विंडोज 10 अपडेट को ऑन या ऑफ कैसे करें ? Windows 10 update ko turn on and off kaise kare? विंडोज 10 अपडेट करना जरूरी है या नहीं।
दोस्तों जैसे हम अपने फोन को अपडेट करते है, या किसी एप्लीकेशन को अपडेट करते है, ताकि हमें नए फीचर्स मिले। उसी तरह से आप विंडोज 10 को अपडेट कर सकते है। जिससे आपको विंडोज 10 के नए फीचर्स मिल सकेंगे। इसके आलावा अगर आपको पहले से कोई प्रॉब्लम होती है, तो वो भी फिक्स हो जाता है।
किसी भी रिलीज़ विंडोज 10 अपडेट के बारे में जानकारी के लिए आप Microsoft forum वेबसाइट पे जा सकते है।
लेकिन दोस्तों अगर आप चाहे तो इस विंडोज अपडेट को ऑन या ऑफ कर सकते है।
Windows 10 अपडेट को ऑन या ऑफ कैसे करें:
Windows 10 अपडेट को ऑन या ऑफ करने के लिए सबसे पहले आप विंडोज Settings पे जाये।
अब यहाँ पे Updates & Security पे क्लिक करें।
इसके बाद आपको Advanced options पे क्लिक करना है।
यहाँ पे हमें कुछ विंडोज अपडेट के अलग अलग ऑप्शन दिखेंगे।
अगर आप चाहते की विंडोज अपडेट करते समय माइक्रोसॉफ्ट से रिलेटेड प्रोडक्ट का भी अपडेट हो जाये। तो आप पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अगर आप चाहते है की विंडोज अपडेट आटोमेटिक हो जाये चाहे आपका कंप्यूटर इंटरनेट केबल से भी कनेक्टेड हो, तो दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
और अगर आप चाहते है कि विंडोज अपडेट होने का नोटिफिकेशन आपको मिले तो आप तीसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
लेकिन दोस्तों अगर आप पूरी तरह से चाहते है कि विंडोज अपडेट न हो, तो Pause update के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। ऐसा करने से विंडोज अपडेट 35 दिन के लिए बंद हो जायेगा।
उसके बाद आप चाहे तो विंडोज अपडेट कर सकते है या फिर आपको फिर से यही प्रकिया करनी पड़ेगी।
Related posts:
- कंप्यूटर विंडोज 7, 8, 10 को एक्टिवेट कैसे करें
- Sleep mode क्या होता है, इसको कैसे यूज करें
- स्लो कंप्यूटर को फास्ट कैसे करें – 7 ट्रिक्स
- कंप्यूटर मे अपने बच्चो की इंटरनेट इस्तेमाल को कैसे मॉनिटर करे
- Windows 10 Keyboard shortcuts in Hindi
तो दोस्तों इस तरह से आप विंडोज 10 अपडेट को ऑन या ऑफ कर सकते है। या फिर विंडोज 10 अपडेट को बिलकुल स्टॉप कर सकते है।
आपको ये पोस्ट कैसा लगा, आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
View Comments (1)
thanks for sharing.