X

कंप्यूटर विंडोज 7, 8, 10 को एक्टिवेट कैसे करें



दोस्तों क्या आप जानते है की आपके कंप्यूटर विंडोज को कैसे एक्टिवेट करें।

जैसाकि आप जानते ही होंगे की आप में से ज्यादातर लोगो के कंप्यूटर में विंडोज एक्टिवेट नहीं होती।

इसीलिए आप बहुत से विंडोज प्रीमियम फीचर का लाभ नहीं ले सकते है।

और विंडोज एक्टिवेट नहीं होने की वजह से आप इसे अपडेट भी नहीं कर पाते।

ज्यादातर लोग विंडोज सॉफ्टवेयर को खरीद नहीं सकते क्योकि इसका प्राइस कम से कम 5000 से लेकर 10000 रूपए तक होता है।

लेकिन दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे सिर्फ 200 -300 रूपए में विंडोज एक्टिवेट कर सकते है।

कंप्यूटर विंडोज एक्टिवेट कैसे करें :



दोस्तों वैसे तो आपके कंप्यूटर में विंडोज सॉफ्टवेयर होगा बस आपको उसको एक्टिवेट करना है। और इस विंडोज को एक्टिवेट करने के लिए एक विंडोज एक्टिवेशन क़ी ( Windows activation key) चाहिए।

तो चलिए दोस्तों अब मैं आपको बताता हु की आप Windows activation key सिर्फ 200-300 रुपए में कहा से खरीदें।

इसके लिए सबसे पहले आप Ebay वेबसाइट पे जाये

और यहाँ Windows activation key के लिए सर्च करें।

या फिर आप डायरेक्टली इस बस लिंक पे क्लिक करें।



आर्डर करने के बाद आपको एक कुछ समय बाद आपको Windows activation key ईमेल पे भेज दिया जायेगा।

Windows activation key से अपने कंप्यूटर के विंडोज को एक्टिवेट करने के लिए My Computer या This PC पे राइट क्लिक करके Properties पे क्लिक करें।

अब यहाँ पे आपको Windows activation के नीचे product key यानि Windows key द्वारा विंडोज को एक्टिवेट कर लें।

मान लीजिये की ये key काम नहीं करता, तो आप सेलर को ईमेल करके दूसरा Windows key फ्री में ले सकते है। तो दोस्तों इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में विंडोज 7, 8, 10 को एक्टिवेट कर सकते है।

Related posts:

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की विंडोज को एक्टिवेट कैसे करें।

अगर दोस्तों आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)