X
    Categories: IRCTC

रेलवे काउंटर टिकट पर Vikalp (विकल्प) ऑप्शन कैसे अप्लाई करें




रेलवे काउंटर टिकट पर Vikalp (विकल्प) ऑप्शन कैसे अप्लाई करें

दोस्तों मैंने अपने पिछले पोस्ट में आपको बताया था की विकल्प स्कीम क्या है। ऑनलाइन ट्रैन टिकट निकालते समय आप कैसे विकल्प का लाभ ले सकते है । दोस्तों मैं आपको बता दू की ये विकल्प स्कीम सिर्फ ऑनलाइन टिकट पे ही नहीं बल्कि टिकट काउंटर से निकाले हुए टिकट पे भी ये लाभ उठा सकते है। मान लीजिये आपका कोई फॅमिली सदस्य या कोई दोस्त काउंटर टिकट निकाला है, जोकि एक वेटिंग लिस्ट में है और कन्फर्म होने का चांस काम है तो फिर विकल्प के लिए अप्लाई कर सकते है।

नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे और टिकट काउंटर से निकाले गए टिकट पे विल्कप स्कीम के लिए अप्लाई करें।

रेलवे काउंटर टिकट पर Vikalp (विकल्प) के लिए कैसे अप्लाई करें:




दोस्तों टिकट काउंटर से निकाले गए टिकट पे विकल्प पाने के लिए सबसे पहले आप IRCTC App पे जाये।

अब आप टॉप राइट कार्नर में दिए गए नेविगेशन बार पे क्लिक करें।

यह पे दिए गए ऑप्शन में से More में क्लिक करें।

इसके बाद अब आपको Vikalp For System Ticket पे क्लिक करना है।

 

अब यहाँ पे आप टिकट काउंटर से निकाले गए टिकट की PNR, Train No और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पे क्लिक करें।



दोस्तों इस तरह से आप रेलवे काउंटर टिकट पे विकल्प ऑप्शन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इससे आपको किसी और ट्रैन में टिकट मिलने का उम्मीद बना रहता है जोकि आपको आपके डेस्टिनेशन का पंहुचा देगी।

ये पोस्ट रेलवे काउंटर टिकट पर Vikalp (विकल्प) ऑप्शन कैसे अप्लाई करें, आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये।

अगर आपको अपना ऑनलाइन टिकट बुक करने में या कैंसिल करने में कोई भी प्रॉब्लम आ रहा है, तो नीचे दिए गए रिलेटेड पोस्ट को जरूर पढ़े।

दोस्तों आप पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही इंटरस्टिंग पोस्ट का अपडेट पाने के लिए Subscribe जरूर कर लें।




Related posts:


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)