X

Amazon पर ऑनलाइन सामान कैसे बेचें?

Online, online और online अब बस इसी का बोलबाला है। Banking से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक अब सब बस Online ही हो रहा है। Internet जो Online का Medium बना हुआ है।

इसके बिना लोगों की Life ही अब Possible नहीं है। Digital India का सपना सच में पूरी तरह से अब साकार हो पाया है।

ऐसा नहीं है कि पहले लोग Internet use नहीं किया करते थे या पहले लोग Online नहीं हुआ करते थे। 

मगर पहले और अब में फर्क सिर्फ इतना है कि पहले बस लोग Internet surf करने के लिए Online होते थे और अब लोग छोटी से लेकर बड़ी जरूरतों के लिए Internet पर Dependent हैं। 

कोरोना भी इसके पीछे का एक बहुत बड़ा कारण है। कोरोना के आने के बाद से लोग घर बैठकर ही चीजों को Online करना सीख गए हैं।

पढ़ाई, Bank, job यहां तक की Shopping भी लोग अब घर बैठे Online करना ही ज्यादा पसंद करते हैं।

और पसंद करें भी क्यों न आपको Online shopping में बेहतर और ज्यादा Varieties जो मिलती हैं।

Online shopping का सबसे बढ़िया फायदा तो ये है कि आपका जब मन हो आप तब Shopping कर सकते हैं।

अगर रात के 12 बजे आपका मन नहीं लग रहा है और आपका मन है कुछ Shop करने का।

  तो आपको कुछ नहीं करना है कुछ नहीं सोचना है, आप दूसरों को बिना Disturb किए अपने Blanket में लेटकर अपने फोन में आराम से Shopping कर सकते हैं।

Online shopping में न धक्का मुक्की ठेलम ठेल करना है और न ही Shopkeepers से ‘पैसा कम करो भैया’ करना है।

यहां आपको Reasonable price पर ढेर सारी Varieties देखने को मिल जाती है और वो भी बिना Car का Petrol फूंके।

खैर अब इसके बारे में और ज्यादा बताने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि अब आप सब Online shopping से अच्छी तरह परिचित हैं।  मगर बहुत से ऐसे लोग हैं जो Online shopping तो करते हैं। 

मगर Shopping करते हुए उनके दिमाग मे एक सवाल भी आता है कि क्या जो भी Product वो Online ले रहे हैं वो वही Website बेच रही है। 

यानी कि अगर आप कोई Product आप Amazon से खरीद रहे हैं तो क्या वो Amazon ही आपको बेच रहा है? क्या Amazon एक बहुत बड़ी सी Shop है कोई जहां सब कुछ मिलता है?

ऐसे ही और भी कई ढेर सारे सवाल मन मे आते हैं। तो हम आपको बता दें कि जैसा आप सोचते हैं वैसे कुछ नहीं है Amazon सामान बेचता ज़रूर है। 

मगर उस पर बहुत सारे Sellers जुड़े हुए होते हैं जो अपना अपना सामान आपको बेचते हैं।

इसके बारे में पूरी जानकारी आज हम आपको इस Article में देने जा रहे हैं, और साथ ही हम आप सबको ये भी बताएंगे कि आप कैसे Amazon पर अपनी दुकान भी शुरू कर सकते हैं। आइये तो बिना देर किए सब जानते हैं।

 

Amazon पर अपना सामान कैसे बेचें:

Amazon से कई बार Shopping करने के बाद आपको भी ये लगा होगा न कि काश हम भी इस पर सामान बेच पाएं?  मगर फिर आपको लगता होगा कि आप कैसे Amazon पर सामान बेच सकते हैं। 

इसके लिए तो अलग ही Website बनानी पड़ेगी वगेरह वगेरह।

तो हम आपको बता दें कि Amazon खुद ही थोड़ी न कोई सामान बेचता है।

उस पर अलग अलग Sellers जुड़े रहते हैं। आइए इसको एक Example से समझते हैं। आप Samsung का कोई फोन ही ले लीजिए आपको जो भी Samsung का फोन चाहिए होता है। 

आप उसे Amazon से Order कर लेते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि Samsung पहले फोन बनाएगी और आपको फोन Deliver करेगी।

दोस्तों इस पर तमाम तरह के Sellers जुड़े हुए हैं मतलब बहुत से ऐसे Shopkeeper हैं जो आपके लिए वो फोन Affordable price में आपको देते हैं। उम्मीद है कि अब आपको समझ आ गया होगा। 

आसान भाषा मे कहें तो आप भी इस पर अपनी दुकान शुरू कर सकते हैं और उसके लिए आपको जो करना है वो नीचे दिया गया है।

इसे भी जानें :

सबसे पहले आप Decide करें कि आप क्या बेचना चाहते हैं:

Amazon पर आपका Business भी अच्छा चले इसके लिए आपको सबसे पहले ये Decide करना होगा कि आप बेचेंगे क्या। 

