एक mobile में एक से ज्यादा Gmail Accounts कैसे लॉगिन करें ?

एक mobile में एक से ज्यादा Gmail Accounts कैसे लॉगिन करें ?एक mobile में एक से ज्यादा Gmail Accounts कैसे लॉगिन करें ?

दोस्तों आप के पास एक से ज्यादा Gmail Accounts हो सकता है।तो क्या आप अपना दूसरा Gmail लॉगिन करने के लिए पहले से लॉगिन किये अकाउंट को लॉगआउट करते है? दोस्तों ऐसा बिना किये ही आप चाहे तो एक से ज्यादा Gmail को एक साथ ही लॉगिन कर सकते है।आइये जानतें हैं एक mobile में एक से ज्यादा Gmail Accounts कैसे लॉगिन करें ?

एक से ज्यादा Gmail Accounts एक साथ कैसे लॉगिन करें?

  • सबसे पहले अपना Gmail Account लॉगिन कर लें।
  • अब ऊपर राइट में प्रोफाइल पिक्चर पे क्लिक करें।
  • इसके बाद Add account पे क्लिक करें ।

एक से ज्यादा Gmail Accounts एक से ज्यादा Gmail Accounts

यहाँ पे अपना Gmail लॉगिन ID और Password दर्ज करके लॉगिन कर लें।

दूसरा  Emailचुनते समय, इन बातों का ध्यान रखें:

  • आप same, Gmail का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं
  • आप ऐसे ईमेल पते का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जो पहले से ही किसी दूसरे Google खाते से जुड़ा हुआ हो
  • इस ईमेल पते से साइन इन करते समय अपने Google खाता का पासवर्ड इस्तेमाल करें

दोस्तों अगर आपको एक से ज्यादा Gmail लॉगिन करने में कोई भी प्रॉब्लम आ रही है, तो आप मुझे जरूर लिखें

संबंधित पोस्ट :

AddThis Website Tools
Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.