IIT (आईआईटी) की पूरी जानकारी – IIT Entrance, Admission, Job
दोस्तों, हर वो स्टूडेंट जो इंजिनीरिंग करना चाहता है, IIT उसके लिए सपने जैसा होता है, अगर किसी भी स्टूडेंट का एडमिशन IIT के किसी भी ब्रांच में हो गया तो समझो कि लाइफ में वो सफल गया। क्योकि आई आई टी के पढ़ाई पुरे होने के बाद आपको न सिर्फ आपको बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लगेगी बल्कि आपको सैलरी भी लाखों में मिलती है।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको आईआईटी की पूरी जानकारी दूंगा।
हर माता-पिता का सपना होता हैं की वह पढ़े-लिखे कुछ बड़ा करे, लेकिन उसके लिए अच्छी शिक्षा का होना बेहद जरुरी हैं।
आईआईटी कॉलेज के नाम :
Table of Contents
- Indian Institute of Technology Bombay
- Indian Institute of Technology Madras
- Indian Institute of Technology Delhi
- Indian Institute of Technology Kharagpur
- Indian Institute of Technology Kanpur
- Indian Institute of Technology Guwahati
- Indian Institute of Technology Rookie
- Indian Institute of Technology (BHU) Varanasi
- Indian Institute of Technology Indore
- Indian Institute of Technology Hyderabad
1. Indian Institute of Technology Bombay
आई.आई.टी बॉम्बे की स्थापना 1958 में मुंबई के पवाई नामक स्थान में हुई थी।
आई.आई.टी बॉम्बे अपने शिक्षा के लिए मशहूर हैं साथ ही साथ यह सारे आई.आई.टी में से दूसरे स्थान में भी आता हैं।
आई.आई.टी बॉम्बे ग्रेजुएट्स प्रोग्राम के साथ-साथ साइंस,टेक्नोलॉजी,इंजीनियरिंग तथा मैथमेटिक्स डॉक्ट्रेट डिग्री भी देता हैं।
इस इंस्टिट्यूट में 17 Academic Department,13 multi-disciplinary centers हैं।
- योग्यताएं – आई.आई.टी मुंबई में जाने के लिए 12 वीं तक की शिक्षा PCM के साथ होना आवश्यक हैं साथ ही साथ 75 % अंक होना भी बेहद जरुरी हैं, SC तथा ST छात्र छात्रों के लिए 65% अंक जरुरी हैं।
टॉप 100 रैंक Holder JEE Advanced के साथ इस इंस्टिट्यूट में आप दाखिला ले सकते हैं।
- सैलरी – Highest Salary (1.5 Cr. Per Annum), Average Salary (18 Lakh per Annum)
- फीस – 1,22,300/-
Top Recruiters –
- Microsoft
- Goldman Sachs
- Qualcomm
- Tata Steel
- Uber
- Morgen Stately
- Rubrik
http://www.iitb.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
2. Indian Institute of Technology Madras:
आई.आई.टी मद्रास चेन्नई में स्थित हैं। इस इंस्टिट्यूट की स्थापना 1959 में Government of West Germany द्वारा स्थापित की गयी। NIRF ranking के अनुसार आई.आई.टी मद्रास Best Engineering Institute में से एक हैं।
- योग्यताएं– आई.आई.टी मद्रास में दाखिला लेने के लिए 12 वीं पास के साथ-साथ आपके पास JEE Main तथा JEE Advanced स्कोर होना आवश्यक हैं।
- सैलरी – Highest Salary (95.87 Per Annum), Average Salary (12-20 Lakh per Annum)
- फीस – 1, 08,450/-
Top Recruiters –
- Dell
- Intel
- Microsoft
- Tivo
- Oyo
- Axis Bank
- Flipkart
https://www.iitm.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
3. Indian Institute of Technology Delhi:
आई.आई.टी दिल्ली की स्थापना हौज़ खास में 1961 में हुई थी। सर्वप्रथम इस इंस्टिट्यूट का नाम College of Engineering and Technology परन्तु बाद में इसका नाम आई.आई.टी दिल्ली के नाम से पड़ा।
