X
    Categories: CareerJob

इंटरव्यू में सैलरी की बात कैसे करे?

अच्छा जॉब लेना भी अपने में एक बड़ी बात हैं क्योकि जॉब के लिए आपके अंदर भी उसी प्रकार से स्किल होने बहुत जरुरी हैं। आज का हमारा विषय सैलरी पर ही है और हम जानेंगे इंटरव्यू में सैलरी की बात कैसे करे?

एक अच्छा जॉब लेने से पहले आपको कई तरह से अपने आपको इंटरव्यू के लिए तैयार करना पड़ता हैं जिससे आप इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन दे सके।

वैसे तो इंटरव्यू में बहुत से प्रश्न आपके सामने आते होंगे लेकिन सबसे अहम् प्रश्न सैलरी का ही होता हैं क्योकि किसी भी इंसान के लिए सैलरी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और सैलरी के लिए ही हम और आप जॉब में मेहनत करते हैं।

आज हम इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे की कैसे इंटरव्यू में सैलरी की बात की जाए,उसके लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी हैं।

अपने वैल्यू को जाने :

यहाँ हम आपको यह बता रहे हैं की आप जब भी किसी इंटरव्यू में जाए, सबसे पहले खुद के वैल्यू को समझे क्योकि अगर आप खुद के वैल्यू को जानेंगे तभी आप इंटरव्यू में अपने सैलरी के लिए बात कर पाएंगे।

खुद की वैल्यू सिर्फ सैलरी के लिए जरुरी नहीं हैं, इसकी आवश्यकता इसलिए भी हैं ताकि आप पुरे इंटरव्यू को अच्छी तरह दे सके, इंटरव्यू में सामने वाला उन्ही बातों को सुनेगा जो आप कहेंगे ,तो खुद को सही दिखाए और अपनी वैल्यू को बताते हुए ही सैलरी की बात करे तो शायद आप यह बात अच्छी तरह कर सकेंगे तो सही सैलरी के साथ जॉब आपके पास होगी।

इंटरव्यू से पहले अपने पोस्ट को जाने:

किसी भी इंटरव्यू में जाने से पहले यह बेहद जरुरी हैं की आप उस इंटरव्यू के पोस्ट के बारे में जाने।

पोस्ट के बारे में जानकारी रहने से उस पोस्ट के बारे में सैलरी का भी अंदाजा रहेगा और इंटरव्यू में आप सामने वाले से सही सैलरी के लिए बात कर सकेंगे,इससे न ही आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा बल्कि अगर आप सही सैलरी के लिए बात करेंगे तो शायद जॉब आपको मिल जाए।

आत्मविश्वास रखे :

इंटरव्यू में आत्मविश्वास का रहना बहुत जरुरी हैं ताकि सामने वाले इंटरव्यू ले रहे व्यक्ति को यह लगे की यह व्यक्ति ही इस जॉब के लिए सही हैं।

अगर आत्मविश्वास आपके पास हैं तो आप सैलरी के लिए भी अच्छे से बात कर सकेंगे। आत्मविश्वास सिर्फ सैलरी के लिए नहीं बल्कि इंटरव्यू में यह एक अच्छा इमेज भी बनता हैं जोकि सैलरी के लिए भी सकरात्मक हैं।

आप सामने वाले को अपने की हुई नौकरी के अनुभव को बताये की कैसे अपने कंपनी के आगे ले जाने में अपना सहयोग दिया हैं।

अनुभव के अनुसार ही सैलरी की उम्मीद करे:

जॉब में ज्यादा से ज्यादा पैसे की चाहत सबको होती हैं और इस उम्मीद में हम कुछ ज्यादा ही मांग कर देते हैं पर ऐसा बिलकुल न करे।

हमेशा ध्यान दे की आपके अनुभव के अनुसार आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए और उस हिसाब से ही बात करे।

अनुभव का मतलब यह भी हैं की आप इंटरव्यू में अपने अनुभव को बताये की आपने किस तरह पुराने कंपनी के लिए काम किया हैं और वर्तमान के पोस्ट के लिए आप अपने अनुभव के अनुसार ही सैलरी की डिमांड कर रहे हैं इससे सामने वाले में काफी अच्छा इम्प्रैशन पड़ता हैं।

नेगोशिएशन के वक़्त ध्यान रखे :

