वैक्सीन Certificate कैसे Download करें? हाय ये कोरोना! हर तरफ आपको यही सुनने को मिल रहा होगा। ऐसा नहीं है कि अभी ही आप कोरोना के बारे में सुन रहे हैं। पिछले लगभग 2 साल से हम सभी कोरोना से इस कदर परेशान हुए हैं कि अब हर व्यक्ति की ज़ुबान पर हाय कोरोना ही है।
ये तो हम सभी जानते हैं कि अभी हाल ही में Situations normal हुई थीं। करीब डेढ़ साल के बाद स्तिथि फिर से वापस अपने Track पर आई थी, मगर फिर देखिए वही हालात बनते नज़र आ रहे हैं। जो Situation normal थीं, वो अब फिर से बिगड़ रही हैं। ऐसे में ज़रूरत है सावधान और सतर्क होने की।
कोरोना को बढ़ाने में कुछ हद तक दोस्तों ज़िम्मेदार हम भी हैं। ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये बात आप सब खुद भी मानते ही होंगे।
जब हमें एकदम Free छोड़ दिया जाता है तो हम Guidelines को Follow न करके, अपनी मनमानी करने लगते हैं। ऐसे में जो सब ठीक हुआ रहता है, वो फिर से खराब होने लगता है। इसको आप एक उदाहरण से ही समझ सकते हैं। अभी कोई छोटा बच्चा है, मान लीजिए कि कुछ समय से उसकी तबियत नहीं सही थी और Fever जैसा कुछ Feel हो रहा था, मगर फिर कुछ आराम हो गया। फिर उसको एकदम से Free कर दिया गया और उसने जाकर फटाक से Icecream खा ली। ऐसे में उसकी Situation फिर से पहले जैसे ही हो जाएगी। बस यही हाल हम लोगों का भी है। थोड़ी सी Freedom मिली नहीं कि हम खुद को एमदम शेर समझने लगते हैं।
यही कारण है कि एक बार फिर Covid ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि हम अनहोनी होने से पहले ही, अभी से सतर्क हो जाएं। हालांकि अब तो ज्यादातर लोगों ने Vaccination करवा लिया है। बावजूद इसके सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे में ज़रूरी है कि हर जगह हर व्यक्ति का Vaccination certificate check किया जाए। क्योंकि यही एकमात्र सहारा है जो कोरोना से हमें बचाने में सहायक है। इसीलिए जल्द से जल्द Vaccine लगवा लेनी चाहिए।
Vaccine लगवाने के बाद बहुत से लोगों का Vaccination card इधर उधर गुम हो जाता है। उन्हें फिर कई बार ज़रूरत पड़ती है अपना टीकाकरण पुष्टिकरण करने की तो उनके पास Card ही नहीं होता है। या फिर जैसे हमने अभी कहा कि Checking होनी चाहिए Vaccine certificate की तो ऐसे में Vaccination certificate आपके पास होना ही चाहिए।
अब आप सब सोच रहे होंगे कि आपको ये Certificate मिलेगा कहां से, आपके पास तो बस वही Card है जो आपको टीकाकरण करवाते समय मिला था या फिर शायद वो भी नहीं है।
तो दोस्तों हम आपको बता दें कि जिन लोगों ने Vaccine लगवा ली है, वो सब अपना Vaccination certificate internet की मदद से Download कर सकते हैं। अब न Certificate खोने की झंझट है और न ही कुछ करने की ज़रूरत है।
आप जब चाहें तब अपना Vaccination certificate download कर सकते हैं। आज का ये लेख इसी के बारे में है। आज हम आप सभी को बताने जा रहे हैं कि आप सब कैसे अपना Vaccine certificate download कर सकते हैं। चलिए फिर देखते हैं।
Vaccine certificate क्या है?
ये कुछ नहीं बस एक Certificate है। इसमें आपके Vaccine के बारे में जानकारी दी हुई रहती है। अभी जो हालात हैं उन्हें देखते हुए तो यही लग रहा है कि आने वाले समय में इसको आपके आधार कार्ड के जितना ही महत्वपूर्ण समझा जाएगा।
अगर आपके पास Vaccination card होगा तभी आप कहीं Travel कर पाएंगे अन्यथा आपको घर ही पर बैठे रहना पड़ सकता है। वहीं जिन लोगों ने Vaccine लगवा ली हैं उन लोगों को उपहार भी दिए जाते हैं कई जगहों पर ताकि बाकी लोगों को भी जागरूक किया जा सके। चलिए अब जानते हैं कि इसको Download कैसे कर सकते हैं।
Vaccine certificate को Download कैसे करें?
