X
    Categories: Google

Google Search को प्राइवेट कैसे रखें



Google Search को प्राइवेट कैसे रखें- How to keep your Google Search private?

दोस्तों कई बार हम अपना कंप्यूटर या फोन अपने किसी फॅमिली मेंबर या किसी दोस्त को यूज करने देते है।

ऐसे में Google पे search की हुई इनफार्मेशन को वो लोग देख सकते है।

हालांकि आप Google की History delete करके आप पूरा डाटा हटा सकते है, लेकिन दोस्तों ये आपको हमेशा ही करना होगा।

दोस्तों Google Chome में Incognito window यूज करके आप अपने Google Search को प्राइवेट रख सकते है।

Google Search को प्राइवेट कैसे रखें:




आज मैं आपको बताता हु अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Incognito Window कैसे ओपन करें।

Google incognito window in computer

दोस्तों अपने कंप्यूटर में Incognito Window ओपन करने के लिए सबसे पहले Google Chrome ओपन कर ले।

अब टॉप राइट कार्नर में दिए तीन डॉट पे क्लिक करें और New incognito window पे क्लिक करें।

आप कीबोर्ड पे Ctrl +Shift+N key को एक साथ दबाकर भी Incognito Window ओपन कर सकते है।

Google incognito window in mobile




दोस्तों मोबाइल में Incognito Window ओपन करने के लिए सबसे पहले Google Chrome ओपन कर ले।

यहाँ पे भी आपको टॉप राइट कार्नर में दिए गए तीन डॉट पे क्लिक करें और फिर New Incognito tab पे क्लिक /टैप करें।

तो दोस्तों जैसाकि आप एक डार्क स्क्रीन देख सकते है, आप यहाँ पे जो भी इनफार्मेशन सर्च करेंगे वो कही भी सेव होती और आपकी Google Search प्राइवेट रहती है। जैसे ही आप ये विंडोज क्लोज करते है पूरा डाटा अपने आप डिलीट हो जाता है।

ये पोस्ट Google Search को प्राइवेट कैसे रखें, आपको पसंद आया तो आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करना न भूले।

अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है,तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Related posts:

Windows Computer पे Google Chrome Keyboard Shortcut

How to make Google as your default search engine in all the browsers

Most useful Google Chrome Extensions that you probably have not used before

How to make Google as the homepage on all the browsers

Google Chrome 10 must use tips and tricks


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.