X

भारत सरकार के कुछ महत्वपूर्ण Mobile Apps जो आपको जरूर Install करना चाहिए





हमारा देश डिजिटल इंडिया की राह पे आगे बढ़ रहा है। आजकल स्मार्टफोन का दौर है, और ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन है। लेकिन इसके बाबजूद भी लोग डिजिटल इंडिया को प्रमोट करने के लिए बनाये गए ऑनलाइन सर्विसेज के बारे में नहीं जानते। इसीलिए दोस्तों आज मैं आपको भारत सरकार के मोबाइल Apps के बारे में बताऊंगा, जो आपके जो आपके निजी जीवन के लिए काफी यूजफुल है।

भारत सरकार के मोबाइल Apps:

mAadhaar App:

 

mAadhaar, Unique Identification Authority of India (UIDAI) एक ऑफिसियल मोबाइल App है।   mAadhaar App इनस्टॉल करने के बाद आप अपने आधार कार्ड का पुरा इनफार्मेशन इस App पे दिखेगा।  जैसेकि आपका पूरा नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जेंडर, एड्रेस और आपका फोटो। जिसे आप कही भी एक्सेस कर सकते है।

कृपया ध्यान दे आपका आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर उस मोबाइल फ़ोन में जरूर होना चाहिए, जिसमे आप ये App इनस्टॉल कर रहे है।

mAadhaar App को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।

UMANG App:

UMANG App (Unified Mobile Application for New-age Governance) को MeitY (Ministry of Electronics and Information Technology) द्वारा बनाया गया है। जिसका मुख्य उद्देस्य भारत सरकार की सभी संस्था को ऑनलाइन एक मोबाइल App पे लाना है। इस मोबाइल App का इस्तेमाल आप सरकार की सभी ऑनलाइन सर्विसेज को यूज करने के लिए कर सकते है। चाहे वो राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार हो।

UMANG App को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।  

अधिक जानकारी के लिए UMANG की वेबसाइट पे जाये।

DigiLocker App:

DigiLocker App, भारत सरकार की तरफ से ऑनलाइन क्लाउड मोबाइल App है। जो आपके सभी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन स्टोर कर सकती है। जिसका उद्देश्य डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना और सभी पेपरवर्क को पूरी तरह से समाप्त करना है। इस App पे अपने सभी डॉक्युमेंट को अपलोड करके उसे कही भी एक्सेस कर सकते है।

अगर आपको किसी भी नए सरकारी डॉक्यूमेंट के लिया अप्लाई करना हो तो यही से अप्लाई कर सकते है। और उसके लिए आपको अपना कोई भी डॉक्युमेंट किसी को भेजने की जरूरत नहीं है।

DigiLocker App को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें। 

अधिक जानकारी के लिए DigiLocker की वेबसाइट पे जाये।

Related post: जानिए DigiLocker क्या है, Know all about DigiLocker

GST Rate Finder App:




GST Rate Finder App, Central Board of Excise and Customs(CBEC) द्वारा बनाया गया है। जैसा की आपको पता ही है GST हर प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए अलग अलग लागू होता है। इस App का इस्तेमाल आप किसी भी प्रोडक्ट और सर्विसेज के GST Rate के बारे पता लगाने के लिए कर सकते है।

GST Rate Finder App को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।

Related post: What is GST and different rates of GST

BHIM App:

BHIM App (Bharat Interface for Money) को National Payment Corporation of India (NPCI ) द्वारा बनाया गया है। इसका इस्तेमाल मोबाइल द्वारा पेमेंट ट्रांसफर और मोबाइल पेमेंट के लिए बनाया गया है। यहाँ पे अपने बैंक अकाउंट को BHIM App पे कनेक्ट करके किसी को कही और कभी भी पैसे भेज सकते है।

BHIM App को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें। 

अधिक जानकारी के लिए BHIM की वेबसाइट पे जाये।

Social Welfare Programs in India App:

दोस्तों भारत सरकार ने बहुत से Social Welfare Programs शुरू किये है। लेकिन जानकारी न होने जी वजह से लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते। इसलिए लोगो को सरकार की सभी स्कीम के बारे में जानकारी देने के लिए Social Welfare Programs App बनाया है।

इस App का इस्तेमाल करके आप नेशनल और स्टेट लेवल पे भारत सरकार द्वारा सामाजिक हित में होने वाले सभी स्कीम और प्रोग्राम की जानकारी हाशिल कर सकते है। अगर कोई और भी कल को लागू की जाएगी या फिर किसी भी स्कीम में कोई बदलाव किया जायेगा तो उसका अपडेट भी आपको यही से मिल जायेगा।

Social Welfare Programs in India App को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।

IRCTC Rail Connect App:

IRCTC जिसका पूरा नाम Indian Railways Catering and Tourism Corporation है। इस App का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से ही किसी भी ट्रैन का टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते है। इस App को यूज करने के लिए आपके पास IRCTC Account होना चाहिए। IRCTC Rail Connect App का यूज करके आप ट्रैन टिकट बुक, कैंसिल, टीडीएस फाइल, PNR स्टेटस चेक कर सकते है।

IRCTC Rail Connect App को इनस्टॉल करने लिए  यहाँ पे पे क्लिक करें।

MyGov App :

दोस्तों भारत सरकार के मोबाइल App में MyGov App एक बहुत ही स्पेशल App है। इस App का इस्तेमाल करके आप भारत से नागरिक के रूप में अपना किसी भी बिषय पे अपना बिचार भेज सकते है। आप सरकार के किसी भी पॉलिसी में बदलाव या किसी नयी पॉलिसी को लागु करवाने या फिर जनहित में किसी स्कीम को लाने के लिए सरकार को प्रेरित कर सकते है।

MyGov App को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।

ePathshala App:

दोस्तों हम सभी डिजिटल इंडिया की बात करते है। लेकिन हमारा देश तभी पूरी तरह से डिजिटल हो सकता है, जब यहाँ पे लोगो को अच्छी एजुकेशन मिले। इसलिए Ministry of Human Resource Development (MHRD), Govt. of India और National Council of Educational Research and Training (NCERT) ने मिलकर ePathshala App को बनाया है। इस App का इस्तेमाल करके आप एक स्टूडेंट, पेरेंट्स, टीचर के रूप में किसी भी स्टडी मैटेरियल को को पढ़ सकते है। दोस्तों ये बहुत ही कमाल का App है, जहां पे आप किसी पेज को ज़ूम, बुकमार्क, हाईलाइट, नेविगेट, और शेयर कर सकते है।

ePathshala App को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।

Sarkari Naukri (government job) App:

दोस्तों सरकारी नौकरी तो सबको प्यारी होती है। भारत में ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी के लिए बहुत मेहनत करते है।
Sarkari Naukri (government job) app का यूज करके आप भारत सरकार द्वारा निकली किसी भी Job Vacancy को अलर्ट इस App में देख सकते है। हालांकि ये App भारत सरकार के App लिस्ट में नहीं है, लेकिन फिर भी ये App आपको Banking, SSC, IAS, Railways, Teachers, PSUs, Police, Army, Navy इत्यादि से रिलेटेड जॉब का फ्री में अपडेट देता है।

Sarkari Naukri (government job) app को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।

दोस्तों उम्मीद करता हु की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर आपका इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Related Post:


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.