X
    Categories: Google

Google Drive क्या है और इसे कैसे यूज करें?

हेलो दोस्तों, टेक्नोलॉजी के दुनिया में बहुत सी चीजे है जिसे हम नहीं जानते है लेकिन कुछ चीजे बहुत छोटी है जिसे हम रोज देखते है पढ़ते है लेकिन उसके बारे में बहुत कम जानकारी है, but hum जानना चाहते है, जैसे की बहुत लोग एक से ज्यादे Gmail Account कैसे चलाये नहीं जानते तो कुछ Youtube से पैसे कैसे कमाए नहीं जानते लेकिन हम जानेंगे Google Drive क्या है और इसे कैसे यूज करें?

इस टेक्नोलॉजी में अगर आप एक्सपर्ट है तो आप बहुत पैसे कमा सकते है – फिलहाल कुछ सीखते है| आज आपको Google Drive kya hai aur kaise use karte hai के बारे में बताऊंगा जिसे आप रोज देखते है – but पूरी जानकारी नहीं है तो पढ़िए|

Google Drive क्या है?

दोस्तों Google Drive एक Cloud Storage (क्लाउड स्टोरेज) है। Google Drive के अंदर Google Docs Google Sheets, Google Slides, Google Photos, Gmail, Google Calendar, और Google Keep की सर्विसेज भी उपलब्ध है।

दोस्तों Google Drive में आपको 15 GB का फ्री cloud storage मिलता है। और अगर आपको और ज्यादा स्पेस चाहिए तो फिर आपको Google से खरीदना पड़ेगा।

Google Drive में आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट का ऑनलाइन बैकअप सकते है। इस डॉक्यूमेंट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कही और कभी भी एक्सेस कर सकते है। आप चाहे तो इसमें पड़े किसी डॉक्यूमेंट को किसी और के साथ भी शेयर कर सकते है।

Google Drive कैसे यूज करें?

  • दोस्तों Google Drive की सर्विसेज का एक्सेस पाने के लिए आपके पास Google यानि Gmail अकाउंट का होना जरूरी है।
  • अगर आपके पास कोई भी Gmail अकाउंट नहीं है, तो अभी यहाँ पे क्लिक करके एक Gmail अकाउंट बना लें।
  • सबसे पहले आप Gmail अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अब आपको Google App के आइकॉन पे क्लिक करें।
  • और यहाँ से Drive पे क्लिक करें।

 

  • अब आप यहाँ पे NEW पे क्लिक करें।

  • जैसाकि आप यहाँ देख सकते है की किसी फाइल या फोल्डर को अपलोड किया जा सकता है। और नया फोल्डर भी बनाया जा सकता है।

नीचे ऑप्शन में से More पे क्लिक करके आप Google के और भी कई सर्विसेज और अप्प का एक्सेस यही से कर सकते है।

इसके आलावा Google Docs, Google Sheets और Google Slides की सर्विसेज का एक्सेस यहाँ पे उपलब्ध है।

  • जैसाकि मैंने आपको पहले बताया की आप इसे किसी से शेयर भी सकते है।
  • जिसके साथ अपने डॉक्यूमेंट शेयर कर रहे हैं, वो डॉक्यूमेंट को सिर्फ देख पाये कुछ अपडेट कर पाए ये आप के ऊपर डिपेंड करता है।

  • जैसाकि आप देख सकते है Can edit , Can comment, Can view इनमे से आपको कोई एक चुनें।
  • दोस्तों याद रहे की ये डॉक्यूमेंट जिसके साथ आप शेयर करना चाहते है, उसके पास Gmail ID होना जरूरी है।

दोस्तों आपको Google Drive क्या है, पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर आपको Google Drive क्या है, और इसे कैसे यूज करें से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना है, तो भी आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Related post:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (2)