दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में Google Chrome browser यूज करते है, तो इन Google Chrome Keyboard Shortcut in Hindi को यूज कर सकते है और स्मार्ट तरीके से बिना माउस यूज किया ही कंप्यूटर पे काम कर सकते है।
Google Chrome keyboard shortcut in Hindi ( गूगल क्रोम कीबोर्ड शॉर्टकट):
- होमपेज ओपन करने के लिए – Alt +Home
- सभी ओपन विंडोज के बीच जम्प करने लिए –Alt +Tab
- किसी ओपन पेज पे वापिस जाने के लिए –Alt+Left Arrow
- किसी पेज पे आगे जाने के लिए – Alt+Right Arrow
- अगर आप कुछ डाउनलोड कर रहे, तो उसे स्टॉप करने लिए – Esc
- पेज का साइज बढ़ाने या घटाने के लिए – Ctrl + या Ctrl –
- ओपन टैब पे जम्प करने के लिए – Ctrl + 1 to 8
- लास्ट टैब पे डायरेक्टली जम्प करने के लिए – Ctrl+9
- किसी पेज पे सभी डाटा को सेलेक्ट करने के लिए – Ctrl +A
- किसी भी वेबसाइट या पेज को बुकमार्क करने के लिए – Ctrl+D
- पेज के बीच में कुछ वर्ड सर्च करने के लिए – Ctrl+F
- Google Chrome की history पे जाने के लिए – Ctrl+H
- किसी भी डाउनलोड को ट्रैक करने के लिए – Ctrl+J
- अपने कंप्यूटर से किसी भी फाइल को chrome में ओपन करने के लिए – Ctrl+O
- Google Chrome में नया टैब ओपन करने के लिए – Ctrl+T
- Google Chrome का नया विंडोज ओपन करने के लिए – Ctrl +N
- किसी भी ओपन पेज को रेफ्रेश करने के लिए – Ctrl+R+F5
- किसी भी पेज का प्रिंट लेने के लिए – Ctrl+P
- किसी भी पेज को कंप्यूटर में सेव करने के लिए – Ctrl+S
दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये, अगर आपको कोई और भी कीबोर्ड शॉर्टकट पता है, तो मुझे जरूर बताये। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया, तो आप इसे लाइक, शेयर करना न भूले। मेरे किसी भी नए पोस्ट का अपडेट आपके ईमेल एड्रेस पे पाने के लिए Subscribe करना न भूले।
Related posts:
- How to make Google as your default search engine in all the browsers
- Most useful Google Chrome Extensions that you probably have not used before
- How to make Google as the homepage on all the browsers
- Google Chrome 10 must use tips and tricks
View Comments (1)
best smartphone under 15000
https://dailyfactsnews.com/best-smartphone-under-15000/