X
    Categories: Paytm

Paytm क्या है, इसे कैसे और क्यों यूज करें?

दोस्तों आज की तारीख में लगभग सभी के स्मार्टफोन में Paytm App जरूर होगा। आज हम जानेंगे Paytm क्या है, इसे कैसे और क्यों यूज करें?

ज्यादातर लोग अपना मोबाइल और DTH रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर, शॉपिंग और यहाँ तक की मेट्रो कार्ड का भी रिचार्ज Paytm, App से करते हैं।

क्या आप जानते है की आखिर Paytm क्या है और इसे कैसे यूज करते है ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं इसी के बारे में बात करने वाला हु, तो आप मेरे इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े।

जानिए Paytm क्या है?

Paytm का फुल फॉर्म है Pay Through Mobile लिसका मतलब है, की अपने मोबाइल से पेमेंट करे।

Paytm को 2010 में स्थापित किया था, और इसके ओनर का name विजय शेखर शर्मा है।

July, 2018 में मिली जानकारी के अनुसार, पुरे देश में इस कंपनी में करीब 350 मिलियन यानि की 3.5 crore रजिस्टर यूजर, और 8 मिलियन यानि की 80 लाख मर्चेंट यूजर हैं।

PayTM ने हाल ही में PayTM Pos Device, PayTM Credit Card, PayTM बैंक अकाउंट आदि जैसी नई सेवाओं के लिए लॉन्च किया है।

इसने फाइनेंस सर्विसेज भी लॉन्च की है, PayTM भारत की सबसे पॉपुलर पेमेंट ट्रांसफर सर्विस App है, और ये ग्राहक और व्यापारी दोनों के लिए काम करता है।

Paytm क्यों यूज करें?

Paytm ने हम सभी की लाइफ काफी आसान कर दी है। अगर मैं पहले की बात करू तो लोगो को बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर इत्यादि करने के लिए कितना टाइम और पैसे का नुकशान करना पड़ता था।

Paytm फैसिलिटी देने के साथ साथ काफी सुरक्षित भी है, जिससे आपको अपना कोई भी बैंकिंग या फिर पर्सनल इनफार्मेशन ऑनलाइन यूज करते समय बिल्कुल डरने की जरूरत नहीं है।


Related posts:


Paytm के जरिये आप किसी भी ऑनलाइन पैसे का लेन-देन सिर्फ मोबाइल नंबर देके कर सकते है, आपको अपनी बैंक अकाउंट नंबर नहीं देना होगा।

दोस्तों सब मिलाकर ये आज की तारीख में Paytm एक जरूरी App बन चूका है, जिसे हर किसी को यूज करना चाहिए।

Paytm कैसे यूज करें?

Paytm को यूज करने के लिए सबसे पहले Paytm को इनस्टॉल कर लें और इसपे अपना अकाउंट बनाये।

Paytm पर अकाउंट कैसे बनाये?


आपको Paytm पर अकाउंट बनाने लिए Paytm App download करना होगा।

Download के लिए मोबाइल के अनुशार लिंक पर क्लिक करें –

अगर आपका पहले से ही अकाउंट है तो Paytm Web account में लॉगिन कर सकते हैं –

  1. पेटीएम ऐप खोलें
  2. नीचे उपलब्ध स्कैन विकल्प पर टैप करें
  3. लॉगिन करने के लिए क्यूआर कोड पर पेटीएम स्कैन करें

Paytm में पैसे कैसे डाले?

  • Paytm में पैसे डालने के लिए आपको Add money पर क्लिक/टैप करे।
  • उसके बाद आपको अमांउट भरना होगा।
  • अब अपना पेमेंट मेथड चुने- क्रेडिट या डेबिट कार्ड, वीसा, मास्टर या फिर रुपए कार्ड, नेटबैंकिंग और फिर अपना अमाउंट ऐड कर ले।
  • इस अमाउंट को आप किसी भी Paytm ट्रांज़ैक्शन के लिए यूज़ कर सकते है।

Paytm से बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करे:

  • पैसे को Paytm से अपने या किसी और के बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • आप अपने Paytm पासबुक में जाये और वहा से Send/transfer money to bank को चुने।
  • अब जिसको भी पैसा भेजना है उसका अकाउंट डिटेल्स भरे और अमाउंट भरके सेंड कर दे।

ध्यान दे: Paytm App पे लॉक लगा कर रखें, ताकि आपका मोबाइल किसी इंसान के हाथ लगे, तो वो Paytm Wallet में पड़े पैसे अपने मोबाइल नंबर से ट्रांसफर न कर पाए।

यह वीडियो जरूर देखे :

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की अब आपको पता हो गया होगा की Paytm क्या है, और इसे कैसे यूज करते है।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया आप इससे जरूर शेयर और कमेंट करे। इसके अलावा अगर आपका कोई भी सलाह और सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

सम्बंधित लेख :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (2)