X

वेबिनार क्या होता हैं, वेबिनार के लिए टॉप 5 सॉफ्टवेयर

इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में आज हर कुछ ऑनलाइन के जरिये ही हो रहा हैं अब वो चाहे पढ़ाई करना हो या सेमिनार। आज का हमारा Topic है वेबिनार क्या होता हैं, वेबिनार के लिए टॉप 5 सॉफ्टवेयर

पहले किसी भी सेमिनार को करने के लिए लोगों को इकठ्ठा करना पढ़ता था सेमिनार हॉल बुक करने होते थे और उसके बाद जाकर सेमिनार करना मुमकिन हो पाता था।

आज यहाँ हम वेबिनार की बात करंगे और जानेंगे की कैसे सेमिनार और वेबिनार एक दूसरे से अलग हैं और यह आजकल क्यों इतना महत्वपूर्ण बन गया हैं।

वेबिनार क्या होता है ?

जब हम बात वेबिनार की करते हैं तो यह समझने के लिए आप सेमिनार शब्द को याद कर सकते हैं ऐसा इसलिए क्योकि यह आपस में कही न कही एक तरह के हैं, वेबिनार इसे इसलिए कहा जाता हैं क्योकि यह सेमिनार ऑनलाइन के जरिये होता हैं जिसमें आप किसी भी वेबिनार सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन कर सकते हैं |

वेबिनार की विशेषताएं :

अगर विशेषताओं की बात करे तो वेबिनार की अनेक विशेषताएं हैं जैसे –

  • एक खास विशेषता के तौर पर यह हैं की आप वबीनार का इस्तेमाल स्लइडशो प्रेजेंटेशन देने के लिए कर सकते हैं जिसमें कोई एक व्यक्ति प्रेजेंटेशन देगा और जितने भी लोग ऑनलाइन के जरिये उस सेमिनार में उपस्थित होंगे वे सभी प्रेजेंटेशन को देख सकेंगे।
  • वेबिनार की बात करे तो मीटिंग के दौरान आप उसकी रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे जोकि आपके बाद में देखने के काम में आएगी।
  • अक्सर हम देखते हैं की जो लोग भी प्रेजेंटेशन दे रहे होते हैं वे लोग लाइव सेमिनार में प्रेजेंटेशन के दौरान बोर्ड में मार्क करके प्रेजेंटेशन दे रहे होते हैं लेकिन ऐसा ऑनलाइन वेबिनार में भी मुमकिन हैं ऐसा आप इसमें भी कर सकते हैं।
  • Text Chat की सुविधा भी वबीनार के दौरान मिलती हैं जिससे लाइव मीटिंग के दौरान आप अपने किसी भी सवाल को पूछ सकते हैं, इसमें सबसे बड़ी खास बात यह हैं की यह chat पब्लिक तथा प्राइवेट दोनों ही हो सकती हैं।
  • मीटिंग के दौरान ही अगर प्रेजेंटेशन देने वाला कुछ शेयर करना चाहे तो वह कर सकता हैं जिससे उसकी शेयर की जाने वाली किसी भी चीज़ को आप स्क्रीन पर आसानी से देख सकेंगे। यहाँ पर Screen sharing/desktop sharing/application sharing का उपयोग हो सकता हैं।
  • Polls and surveys द्वारा presenter अपने audience चाहे तो कोई भी Multiple choice सवाल पूछ सकता हैं।
  • Headphone तथा Speakers के द्वारा वेबिनार में Real time communication हो पाता हैं।
  • इसमें आप जितने भी लोग चाहे उनके के साथ मीटिंग कर सकते हैं जबकि ऐसा रियल सेमिनार में नहीं हो पाता हैं।

वेबिनार के लिए टॉप 5 सॉफ्टवेयर:

  1. Adobe Connect
  2. Go To Webinar
  3. ON24
  4. ZOHO Meeting
  5. ZOOM Video

इसे देखें –  Top 5 best free antivirus for Windows PC

Adove Connect:

Adove Connect एक Webinar Software हैं जिससे आप web conferencing कर सकते हैं Presentation दे सकते हैं। सारे मीटिंग्स ‘Pods’ के जरिये की जाती हैं जिसमें प्रत्येक ‘Pod’ अपना एक भूमिका निभाती हैं जैसे “Chat”, “Notes” तथा “Whiteboard” आदि। इन सभी फीचर्स के कारण ही लोग में वेबिनार करना पसंद करते हैं।

