Windows 10 में Cortana क्या होता है? जहां एक ओर समय था कि Computer चलाना एक दो लोगों ही आता था अब दूसरी ओर ऐसा समय आ गया है कि अब बच्चे हों या जवान सभी को Computer की जानकारी है।
आज का समय भी कुछ ऐसा ही है कि सबको इसके बारे में पता होना ही चाहिए। Online के इस दौर में अगर आपको Computer के विषय में जानकारी नहीं है तो फिर आप समझ लीजिए कि आप इस जमाने में काफी पीछे रह गए हैं।
आज हम आप सभी से कंप्यूटर से जुड़े ही एक Term के बारे में बात करेंगे। आज हम आप सभी से बात करेंगे Cortana के बारे में।
शायद ही कोई हो यहां पर जिसको इसके बारे में जानकारी हो। इसीलिए आज ये Post हम खास आप सभी के लिए लेकर आए हैं। इसके बाद आप सभी को पता चल जाएगा कि Cortana क्या होता है।
क्या होता है Windows Cortana?
अगर आसान शब्दों में बात करें तो ये कुछ और नहीं बल्कि एक तरह का Computer assistant ही है।
Assistant का मतलब ये हुआ कि आप इसको जो भी Command देंगे, ये उसको पूरा कर देगा।
जिन लोगों को Hollywood movies में दिलचस्पी होगी, तो उन्होंने Hollywood की फ़िल्म ‘हर’ ज़रूर देखी होगी। इसमें जो फ़िल्म में लीड रोल में रहता था, उसको एक Voice से प्यार हो जाता है। ये Voice बिल्कुल Cortana की तरह ही काम करती है। हालांकि फिल्म में दिखाई गई Voice assistant कुछ ज्यादा ही बेहतरीन और Technology से युक्त थी। इस आधार पर आप Windows cortana को अपनी Virtual गर्लफ्रैंड भी कह सकते हैं।
इसकी मदद से आपके काम आसान हो जाते हैं। आप जो भी कुछ अपने Computer में Search करना चाहते हैं, बस अपनी इस Virtual गर्लफ्रैंड को बोलिए और फिर ये आपके सामने सब कुछ Search करके ले आएगी।
Cortana को कैसे इस्तेमाल करें?
इसको इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है। अगर आपके Desktop में Windows 10 है तो फिर तो कोई दिक्कत ही नहीं है।
Windows 10 के लिए आपको बस Cortana icon पर Click करना है और उसके बाद आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक बात और ध्यान में रखने योग्य है, वो ये है कि जब भी आप Desktop या Laptop में इसको इस्तेमाल करें तब आप Microphone ज़रूर इस्तेमाल करें। जिन लोगों के पास Windows 10 का Latest version नहीं है, उन लोगों के लिए इसको इस्तेमाल करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है, लेकिन जिनके Computer में Windows 10 का Latest version है, वो लोग बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसको इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले Task bar में जाकर Cortana icon पर Click करें। इसको Click करने के बाद आपको नीचे दिए गए Microphone icon पर Click करना ही। बस अब आप जो भी कुछ Cortana से पूछना चाहते हैं, वो पूछ सकते हैं।
Cortana को दिए जाने वाले कुछ बेहतरीन Commands:-
आप Cortana को निम्न तरह की Command दे सकते हैं-
- What does Cortana mean?
- Are you a male or a female?
- Are you real?
- Will you marry me?
- Who is your maker?
- Who is your father?
- Who is your sister?
- When were you born?
- When will you die?
- Are you beautiful?
- Are you happy?
- What is Your Name ?
- I love you Cortana.
- Please sing a song?
- Show me today weather?
- Find food places near me.
ये तो वो Commands जो बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं मगर इसके अलावा भी आप कई अलग तरह की Command इसको दे सकते हैं।
सम्बंधित लेख :