◆ आपको ऐसे Product को अपनी List में शामिल करना होगा जो जिनकी Market में Demand ज्यादा हो और Competition काफी कम हो।

◆ ऐसे Products को आप Select करें जो Amazon sponsored products की list में दिखाए जाते हैं।

◆ अगर कोई Festival नज़दीक हो तो आप उस Festival के हिसाब से Products का Selection करें ताकि लोग आपका सामान न चाहते हुए भी खरीदने को मजबूर हो जाएं।

◆ आप ऐसे Product भी शामिल कर सकते हैं जो Local market में आसानी से नहीं मिलते हैं और थोड़े Fancy होते हैं।

Amazon पर Seller account बनाने के लिए क्या करें:

अगर आप भी Amazon पर सामान बेचने के लिए तैयार हैं तो आपको निम्न Documents की ज़रूरत सबसे पहले पड़ेगी-

◆ ID Proof

◆ GST Number

◆ Mobile number

◆ Bank account

◆ Pan Card

◆ Email Id

दिए गए Steps को Follow करके Amazon पर सामान बेच सकते हैं।

◆ सबसे पहले आप Amazon की Official website https://services.amazon.com/ पर जाएं।

◆ इसके बाद आपको Start selling option पर Click करना है।

◆ अब आपके सामने एक Form आएगा जिसमें आपको नाम, फोन Number, email आदि भरना है।

◆ आपको अब वो नाम Enter करना है जो आप बिजनेस में इस्तेमाल करना चाहते हैं और नाम Enter करने के बाद तथा Seller agreement पढ़ने के बाद Tick करिए और Continue पर Click करिए।

◆ अब आपके डाले गए फोन Number पर एक OTP आएगा ये पता करने के लिए कि आपका Number सही है या नहीं।

◆ इसके बाद आपके सामने Seller information का एक Form open होगा। इसमें आपको Name और product category select करना है।

◆ इसके बाद अगर आप के पास GST Number है तो आपको Yes पर Tap करना है और अगर नहीं है तो No कर दें।

◆ इसके बाद आपको Tax details enter करनी है। इसके बाद आप Seller interview section में आएंगे जहां आपको Product की Category select करनी है।

◆ बस अब आपका Amazon seller account create हो चुका है।

इसके बाद भी कुछ Process है जो Amazon पर Seller account के लिए आपको करना है ताकि आपके Customers बढ़ें।

◆ आपको अब Start listing पर जाना है और Products को list करना है।

◆ उनके Shipping rates set करने हैं।

◆ इसके बाद आपको अपनी Bank details enter करनी है।

◆ बस आपको Tax details enter करना है।

बस यहां तक ही था Amazon पर Seller account create करने का पूरा Process, अब आपके सामने Amazon seller central dashboard आएगा।

अब आपको जो भी प्रबंधन करना है आप इस Dashboard से कर सकते हैं।

 

Amazon seller पर Product list करें:

जब एक बार आपका Seller account register हो जाता है तो उसके बाद आपको अपने Products की listing करनी होती है।

Listing करने का फायदा ये होता है कि आपका Product दुनिया भर में लोग देख सकते हैं। 

Amazon पर ही क्यों सामान बेचे:

Amazon आपके लिए सबसे बेहतरीन इसलिए है क्यों ये दुनियाभर में Famous है और इस पर लाखों Customers आंख मूंदकर विश्वास करते हैं।

यहां Customers की संख्या भी अन्य Sites की तुलना में काफी ज्यादा है।

दोस्तों हम आपको बता दें कि Amazon पर 4 लाख से भी ज्यादा Sellers जुड़े हुए हैं और सामान बेच रहे हैं।

अब आप सब समझ गए होंगे कि कैसे Amazon पर सामान बेचा जाता है और कैसे आप भी Amazon पर अपनी दुकान खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

अभी तो कुछ नहीं आने वाले Time में Offline shops पर कुछ भी नहीं होगा और न ही कोई Customer वहां जाना चाहेगा।

हर कोई Online shopping ही करेगा इसीलिए आप Amazon पर अभी से अपना Seller account register करवा लीजिए। 

इसके बाद आप धीरे धीरे Customers के बीच अपनी पकड़ बना लीजिए ताकि आगे आने वाले समय में हर Customer आपके Products ही खरीदना चाहे।

कोशिश करिएगा कि आप अपनी Seller list में उन्हीं Products को शामिल करें जिनकी Demand market में ज्यादा हो और उसको लेकर Competition कम हो।

अगर कोई Festival नज़दीक हो तो उससे जुड़ी चीज़ो को ज़रूर शामिल करें क्योंकि Festival वगेरह ऐसी चीजें हैं।

इन दिनों लोग न चाहते हुए भी Shopping करने पर मजबूर हो जाते हैं। अब आप भी Seller account बनाइये और कमाइए।

Related Posts :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.