X

Bank में SO कैसे बने?

Bank में SO कैसे बने?

ये तो हम आप और भी बाकी सब जानते ही हैं कि Banking Sector की Job से बेहतर Job शायद ही कोई हो।

बहुत लोगों को आपने ये कहते सुना भी होगा कि ‘Job हो तो Bank में या सरकारी Teacher की हो, नहीं तो न हो।’

ये बात सच है। एक बार अगर Bank में Job मिल गई फिर तो आप समझ लीजिए कि चांदी ही चांदी है। 

Bank में Job के सपने देखना कोई बड़ी चीज नहीं है दोस्तों बड़ी चीज है Bank में Job पाना।

हर साल लाखों Students Bank में SO बनने की तैयारी करते हैं मगर कुछ ही ऐसे Students रहते हैं जो अपनी मेहनत से Bank में SO की Job पा ही लेते हैं।

जो लोग तैयारी करने के बाद भी Job नहीं ले पाते तो कहीं न कहीं उनकी तैयारी में कोई कमी ज़रूर रह जाती है।

Also, Read:

आपके सामने सैंकड़ों ऐसे Example मिल जाएंगे जिसमें लोग भेड़ चाल चलने में लगे हुए हैं मतलब कि उसी Profession के पीछे भाग रहे हैं जिसके पीछे दुनिया भाग रही है मगर उन्हें उस Profession का Abcd भी नहीं पता होता है।

अगर आप भी ऐसी ही तैयारी कर रहे हैं तो ऐसा न करिए बल्कि पहले जान लीजिए कि Bank में SO की Post का मतलब क्या होता है और इसकी तैयारी करने के लिए सही Strategy क्या होनी चाहिए।

आइये हम आपको बताते हैं कि Bank में SO कैसे बनते हैं।

Bank में SO क्या होता है?

ये Bank की एक Officer Ranking की Post है। जो लोग Office Level Job करना चाहते हैं उन लोगों के लिए Bank में SO (Specialist Officer) की Job सबसे बेहतर रहेगी। Bank में इस Post को बहुत अच्छा माना जाता है और ये एक Reputed Post है। 

Bank SO बनने के लिए योग्यता;-

Bank में SO बनने के लिए निम्न योग्यता का होना आवश्यक है;-

  • Bank SO के लिए आपका भारत का नागरिक होना ज़रूरी है।
  • इसके लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 30 वर्ष और कम से कम 20 वर्ष होनी ही चाहिए। इसके अलावा Reserved Categories को अलग से छूट दी गई है।
  • इसके साथ ही इसमें आपको हर Post के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता चाहिए होगी जो हम आपको आगे बताएंगे।

Bank SO के लिए आयु सीमा;- 

जैसा कि हमने अभी बताया कि Bank SO के लिए कम से कम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए मगर कुछ Reserved Categories को छूट दी गई है। चलिए देखते हैं कितनी छूट मिली हुई है-

  • OBC- 3 साल
  • SC/ST- 5 साल
  • PWD- 10 साल
  • पूर्व सैनिक- 5 साल
  • जम्मू कश्मीर के रहने वाले लोगों के लिए- 5 साल (1/1/80 से 31/12/89 अवधि के दौरान)
  • ऐसे व्यक्ति जो 1984 दंगों से प्रभावित हैं- 5 साल।

Bank SO के लिए Qualification;-

इसमें अलग अलग Post के लिए अलग अलग Qualification चाहिए होती है।

नीचे हम बताने जा रहे हैं कि किस Post के लिए क्या Requirement है –

For IT Officer

4 year Engineering degree in Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology/ Electronics/ Electronics & Telecommunications/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation

See, Also:

Post Graduate degree in Electronics/ Electronics & Tele Communication/ Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation/ Computer Science/ Information Technology/ Computer Applications

Graduate having passed DOEACC ‘B’ level

◆ For Law Officer-

 A Bachelor degree in Law and also enrolled as an advocate with Bar Council

◆ For Rajbhasha Adhikari-

Post Graduate degree in Hindi with English as a subject at the graduation level

Post graduate degree in Sanskrit with English and Hindi as subjects at the graduation level

◆ For Agriculture Field Officer-

4 year degree in Agriculture/ Horticulture/ Animal Husbandry/ Veterinary Science/ Dairy Science/ Fishery Science/ Pisciculture/ Agri Marketing & Cooperation/ Cooperation & banking/ Agro forestry/ Forestry/ Agriculture Biology/ Food Science/ Agriculture Business Management/ Food technology

◆ For HR/Personnel Officer-

Personal management/ Industrial relations/ Human resources/ Social work/ Labor law

◆ For Marketing Officer-

Graduate and full time MMS/ MBA/ 2 years PGDBA/ PGDBM/ PGPM/ PGDM With specialization in marketing

ये थी Bank SO बनने के लिए योग्यता।

Bank SO का Syllabus;-

Bank SO के Exam में निम्न चीजें शामिल हैं –

  • English Language
  • General Knowledge
  • Professional Knowledge
  • General Awareness
  • Reasoning
  • Computer Knowledge
  • Quantitative Aptitude

Bank में SO बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया;-

Bank SO के लिए भारतीय Banking वैयक्तिक संस्थान (IBPS) देश के राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए एक All India भर्ती परीक्षा का आयोजन हर साल करता है।

IEBPS के अलावा Sbi भी SO की Post के लिए अपनी अलग से All India Level परीक्षा का आयोजन करता है।

Bank SO बनने की चयन प्रक्रिया;-

SO की Post के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा तथा Interview पर आधारित रहती है।

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा Pass करते हैं उन्हीं को Interview के लिए बुलाया जाता है तथा लिखित परीक्षा और Interview के अंकों को मिलाकर एक Merit list तैयार की जाती है। फिर Job के लिए आपका Selection किया जाता है।

दोस्तों अगर आप भी Bank में SO बनने की चाह रखते हैं तो ऊपर दिए गए Syllabus को पढ़कर ही अपनी रणनीति तैयार करें और फिर परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

Related Articles:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.