X

Mobile LTE और VoLTE Network मे क्या अंतर है?

दोस्तों जब भी आप स्मार्ट फ़ोन की बात करते है, तो बात आती है LTE और VoLTE फीचर की। इसी बेहतरीन Feature के बारे में जानकरी देंगे – Mobile LTE और VoLTE Network मे क्या अंतर है?

लेकिन क्या आपको पता है की इन दोनों में क्या फर्क है। आप में से बहोत से लोगो को शायद ये पता नहीं होगा।

इसीलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की LTE और VoLTE के क्या मतलब होते है? और इनमे क्या फर्क होता है।

LTE क्या है?

दोस्तों LTE, स्मार्टफोन के इंटरनेट का ही एक नाम है। इसका पूरा नाम है – Long Term Evolution. इसको आप ऐसे समझ सकते है की LTE, 4G का ही दूसरा नाम है।


सम्बंधित लेख :


VoLTE क्या है?

VoLTE का पूरा नाम है, Voice over LTE. जिसका मतलब है आप कालिंग के साथ साथ इंटरनेट का भी इस्तेमाल एक साथ कर सकते है और ऐसा करने से आपके कालिंग पे या फिर इंटरनेट पे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।

Mobile LTE और VoLTE Network मे क्या अंतर है?

जैसाकि आप देखते है की 2G और 3G फ़ोन पे जब आप कोई भी कॉल करते है, तो उस केस में आपका इंटरनेट चलना बंद हो जाता है। ताकि आपके कॉल पे कोई भी प्रॉब्लम न हो।

तो दोस्तों इसका मतलब है, की VoLTE, LTE की तुलना में ज्यादा बढ़िया टेक्नोलॉजी है।


Related Post:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.