X

टॉप 5 पैसे कमाने वाले एप्प

आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा टॉप 5 पैसे कमाने वाले एप्प के बारे में जानेंगे।

आजकल हर कोई पैसा बहुत ही आसान तरीके से कामना चाहता हैं और ऐसे में इन apps के द्वारा आप भी बहुत ही आसान तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

इस प्रकार के apps खास करके हाउस वाइफ स्टूडेंट्स या फिर किसी के लिए भी पैसे कमाने का एक आसान जरिया हैं।

आइये जानते हैं की ऐसे कौन से वो apps हैं जिनसे आप भी पैसे कमा सकते हैं।

1. Meesho App

यह एक Reselling App हैं जोकि आपको एक बिज़नेस पर्सन बनाएगा।

इस app के द्वारा आप घर बैठे ही जीरो इन्वेस्टमेंट (Zero Investment) से ही अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।

यह App इंडिया का पहला Reselling App हैं जिसमें 1 crore से भी ज्यादा resellers मौजूद हैं और महीने का कम से कम 30 से 40 हजार कमाते हैं जोकि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से आ जाते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की फेसबुक ने मीशो में इन्वेस्टमेंट किया हैं जिसकी मदद से लोग स्वतंत्र रूप से व्यवसायी बन कर अपने बिज़नेस को बढ़ा कर आगे ले जा सके।

मीशो में 90 lakh से ज्यादा प्रोडक्ट बेचे गए हैं और 80 crore से भी ज्यादा इनकम आता हैं। Meesho से आप बहुत ही आसान तरीके से अपने प्रोडक्ट को resale कर सकते हैं, जैसे इसके steps हैं – Browse————-Share and sell——————Earn.

Download Steps –

  • इस App को आप Google Play Store से बहुत ही आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। अपने मोबाइल नंबर के साथ आप इसे लॉगिन कर अपना अकाउंट खोल कर मीशो का उपयोग कर सकते हैं।

2. Earnkaro App

दोस्तों आप Affiliate Market के बारे में तो जानते ही होंगे, तो कई बार हमें वह अवसर मिल नहीं पाता ऐसे में आपके काम को Earnkaro App आसान कर आपको पैसे कमाने का मौका देता हैं।

App द्वारा आप खुद के प्रॉफिट लिंक बना कर E-Commerce Website जैसे Amezon, Flipkart और Myntra से प्रॉफिट लिंक द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

इस App के द्वारा आप referral link से भी बोनस (Bonus) के रूप में भी पैसे कमा सकते हैं और उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से पा सकते हैं। 15 से 20 हजार की कमाई इस App के माध्यम से आप हर महीने कर सकते हैं।

Download Steps –

  • इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store में जाना होगा।
    Full Name, Mobile Number, Password तथा Email ID देना होगा।
    Verify के लिए आपको OTP मिलेगा जो आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर ही आएगा।
    अब आपका अकाउंट तैयार हैं और आप अपने अकाउंट से पैसे कमा सकेंगे।

3. Frapp –

Frapp बहुत ही अच्छा App हैं साथ ही साथ इसके द्वारा आपको Internship तथा कई नए Missions को करके पैसे कमाने का मौका मिलता हैं।

इस App के द्वारा mission पूरा होने पर Frapp Wallet में आपके कमाए हुए पैसे जुड़ जाते हैं जोकि बाद में जाकर आप अपने Amezon pay या Paytm balance में अपने पैसे को रख सकते हैं।

यह खास करके स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही अच्छा हैं क्योकि इस App के द्वारा स्टूडेंट्स को कुछ जगह जैसे McDonalds, Smokin Jeo Pizza, Café Coffee Day तथा Smasssh में डिस्काउंट ऑफर में दिए जाते हैं।

कॉलेज ID अपलोड करके स्टूडेंट्स इस ऑफर को ले सकते हैं। Frapp स्टूडेंट्स के लिए Marketing, Web Developer, App Developer, Graphics Designer तथा Event Management field में काम करने का मौका देता हैं जिसके बदले आपको Stipends भी दिए जाते हैं।

Download Steps –

  • Frapp App का उपयोग करने के लिए आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सके हैं। Mobile No. देकर OTP द्वारा आप verify कर सकते हैं।
  • Name, E-mail, City आदि details देकर अब आप इस का उपयोग कर सकते हैं।

4. RoZDhan –

इस App के दौरा आप रोज कुछ न कुछ काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें Task मिलते हैं जैसे Reading Articles, Game play, Invite Friends आदि।

इस App को डाउनलोड करने से आपको आपके टास्क के लिए Notifications दिए जायेंगे।

आर्टिकल्स को पढ़कर या फिर उसमें क्लिक कर आप पैसे कमा सकते हैं साथ ही साथ अगर आप गेम खेलने काफी रूचि रखते हैं तो इसमें तरह-तरह के गेम जैसे Cricket, Card Games, Pin Balls, car racing games, football Zomble Games खेल कर भी पैसे कमाया जा सकता हैं।

जितना वक़्त आप इस app को देंगे उतना ही पैसे आप रोज कमा सकते हैं जो आपके paytm Wallet में होता हैं।

Download steps –

  • Rozdhan App को डाउनलोड करने के लिए आपको Google play store में जाना पड़ेगा।
    सिर्फ Mobile No.देकर OTP द्वारा verify करके आप Rozdhan में अकाउंट खोल सकते हैं और इसे उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

5. Glowroad App

यह App ऑनलाइन बिज़नेस को काफी बढ़ावा देता हैं आप अपने घर बैठे ही अपने प्रोडक्ट को सेल (sale) कर सकते हैं।

Glowroad खास करके Women तथा students को बढ़ावा देता हैं। आप इसमें cloths, Furniture, jewelry आदि सेल कर सकते हैं।

यह वर्ल्ड का पहला Networking App हैं जहाँ Vendors तथा Suppliers एक ही जगह मिलते हैं।

इस App के द्वारा आपको suppliers से high-quality के प्रोडक्ट्स काफी कम पैसे में मिल जायेंगे।

अगर आप पैसे कामना चाहते हैं तो बिना किसी investment के आप Glowroad में खुद की शॉप खोलकर अपने प्रॉफिट को रखते हुए प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं।

Whatsaap तथा Facebook द्वारा आप अपने सेल को promote भी कर सकते हैं हजार महीने में कमा सकते हैं।

Download steps –

  • इससे भी आप Google Play store द्वारा ही डाउनलोड करे जोकि बहुत ही सरल हैं। Mobile verify द्वारा आप इसमें अपना अकाउंट खोल सकते हैं।
  • Name, E-Mail आदि details देकर इस अकाउंट को आप एक्टिव करके reselling शुरू कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.