X

YouTube channel कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाये – Puri Jankari Hindi me




आजकल लोगो को ऑनलाइन पैसे कमाने की चाहत बढ़ती जा रही है।ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बढ़ी खासियत ये है कि आप कही से भी काम कर सकते है।आपको पैसा कमाने के लिए बड़े शहरो में धक्के खाने की जरूरत नहीं है। इनमे से YouTube पे पैसे कमाने का जरिया बहोत ही पॉप्युलर है। अपना YouTube channel बनाने के लिए आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। तो फिर चलो दोस्तों मैं आपको आज बताता हु की आप Youtube channel कैसे बनाये, और इससे पैसे कैसे कमाए।

YouTube channel कैसे बनाये:

1 – अपना YouTube channel बनाने के लिए आपका Gmail अकाउंट होना जरूरी है।

2 – अगर आपके पास Gmail अकाउंट है तो आप लॉगिन करें या फिर अपना एक Gmail अकाउंट बना ले।

3 – अब आप Gmail से लॉगिन करें और फिर YouTube को ओपन कर ले।

4 – इसके बाद आप अपने ऊपर राइट कार्नर पे जहा पे प्रोफाइल फोटो पे क्लिक करें और My Channel पे क्लिक करें।


5 – अब यहाँ पे आपको अपना YouTube Channel के अकाउंट का नाम देना है।

जो आप अपने हिसाब से कुछ भी रख सकते है।

6 – अपने YouTube channel का नाम रखने के बाद Create Channel पे क्लिक करें। अब आपका चैनल बन गया है।


7 – आप यहाँ पे अपने YouTube channel के theme के हिसाब से चैनल आर्ट का इमेज बनाकर यहाँ पे अपलोड कर सकते है।

YouTube चैनल पे वीडियो अपलोड कैसे करें




1 -YouTube channel पे वीडियो अपलोड करने के लिए YouTube पे राइट में ऊपर दिए गए बेल के बगल में अपलोड के आइकॉन पे क्लिक करें।


2 – अब इस आइकॉन को वापिस क्लिक करके अपने वीडियो को चुने और अपलोड कर दे।


3 – वीडियो अपलोड होने बाद आपको इस वीडियो को एक नाम देना है।


4 – इसका discription यानि की ये वीडियो के बारे में आपको शार्ट में एक्सप्लेन भी करना है।

5 – इस वीडियो से मिलता जुलता tag भी आपको डालना जरूरी है, तभी आपका वीडियो YouTube के जल्दी ऊपर आएगा।

6 – अब आप इस वीडियो के लिए आपको Thumbnail चुनना है जोकि इस वीडियो की फीचर इमेज होगी।

7 – इस Thumbnail को आप दिए गए ऑप्शन में चुन सकते है। या फिर अलग से डिज़ाइन करके भी डाल सकते है।

8 – अब आप चाहे तो इस वीडियो को पब्लिश कर सकते है जिसके लिए ऊपर दिए Publish पे क्लिक करना है।

YouTube से पैसे कैसे कमाये :

दोस्तों जैसाकि आपको पता ही है की आज की तारीख में YouTube, बहुत ही पॉप्युलर तरीका बन चूका है ऑनलाइन पैसे कमाने का तो चलिए आपको बताता हु की आप भी YouTube से पैसे कैसे कमाये।

1- YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले दोस्तों आपको Google Adsense account बनाना होगा।

2- Google Adsense account बनाने के लिए आप इसी Gmail/Google ID का यूज कर सकते है।

3 – अब आपको Google Adsense account को आपके YouTube channel से connect करना होगा।

4 – इसके बाद जब भी कोई वीडियो अपलोड करते है, तो आपको उस वीडियो को monetize कर सकते है।

5 – अब आपक़े वीडियो में Google ad दिखेगा और क्लिक होने पर आपको उसका क्रेडिट मिलेगा।

तो दोस्तों ये रहा की आप लोग किस तरह से अपना Youtube channel कैसे बनाये और YouTube से पैसे कैसे कमाये। अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Related posts:


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (2)