X
    Categories: WhatsApp

बिना किसी नुकसान के WhatsApp का नंबर चेंज करें

दोस्तों क्या आपको पता है की आप अपने WhatsApp नंबर को बदल कर अपना नया नंबर पे WhatsApp चला सकते है। बिना किसी नुकसान के WhatsApp का नंबर चेंज करें

आपको अपना WhatsApp Uninstall करके दोबारा Install करने की जरूरत नहीं है। आज मैं आपको बताऊंगा की आप WhatsApp पे अपना पुराना नंबर कैसे चेंज करे।

WhatsApp Number change

चेंज नंबर फीचर से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट से जुड़े फोन नंबर को उसी या नए फोन पर बदल सकते हैं। अपना फ़ोन नंबर बदलने से पहले:

सुनिश्चित करें कि आपका नया फोन नंबर एसएमएस या फोन कॉल प्राप्त कर सकता है और इसमें एक सक्रिय सेलुलर कनेक्शन है।

सुनिश्चित करें कि आपका पुराना फ़ोन नंबर वर्तमान में आपके फ़ोन पर WhatsApp पर पंजीकृत है। आप WhatsApp सेटिंग खोलकर और अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करके अपना पंजीकृत फ़ोन नंबर ढूंढ सकते हैं.

  •  सबसे पहले आप अपने WhatsApp को ओपन कर ले।
  • अब टॉप कार्नर में दिए गए तीन डॉट पे क्लिक/टैप करे और Settings को चुने।
  • इसके बाद Account पे क्लिक/टैप करे।

  • अब आप देख सकते है Change number का ऑप्शन, इसपे क्लिक/टैप करे और टॉप पे दिए गए NEXT पे क्लिक करे।

  • आपको WhatsApp पे अपने नया नंबर रजिस्टर करने के लिए आपका करंट नंबर और नया नंबर दोनों यहाँ पे दर्ज करना होगा।

  • नंबर दर्ज करने के बाद DONE पे क्लिक /टैप करे।

  • अब आपका WhatsApp नंबर चेंज हो गया है।

दोस्तों अगर आपको मेरी सलाह काम आया तो आप इसे आगे जरूर शेयर करें।

अगर आपका सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में मुझे जरूर लिखें।

Related posts :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.