आप एक नहीं बल्कि कई तरह से अपने टीकाकरण का Certificate download कर सकते हैं। चलिए एक एक करके जानते हैं-
◆ Digilocker app से Certificate कैसे Download करें- इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है-
- सबसे पहले अगर आपके पास Digilocker app नहीं है, तो आप Playstore पर जाकर इसको अपने फोन में Download कर लें।
- इसके बाद आप इसमें अपना Date of birth, name, mobile number आदि चीज़ें Enter करके इसमें अपना Registration कर दें।
- जब आपका Registration हो जाए, उसके बाद आप केंद्र सरकार Tab की मदद से पहले तो Navigate करें। इसके बाद आपको Ministry of health and family welfare पर Click करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक Option आ जाएगा जो कि Vaccine certificate लेबल का होगा।
- इसके बाद आप Vaccine certificate link पर Click कर दें और फिर जो आपकी 13 Digits की संदर्भ Id है, आप उसको Enter कर दें। बस लीजिए हो गया आपका Certificate download इतनी आसानी से।
◆ Cowin website से Certificate कैसे Download करें- इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Browser को Open करना है। इसके बाद आपको Browser में Cowin की Official website www.cowin.gov.in/home में जाना होगा।
- अब आपको Sign in button पर Click करना है। इसके बाद आपको आपके Registered मोबाइल नंबर से Log in करना है।
- इसके बाद आपका जो Registered मोबाइल नंबर है उस पर एक OTP आएगा, जिससे आपकी पहचान हो सके।
- जैसे ही आप Log in करेंगे वैसे ही आपको आपके First vaccination dose और Second vaccination dose दोनों की Dates दिखाई देने लगेंगी।
- बस अब आपको आपके Name के नीचे जो Certificate link tab दिया गया है, उसी पर जाना है।
- इसके बाद आपको Download button पर Click करना है और आपका Vaccination certificate पीडीएफ फाइल के रूप में आपके फोन में Download हो जाएगा।
◆ आरोग्य सेतु App से Certificate कैसे Download करें- अगर आप आरोग्य सेतु App से Certificate को Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें-
- अगर आपने आरोग्य सेतु App को Install नहीं किया है तो सबसे पहले आप इसको Install कर लें।
- इसके बाद आपको इसमें Log in करना है। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना है और साथ में आपको OTP की भी Need होगी।
- जैसे ही आप Log in कर लेंगे, उसके बाद आपको सबसे ऊपर एक CoWin tab नज़र आएगा। आपको इसी पर Click करना है।
- अब आपको इसमें Vaccine certificate पर Click करना है। इसके बाद आपको 13 Digits की Id enter कर देनी है।
- बस आप इसको Download certificate पर Click करके अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं।
◆ व्हाट्सएप से Certificate कैसे Download करें- अगर आप चाहें तो किसी अन्य App को Download करने की जगह, आप व्हाट्सएप पर ही अपना Vaccination certificate download कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको कुछ Steps को Follow up करना है-
- सबसे पहले तो आप अपनी Contact list में MyGov कोरोना Helpdesk नंबर 91 9013151515 को Add करें।
- जैसे ही आपको MyGov को Contact में Add कर लेते है, वैसे ही आप इसका Chat box open करें।
- जैसे ही आप Chat open करेंगे, उसके बाद एक Dialogue box आएगा। इस Dialogue box में आपको Download certificate type करना होगा।
- जब आप ये Instructions देंगे, उसके बाद व्हाट्सएप आपके Registered नंबर पर 6 Digits का एक OTP send करेगा।
- आपको इसी OTP को MyGov के व्हाट्सएप Chat box में Enter करना होगा।
- अगर आपके Registered नंबर से बहुत सारे लोगों के। नाम जुड़े हुए होंगे तो व्हाट्सएप आपके पास लोगों के नाम की एक List भेज देगा। अब आपको जिसका भी Certificate चाहिए होगा, आपको उसी नाम को Select करना है।
- इसके बाद Chat box में आपके Certificate को सैंड कर दिया जाएगा और आप बहुत ही आसानी से उसको अपने फोन में Download कर सकते हैं।
दोस्तों तो ये थी सारी Information कि आप कैसे और किन किन Apps का इस्तेमाल करके अपना Covid vaccination certificate download कर सकते हैं।
आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके को अपनाकर एकदम आसानी से Certificate download कर सकते हैं। एक और महत्वपूर्ण बात कि आप किसी के भी साथ यानी किसी अंजान व्यक्ति के साथ अपने Certificate को Share न करें क्योंकि इसमें आपकी संवेदनशील जानकारी रहती है। अगर आप इसको किसी के साथ Share करते हैं तो हो सकता है आपको दिक्कत हो जाए।
संबधित लेख :