X

WhatsApp से पेमेंट ट्रांसफर कैसे करें?

अभी तक व्हाट्सप्प का उपयोग किसी से बातचीत करने या फिर बिज़नेस करने के उद्देश्य से किया जाता था पर क्या आपने कभी सुना हैं की इस व्हाट्सप्प के जरिये आप पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं जिसके लिए इसमें कुछ स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे। तो आइये जानतें हैं WhatsApp से पेमेंट ट्रांसफर कैसे करें?

आजकल यह बहुत आसान हो गया हैं की आप आसानी से WhatsApp से पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है और इसमें रिस्क है।

Lockdown के दौरान इस बात का ख्याल तो सभी रख रहे हैं की किसी भी पैसे के लेन-देन जितना हो सके ऑनलाइन हो और ऐसे में Whats app Payment एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

WhatsApp से पेमेंट ट्रांसफर की विशेषताएं:

  • इसके द्वारा आप UPI Based payment अपने बैंक अकाउंट के जरिये कर सकते हैं।
  • Whatsapp Payment, Android के साथ-साथ ios में भी मौजूद हैं।
  • इस payment transfer में ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank तथा State Bank of India आदि शामिल हैं।

WhatsApp payment की सेटिंग इस प्रकार से करे:

  • सबसे पहले व्हाट्सप्प की सेटिंग में जाये और payment option पर क्लिक करे।
  • उसके बाद Bank Accounts के अंदर Add New Account Option पर जाये।
  • Terms and Condition देखने के बाद आपको accept करके continue करना हैं।
  • अब verify आपको SMS के जरिये मिलेगी जिससे UPI linking process में आसानी होगी।
  • अगले स्टेप में आप उस बैंक अकाउंट का चुनाव करे जिसके जरिये आपको What’s app Payment करना हैं।
  • बैंक अकाउंट के सेट के बाद आपको मैसेज आएगा की आपका सेटअप complete हो चूका हैं।

WhatsApp के द्वारा payment करने के लिए स्टेप्स :

  1. सबसे पहले open individual chat कीजिये जिसे भी आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  2. “Clip” icon पर क्लिक करिये और आपको “Payment” option दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना हैं।
  3. Payment करने के लिए यह जरुरी हैं की receiver तथा पैसे भेजने वाला Giver दोनों के पास latest What’s app version हो।
  4. जैसे ही आप payment के लिए send button पर क्लिक करेंगे UPI PIN के लिए आपको पूछा जायेगा।
  5. Payment के जाते ही उसकी सारी information आपको SMS द्वारा दे दी जाएगी।

WhatsApp के द्वारा आप payment receive भी कर सकते हैं:

  1. आप चाहे तो payment के लिए request कर सकते हैं।
  2. What’s app आपको मैसेज भी करेगा अगर आपको किसी के द्वारा payment आता हैं।

दोस्तों आप मुझे कमेंट करके जरूर बताए कि ये आर्टिकल WhatsApp से पेमेंट ट्रांसफर कैसे करें, आपको कैसा लगा।

मिलते जुलते लेख :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.