इंटरव्यू का सबसे अहम् पल नेगोशिएशन वाला होता हैं, इसमें आप ध्यान रखे की नेगोशिएशन के वक़्त आपको कम से कम सैलरी के लिए कहा जायेगा लेकिन खुद के अनुभव और जितनी सैलरी की चाहत आप रखते हैं उसके लिए नेगोशिएशन करे।

एच आर हमेशा यह चाहेगा की जिनता हो सके कम से कम में उन्हें अच्छा जॉब करने वाला मिले लेकिन आप उसमें तुतंत ही हामी न भरे, जरुरी हैं की थोड़ा वक़्त ले और सोच समझ कर ही हाँ बोले क्योकि अगर आप बोले हुए सैलरी से ज्यादा के लायक हैं तो आपके हाँ बोलने पर आपको कम में ही जॉब ज्वाइन करनी पड़ेगी।

पर्सनल प्रॉब्लम को दूर रखे :

कई बार ऐसा देखा गया हैं की सैलरी के लिए पूछे जाने पर लोग अपने पर्सनल प्रोब्लेम्स को बताते हैं जबकि यह बहुत ही गलत हैं तो ऐसी गलती बिलकुल न करे।

इंटरव्यू जब भी आप दे रहे हो यह हमेशा याद रखे की यह एक प्रोफ़ेशनल जगह हैं और आपके निजी प्रॉब्लम से एच आर को कोई मतलब नहीं हैं इसलिए हमेशा ध्यान रखे की नेगोशिएशन के दौरान इस बातचीत से बिलकुल बचे।

मार्केट रिसर्च करके जाए :

मार्केट रिसर्च करना इसलिए आवश्यक हैं क्योकि इससे आप जब भी इंटरव्यू के लिए जा रहे होंगे तो आपके आपके पोस्ट के अनुसार मार्केट में चल रहे सैलरी के बारे में पता चल पायेगा।

मार्केट रीसर्च से आपको पहले से ही पता होगा की आप जिस पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने गए हैं उसकी सैलरी कितनी होनी चाहिए और इससे जब भी आपको सैलरी देने की बात आएगी आप सोच समझकर ही सही सैलरी के लिए हाँ बोल पाएंगे। यह करने से एच आर (HR) को भी पता चलेगा की आप काफी बुद्धिमान इन्शान हैं और शायद आप जितने सैलरी की उम्मीद रख रहे हैं उतना आपको मिल भी जाए।

सही तरीके से डिमांड करे :

सही डिमांड से मतलब हैं की आपका अप्रोच भी सैलरी के लिए सही हो और इसके लिए आवश्यक हैं की आप एच आर को अपने पिछले कंपनी के उपलब्धि के बारे में बताये जिससे उन्हें यह लगेगा की आप वर्तमान के पोस्ट के लिए भी सही उम्मीदवार हैं और इस तरह आप एच आर को सही सैलरी के लिए कन्विंस कर सकते हैं जिससे आपको आपकी मनचाही सैलरी आसानी से मिल सकता हैं।

फायदे की बात करे :

यहाँ फायदा बोलने का मतलब यह हैं की अगर आप एच आर को यह बताने में सफल हो जाते हैं की कंपनी के लिए आप फायदेमंद साबित होंगे तो आपके लिए जॉब पाना तो आसान होगा ही साथ ही आप अगर सैलरी डिमांड कर रहे हैं तो वह भी आपको दिया जायेगा तो कोशिश करे की अपने अंदर के सकरात्मक बातों को ही बताये जिससे आपका एक अच्छा इम्प्रेशन एच आर के ऊपर पड़े और मनचाही सैलरी आप पा सके।

धीरज बनाये रखे :

भले ही आप कितने भी अनुभवी क्यों न हो पर अगर धीरज नहीं हैं तो आपका प्रभाव एच आर के सामने अच्छा नहीं माना जायेगा जिससे आप सैलरी की बात तो दूर आप इंटरव्यू भी ठीक तरीके से नहीं दे सकेंगे।

अगर आपका अपने ऊपर संयम हैं तभी जाकर आप इंटरव्यू अच्छे से दे सकेंगे और सैलरी के लिए बात कर सकेंगे। तो किसी भी प्रश्न आने पर जवाब देते वक़्त उतावला न हो धीरज बनाये रखे।

सम्बंधित लेख :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.