X

ऑनलाइन निकाले गए ट्रैन टिकट को कैसे प्रिंट करें

दोस्तों अगर आपके पास टिकट का मैसेज आपके मोबाइल में है, तो आपको आपके टिकट का हार्डकॉपी आपके पास होना जरूरी नहीं है। अगर आपके IRCTC Account में रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज हो गया है और टिकट निकालते समय आपने अपना करंट मोबाइल नंबर नहीं दर्ज किया तो फिर ये टिकट का मैसेज आपको नहीं आएगा। दोस्तों किसी वजह से आपके पास टिकट का मैसेज नहीं आया और अब आपको को टिकट की प्रिंटआउट हार्डकॉपी की जरूरत है। आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की ऑनलाइन निकाले गए ट्रैन टिकट को कैसे प्रिंट करें।

ट्रैन टिकट को कैसे प्रिंट करें

ट्रैन टिकट को प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने IRCTC Account में लॉगिन करना होगा।

अब MY ACCOUNT पे क्लिक करके My Transaction को सेलेक्ट करके Book Ticket History पे क्लिक करें।

यहाँ पे आपको सभी बुक किये गए टिकट दिख जायेगा, आपको जिस भी टिकट का प्रिंट चाहिए उसपे क्लिक करें।

टिकट पे क्लिक करने के बाद आपको Print E -Ticket का ऑप्शन दिखेगा इसपे क्लिक करके आप चाहे हिंदी या इंग्लिश पे प्रिंटआउट ले सकते है।

इसके आलावा यहाँ पे आपको बहुत से और भी ऑप्शन मिलते है जैसेकि :

  • Opt Vikalp Train – अगर आपका टिकट Waiting List में है तो किसी और ट्रैन में कन्फर्म टिकट पाने के लिए इस ऑप्शन का यूज कर सकते है।
  • Change Boarding Station – अगर आप किसी और स्टेशन पे ट्रैन पकड़ने वाले है न की वहा से जहा से आपका टिकट बुक है तो इस ऑप्शन का यूज करें।
  • Cancel Ticket – टिकट को कैंसिल करके रिफंड पाने के लिए इस ऑप्शन को चुनें।
  • Get PNR Status – अगर आपका टिकट Waiting List या RAC में है, तो अपने टिकट का PNR जानने के लिए इसपे क्लिक करें।
  • Get SMS – अपने टिकट का मैसेज दोबारा अपने मोबाइल नंबर पे पाने के लिए इस ऑप्शन को चुनें।

दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करें।

Related posts:

जानिए VIKALP Scheme क्या है और इसकी क्या शर्ते है

Railway Counter से निकाले गए ट्रैन टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कैसे करें

IRCTC टिकट का रिफंड पाने के TDR कैसे फाइल करें

ट्रैन का Current running status कैसे ट्रैक करें

IRCTC अकाउंट पे आप अपनी मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट को कैसे बढ़ाये

मोबाइल से 2 मिनट में अपना ट्रैन टिकट कैंसिल कैसे करें


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (5)