यह इंस्टिट्यूट 4th rank most reputed institutes of higher education के लिए जाना जाता हैं।
- योग्यताएं– आई.आई.टी दिल्ली में एडमिशन लेने के लिए 12 वीं 75% अंक के साथ पास होना अनिवार्य हैं तथा JEE ADVANCE का valid स्कोर आपके पास होना चाहिए।
- सैलरी – Highest Salary (Rs. 1.4 Cr. per Annum), Average Salary (12-15 Lakh per Annum)
- फीस – 1,16,450/-
Top Recruiters –
- Microsoft
- EXL
- Goldman Sachs
- Intel
- Samsung Research
http://www.iitd.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
4. Indian Institute of Technology Kharagpur:
आई.आई.टी खरगपुर oldest IIT’S में से एक हैं जिसकी स्थापना 1951 में खरगपुर, पश्चिम बंगाल में हुई थी। इस इंस्टिट्यूट में 19 academic departments, eight multi-disciplinary centers तथा 25 central research units मौजूद हैं। आई.आई.टी खरगपुर की लाइब्रेरी इंडिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में से एक हैं जिसमें 3,50,000 किताबें तथा research paper हैं।
- योग्यताएं– आई.आई.टी दिल्ली में एडमिशन लेने के लिए 12 वीं 75% अंक के साथ पास होना अनिवार्य हैं तथा JEE ADVANCE का valid स्कोर आपके पास होना चाहिए।
- सैलरी – Highest Salary (Rs.1 Cr. per Annum), Average Salary (Rs.13.3 Lakh per Annum)
- फीस – 1,20,150/-
Top Recruiters –
- Intel
- PWC
- Tata Steel
- Goldman Sachs
- SAP Labs
- Quantiphi
http://www.iitkgp.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
5. Indian Institute of Technology Kanpur:
आई.आई.टी कानपूर की स्थापना 1959 में हुई, आई.आई.टी कानपूर Kanpur Indo-American Programme का एक हिस्सा हैं जोकि US Research Universities द्वारा संचालित करवाया गया था।
आई.आई.टी कानपूर के लाइब्रेरी में 3 लाख से भी ज्यादा किताबें हैं तथा हर साल 4500 किताबें और जर्नल लाइब्रेरी में लाई जाती हैं।
- योग्यताएं– आई.आई.टी कानपूर में एडमिशन के लिए साइंस के साथ 12 वीं में 75% अंक आने आवश्यक हैं साथ ही साथ JEE ADVANCE का स्कोर भी चाहिए होता हैं।
- सैलरी – Highest Salary ( Rs. 1.4 Cr. per Annum), Average Salary (Rs. 15.8 Lakh per Annum)
- फीस – 1,13,500/-
Top Recruiters –
- Tata Steel
- Tata Motors
- HSBC
- Honey Well
http://www.iitk.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
6. Indian Institute of Technology Guwahati:
आई.आई.टी गुवाहाटी की स्थापना 1993 में हुई थी जोकि ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित हैं। इस इंस्टिट्यूट में 11 academic departments तथा 10 research centers मौजूद हैं। यह छटवां सबसे पुराने iit’s में से एक हैं।
- योग्यताएं– आई.आई.टी गुवाहाटी में एडमिशन के लिए साइंस के साथ 12 वीं में 75% अंक आने आवश्यक हैं साथ ही साथ JEE ADVANCE का स्कोर भी चाहिए होता हैं।
- सैलरी – Highest Salary ( Rs. 1.5 Cr. per Annum-International), (Rs. 47 Lakh per Annum-Domestic)
Average Salary (Rs. 15.7 Lakh per Annum)
- फीस – 1,27,650/-
Top Recruiters –
- Microsoft
- Samsung
- Amazon
- Adobe
- American Express
http://www.iitg.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
7. Indian Institute of Technology Roorkee:
