैं ।

सकरात्मक सोच – Group Discussion के दौरान आपकी सोच सकरात्मक होनी चाहिए जिससे आप कुछ भी बोल रहे हो उसमें सामने वालो को भी आपकी सकरात्मकता दिखाई देगी जोकि आपके लिए यह अच्छा हैं ।

विनम्रता बनाये रखे -GD के नियमानुसार आपको विनम्र होना अति आवश्यक हैं क्योकि कभी-कभी GD में स्थिति नकारात्मक भी हो जाती हैं उस वक़्त अन्य के बातों को सुनना तथा अपनी राय देने के लिए आपको विनम्र होना अति आवश्यक हैं ।

बॉडी लैंग्वेज का सही होना – भले ही आप बोलने में बहुत अच्छे ही क्यों न हो लेकिन अगर आपकी बॉडी लैंग्वेज (Body Language) अच्छी नहीं हुई तो GD से आपकी छटाई भी हो सकती हैं ।अपनी बातों को अपने बॉडी के साथ अच्छी तरह प्रकट करना भी GD में ध्यानपूर्वक देखा जाता हैं ।

अच्छे शब्द प्रयोग पर लाना – बड़े बड़े कंपनियों में ग्रुप डिस्कशन अंग्रेजी में ही किया जाता हैं जिसमें बेहतर होगा की आप अच्छे अच्छे नए इंग्लिश शब्द का इस्तेमाल करे जिससे सामने वालो पर आपका impression अच्छा पड़े ।

किसी एक का पक्ष न लेना – कभी -कभी ग्रुप डिस्कशन का विषय political होता हैं,ऐसे विषयों पर ध्यान रखने की जरुरत हैं की किसी भी एक पक्ष पर अपनी नकरात्मक राय न दे। हमेशा कोशिश करे की अपने बातों को दोनों पक्षों के लिए बराबर रखे ।

Group Discussion से फायदे :

GD से बहुत सारे फायदे आपको मिलते हैं जैसे –

  1. Group Discussion से आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ती हैं ।
  2. Group Discussion से जिनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं हैं उसमें भी सुधार होने लगता हैं ।
  3. इसके दौरान आपको अंग्रेजी के नए-नए शब्द की जानकारी मिलती हैं तथा आपके vocabulary भी मजबूत होती हैं ।।
  4. GD से आपका confidence बढ़ता हैं ।
  5. Group Discussion में अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले लोगो से मिलने का मौका मिलता हैं

Related posts:

इस आर्टिकल द्वारा हमने जाना कि Group Discussion कैसे करें,  Group Discussion tips in Hindi, और Group Discussion की तैयारी आपको कैसे करनी चाहिए। दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। इसके आलावा अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)