Adove Connect की खास बात यह हैं की “Pod” के जरिये आप files transfer कर सकते हैं जिससे आपके को मीटिंग के पहले ही फाइल्स मिल जाती हैं |

अगर हम बात करे की Adobe Connect का उपयोग क्यों करना चाहिए तो यह एक ऐसा software हैं जिसका उपयोग करना बेहद ही आसान हैं और आप इसमें के “Video Call” के जरिये “high-quality meetings” कर सकते हैं।

Go To Webinar:

Go to Webinar’s वेबिनार के लिए एक बहुत ही बढ़िया software हैं जिसमें अनेक फीचर्स हैं जैसे Videos, polls, sharing जिससे आप अपने audience को एक अच्छा presentation अपने वेबिनार के जरिये दे सकते हैं |Go to Webinar में एक खास फीचर्स यह हैं की इसमें automate “invitation” हैं जिसके जरिये आपके मीटिंग्स की सारी details पहले ही मीटिंग attend करने वालो को मिल जाएगी |

अगर हम बात करे की Go to Webinar का उपयोग क्यों करना चाहिए तो यह एक Phenomenal software हैं जोकि high-quality standards के video conferencing करवाता हैं |इस सॉफ्टवेयर को कोई भी organization बहुत ही आसानी से खरीद सकता हैं |

ON 24 :

ON 24 इस वेबिनार के जरिये मीटिंग में प्रेजेंटेशन देने वाला तथा प्रेजेंटेशन सुनने वाला दोनों के बीच Interaction काफी आसानी से हो पाता हैं। इसमें कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स मौजूद हैं जैसे Storyboards, role-based access अथवा personalized screen views आदि।

ON 24 में वेबिनार करते वक़्त polling, surveys, adding media तथा group chat बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

ON 24 का उपयोग करने का एक महत्वपूर्ण कारण यह हैं की लोगों का कहना हैं आजतक उन्होंने जितना भी वेबिनार उपयोग किया हैं उनमें से उन्हें सबसे अच्छा ON 24 ही लगा क्योकि उनका कहना हैं की सब वेबिनार का उपयोग video-conferencing के लिए ही होता हैं लेकिन यह सॉफ्टवेयर कुछ ज्यादा ही flexible हैं।

इसे देखें – Teamviewer क्या है,Teamviewer का यूज़ कैसे करें?

Zoho Meeting:

Zoho Meeting अपने कुछ खास फीचर्स के लिए प्रसिद्ध हैं जैसे Screen Sharing, hand raising, polls आदि। किसी भी सॉफ्टवेयर को उपयोग करने के लिए उसे डाउनलोड करना जरुरी होता हैं लेकिन ZOHO Meeting में ऐसा नहीं हैं, आप इसे बिना डाउनलोड किये अपने Web Browser इसे चला सकते हैं।

इस सॉफ्टवेयर के जरिये होस्ट अपने वेबिनार को आसानी से Promote कर सकते हैं।

होस्ट इसमें चाहे तो Multiple organizers को add कर सकते हैं। इसे उपयोग करने का एक कारण यह भी हो सकता हैं की इसे आप different devices में add कर सकते हैं।

Zoom Video Webinar:

ज़ूम वीडियो वबीनार हम लोग के बीच काफी famous हैं।

Zoom में काफी सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे event assistance, host control, access reporting, analytics after webinars आदि।

ज़ूम वेबिनार में आप मीटिंग्स को PayPal integration  के जरिये monetize कर सकते हैं। आप चाहे तो इसे डेस्कटॉप तथा मोबाइल एप्लीकेशन दोनों में उपयोग कर सकते हैं।

इसे देखें – Windows 7 को Windows 10 में upgrade कैसे करें 

Zoom Video Webinar का उपयोग करना काफी आसान हैं इसलिए आपने देखा होगा लोग ज्यादा करके ज़ूम वेबिनार का ही प्रयोग करते हैं।

इस सॉफ्टवेयर का उपयोग आप फ्री में भी कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर “upgraded version” का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के द्वारा हमने बहुत ही अच्छे से जान लिया हैं की वेबिनार होता क्या हैं और हमे क्यों वेबिनार का इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही साथ अपने वेबिनार के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर उपयोग करना चाहिए इसका चुनाव भी आप इस आर्टिकल को पढ़ कर कर सकते हैं।

मिलते जुलते लेख :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.