X

एक मोबाइल में दो WhatsApp Account एक साथ कैसे चलाये?

दोस्तों आप तो जानते ही है, की जब से WhatsApp लॉन्च हुआ है, तब से लोगो को अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ कनेक्ट होने का एक जरिया हो गया है। जहा पे आप लोगो के साथ Chat, Voice & Video Calling, Photo & File sharing जैसे चीज़े आप लगभग मुफ्त में कर पाते है। हम जानेंगे एक मोबाइल में दो WhatsApp Account एक साथ कैसे चलाये?

दोस्तों आजकल मैंने बहुत से लोगो को दो WhatsApp चलाते देखा है। यानि की अपने स्मार्टफोन के दोनों सिम कार्ड से एक ही फोन में दो अलग अलग WhatsApp अकाउंट। क्या आप भी दो WhatsApp अकाउंट एक साथ चलाना चाहते है?

Ise, Bhi Dekhe : कंप्यूटर में WhatsApp कैसे चलाये?

दोस्तों ये बहोत ही आसान है। बस आपको एक 6 MB का App इनस्टॉल करना है। और बहोत आसानी से एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट एक एक साथ चला सकते है।

आज की तारीख में बहुत से ऐसे फोन भी आ रहे है, जिसमे ये फीचर फोन के साथ ही आ जाता है लेकिन ज्यादातर फोनो में आपको किसी App का यूज करना पड़ता है।

एक फोन में दो अलग अलग WhatsApp यूज करने का सबका अपना पर्सनल कारण होता है।

दो WhatsApp अकाउंट एक साथ कैसे चलाये?

  • सबसे पहले आप Play Store पे जाये।
  • अब यहाँ पे Parallel Spaces टाइप करें और इस App को इनस्टॉल कर लें।

  • App इनस्टॉल करने के बाद आप यहाँ से WhatsApp पे क्लिक करें।

  • इसके बाद आपको दूसरे WhatsApp का नंबर दर्ज करें और इसे वेरीफाई होने दें।

  • अब आपका दूसरा WhatsApp अकाउंट एक्टिव हो गया है।
  • दोस्तों इसी तरह से आप दूसरा Facebook या कोई और भी App भी चला सकते है।

दोस्तों उम्मीद करता हु की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा।

अगर इससे रिलेटेड आपके पास कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Related post:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.