आई.आई.टी रूरकी जोकि University of Roorkee तथा Thomason College of Civil Engineering के नाम से जाना जाता था, इसकी स्थापना 1847 में Lieutenant Governor के द्वारा किया गया था। 2001 में आई.आई.टी रूरकी को सातवाँ IIT घोषित किया गया।
- योग्यताएं– आई.आई.टी रूरकी में दाखिला के लिए छात्र तथा छात्रों को 75% अंक के साथ JEE ADVANCE के स्कोर कार्ड की भी आवश्यकता पड़ेगी।
- सैलरी – Highest Salary ( Rs. 1.5 Cr. per Annum-International), (Rs. 44 Lakh per Annum-Domestic)
Average Salary (Rs. 20 Lakh per Annum)
- फीस – 1,16,250/-
Top Recruiters –
- Microsoft
- ONGC
- ITC
- ISRO
- Goldman Sachs
- Schlumberger
https://www.iitr.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
8. Indian Institute of Technology (BHU) Varanasi:
आई.आई.टी BHU की स्थापना 1919 में वाराणसी में हुई थी। 2012 में इसे Indian Institute of Technology के नाम से घोषित किया गया। इस इंस्टिट्यूट में 14 Academic Departments तथा 3 interdisciplinary schools मौजूद हैं।
- योग्यताएं– आई.आई.टी B.H.U में दाखिला के लिए 12 वीं 75 % अंक के साथ होना आवश्यक हैं तथा SC,ST स्टूडेंट्स के लिए 65 % अंक का होना जरुरी हैं।
- सैलरी – Highest Salary (Rs. 1.38 Cr. per Annum)
Average Salary (Rs. 8.19 Lakh per Annum)
- फीस – 1,21,465/-
Top Recruiters:
- Intel
- Oracle
- Microsoft
- Goldman Sachs
- Mind tickle
https://www.iitbhu.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
9. Indian Institute of Technology Indore:
आई.आई.टी इंदौर की स्थापना 2009 में इंदौर के मध्य प्रदेश में हुई थी। इस इंस्टिट्यूट के पास 3 स्कूल हैं जैसे School of Basic Sciences, School of Engineering and Schools of Humanities तथा Social Sciences।
इस इंस्टिट्यूट की खास बात यह हैं की इनके पास world class research programs मौजूद हैं।
- योग्यताएं– आई.आई.टी इंदौर में जाने के लिए 12 वीं तक की शिक्षा PCM के साथ होना आवश्यक हैं साथ ही साथ 75 % अंक के साथ JEE ADVANCE होना भी बेहद जरुरी हैं।
- सैलरी – Highest Salary ( 6 million Yen-International)
(Rs. 36 Lakh per Annum-Domestic)
Average Salary (Rs. 16.6 Lakh per Annum)
- फीस – 1,26,000/-
Top Recruiters –
- Bharat Seats
- Intel
- L&T
- Amazon
- Cognizant
http://www.iiti.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
10. Indian Institute of Technology Hyderabad:
आई.आई.टी हैदराबाद की स्थापना 2008 में तेलंगाना के Sangareddy district में हुआ था। इस इंस्टिट्यूट में 14 academic departments मौजूद हैं।
- योग्यताएं – आई.आई.टी हैदराबाद में दाखिला के लिए 12 वीं 75 % अंक के साथ होना आवश्यक हैं तथा SC, ST स्टूडेंट्स के लिए 65 % अंक का होना जरुरी हैं।
- सैलरी – Highest Salary ( Rs. 40 Lakh per Annum)
Average Salary (Rs. 11.5 Lakh per Annum)
- फीस – 1,24,675/-
Top Recruiters –
-
- Yahoo japan
- DE Shaw
- Maruti Suzuki
- Vedanta
- L&T
https://www.iith.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि आईआईटी क्या है, इसमें एडमिशन कैसे ले, आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम और फीस, आईआईटी के बाद जॉब और सैलरी।
उम्मीद करता हु कि ये पोस्ट आपको पसंद आएगा। यहाँ पे आपको IIT से रिलेटेड सभी जानकारी मिल गयी होगी।
Related posts:
View Comments (1)
i am glad that you shared this helpful info with us.