X

Aadhaar Virtual ID ( आधार कार्ड वर्चुअल आईडी) क्या है, अपना Aadhaar Virtual ID कैसे Generate करें




दोस्तों आपने जरूर आधार कार्ड के मिसयूज के बारे में सुना होगा। इसीलिए आप अपना आधार कार्ड का नंबर देते समय जरूर घबराते होंगे। लेकिन दोस्तों आपको बिलकुल घबराने की जरूरत नहीं है। आप आधार कार्ड की जगह किसी को अपना Aadhaar Virtual ID आधार वर्चुअल आईडी जोकि 16 डिजिट का होगा, दे सकते है।

Aadhaar Virtual ID क्या है ?

दोस्तों Aadhaar Card Virtual ID,16 डिजिट का एक रैंडम नंबर होता है जोकि आपके आधार की जगह आधार कार्ड के लिए काम करता है। इस Virtual ID को विशेष रूप से आधार कार्ड की सिक्योरिटी के उद्देश्य से प्रयोग में लाया गया है। अगर आपको कही पे आधार कार्ड देने के जरूरत है जैसेकि बैंक में , मोबाइल नंबर लेते समय या फिर कही और तो फिर दोस्तों वर्चुअल आईडी को सबमिट करने के बाद आपको अपना आधार नंबर या आधार कार्ड देने के जरूरत नहीं है। क्योकि इस Virtual ID से सभी E -KYC हो जाएगी।

अपना Aadhaar Virtual ID कैसे Generate करें:




दोस्तों Virtual ID पाने के सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाये।

अब यहाँ पे Virtual ID Generator पे क्लिक करें।

यहाँ पे अपना 12 डिजिट का आधार नंबर और दिया गया सिक्योरिटी कोड दर्ज करके Send OTP पे क्लिक करें ।




अब मोबाइल नंबर पे रिसीव हुए OTP को दर्ज करके Generate VID पे क्लिक करें।

अब आपको आपका Aadhaar Virtual ID आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और रजिस्टर ईमेल एड्रेस पे भेज दिया जायेगा।

दोस्तों इस की खास बात ये है की आप इसे कभी भी कैंसिल करके नया Virtual ID Generate कर सकते है, जिससे आपके आधार कार्ड की इनफार्मेशन सुरक्षित रहेगी।

दोस्तों ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। इसके आलावा अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Related posts:


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.