X

SWOT Analysis क्या हैं?

SWOT Analysis एक technique हैं जिसकी सहायता से हम किसी भी व्यक्ति तथा किसी भी संगठन की खूबियों, कमजोरियों, अवसरों तथा चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, SWOT Analysis क्या हैं?

SWOT Full Form (In Hindi)

अगर आप किसी प्रोडक्ट या बिज़नेस का एनालिसिस करके बताना या जानना चाहते है की ये बिज़नेस या प्रोडक्ट मार्किट में कितना चल पायेगा या इसका क्या गुण है, क्या कमीं है, क्या चुनौती होगा, आप SWOT एनालिसिस करके जान सकते है।

इसके लिए आपके पास मार्केटिंग का जानकारी होना चाहिए तभी आप एनालिसिस कर पाएंगे। फ़िलहाल हम SWOT full form in hindi में समझते है, फिर हम इसको विस्तार से समझेंगे।

SWOT का फुल फॉर्म ( गुण, कमियां, अवसर, चुनौतियां) होता है।

  • Strength – गुण
  • Weakness – कमियां
  • Opportunity – अवसर
  • Threats – चुनौतियां

SWOT Analysis क्या हैं?

Image Courtesy: Google

कुछ और जानकारी SWOT Analysis के बारे में

  • SWOT Analysis Framework बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, इसका उपयोग मार्केटिंग तथा अन्य बिज़नेस के लिए भी किया जाता हैं
  • इसका उपयोग Marketer, Entrepreneur तथा Business Person कर सकता हैं
  • इस Technique की खोज 1960’s तथा 1970’s में Albert Humphery द्वारा की गयी थी
  • इस Technique का इस्तेमाल data तथा information को उपयोग करके परिस्थिति को जानने के लिए होता हैं

Strength (गुण) –

  • किसी भी organization अथवा व्यक्ति के सकरात्मक पहलु को जानने में SWOT Analysis मदद करता हैं
  • Strength Analysis से आप अपने organization के भीतरी अच्छी बातों को जानकर अपने प्रतियोगियों से आगे जा सकते हैं
  • इस विश्लेषण के आधार पर अपने या फिर अपने organization के लिए महत्वपूर्ण Decision ले सकते हैं

Weakness (कमियां) –

  • Weakness के दवारा आप अपने अंदर या फिर अपने organization के लिए Improvement का काम कर सकते हैं
  • SWOT के द्वारा अपने weakness को जानकर आप अपने organization के लिए Real तथा Honest फैसला ले सकते हो

Opportunities (अवसर) –

  • SWOT इस विश्लेषण से पता चलेगा की आपके लिए कौनकौन सी opportunities महतवपूर्ण हैं और आपको उसमें जाने की जरुरत हैं
  • इस विश्लेषण से आप अपने तथा अपने organization के लिए भविष्य का decision ले सकते हैं

Threats (चुनौतियां) –

  • इस विश्लेषण द्वारा आने वाले चुनौतियों के बारे में जानकर आप खुद को अथवा अपने organization को और भी मजबूत बना सकते हैं
  • इसके द्वारा आप अपने प्रतियोगियों को ध्यान में रखते हुए खुद पर बदलाव ला सकते हैं

तो इस आर्टिकल में हमने विस्तार रूप से SWOT Full Form In Hindi और Analysis के बारे में जाना और यह भी जाना की इसे हमे किए अपने या अपने के लिए इस्तेमाल करना हैं

Related Post:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.