जैसाकि हम सभी ये बात जानते है की हमारा देश भारत जनसँख्या में पुरे दुनिया में दूसरे स्थान पे है। और ज्यादातर लोग युवक है। जिसकी वजह से यहाँ पे जॉब यानि की एक अच्छी नौकरी पाने के लिए बहोत संघर्ष करना पड़ता है। दोस्तों ऐसे में ऑनलाइन जॉब सर्च वेबसाइट का बहोत बड़ा योगदान होता है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप घर बैठे ही ऑनलाइन जॉब कैसे अप्लाई करें।
दोस्तों जिस तरीके से आप सभी लोग जॉब सर्च करते है, ऐसे ही कंपनी जॉब देने के लिए लोगो को सर्च करती है। और अपनी वैकंसी ऑनलाइन जॉब सर्च वेबसाइट पे पोस्ट करती है।अगर किसी भी कंपनी की वेकैंसी आपके बायोडाटा प्रोफाइल से मैच करती है, तो आपको वो ऑफर जरूर भेजा जायेगा। जिससे आपको आपके एजुकेशन और एक्सपीरियंस के हिसाब से जॉब का ऑफर घर बैठे मिलता है।
नीचे दिए गए वेबसाइट पे आप अपना एजुकेशन बैकग्राउंड और एक्सपीरियंस के आधार पर जॉब सर्च कर सकते है।
टॉप ऑनलाइन जॉब वेबसाइट:
- www.naukri.com
- https://www.linkedin.com/jobs/
- www.indeed.co.in
- www.timesjob.com
- www.monsterindia.com
ऑनलाइन जॉब कैसे अप्लाई करे:
दोस्तों आप अगर इन टॉप 5 वेबसाइट पे अपने जॉब प्रोफाइल और बायोडाटा अपलोड कर देते है। तो आपको बहोत सी जॉब ऑफर्स आएंगे। इस बात का विशेष ध्यान दे की अगर कोई भी कंपनी या जॉब प्लेसमेंट एजेंसी आपको जॉब दिलाने के नाम पर पैसे मांगती है, तो आप ऐसे लोगो से दूर रहिये। ये लोग आपको कोई भी जॉब नहीं दिलाएंगे बस आपको इधर उधर भेजकर परेशान करेंगे।
दोस्तों अगर कोई जॉब किसी थर्ड पार्टी एजेंसी ने पोस्ट किया है, तो इंटरव्यू देने जाने से पहले कन्फर्म कर ले की कही कुछ चार्ज तो नहीं देना होगा। अगर वो कुछ पैसो की डिमांड करते है, तो उन्हें मना कर दे। बहुत सी एजेंसी कंपनी द्वारा हायर की जाती है, तो आपसे कोई भी पैसा नहीं चार्ज नहीं करती आप बेसक ऐसी जगह जाकर इंटरव्यू दे सकते है।
दोस्तों अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे जरूर लाइक, शेयर और कमेंट करें। अगर आपके पास मेरे लिए कोई भी सवाल है तो उसे भी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।
Read also:
View Comments (22)
Mai bcom1 Mai hoon
Mera job
Mujhe home job krni h
20 Legit ways to earn money from the internet
Nujhe home job karni h
Mujhe home job karni hai
10 pass
Anuradha Seth
12january 2019
10 pass
Mai Naukri chahiye
Ra
10 12 ITI ba pass
Noukry chahiye
Online job