भारत के टॉप 10 MBA कॉलेज- Top 10 MBA Colleges in India : MBA (Master of Business Administration), ग्रेजुएशन के बाद कई छात्र छात्राएं मास्टर डिग्री करने का सोचते हैं, अच्छी सैलरी वाली जॉब पाना चाहते हैं तथा विदेशों में काम करना चाहते हैं उनके लिए MBA की डिग्री किसी अच्छे कॉलेज से लेना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं।
आज के दौर में अच्छा भविष्य हर कोई चाहता हैं विद्यार्थियों के लिए सफलता उनकी शिक्षा ही होती हैं।
MBA एक बहुत ही प्रसिद्ध डिग्री कोर्स हैं जिसे करने के लिए विद्यार्थी में भी कई खूबियाँ पहले से मौजूद होनी जरुरी हैं।
अगर आपको एक successful MBA holder बनना हैं, तो जरुरी हैं की आप डिग्री किसी अच्छे कॉलेज से ले।
इसलिए आज के इस पोस्ट में मैंने आपको भारत के टॉप 10 MBA कॉलेज- Top 10 MBA Colleges in India के बारे में बताया है।
भारत के टॉप 10 MBA कॉलेज:
Table of Contents
आइये इस आर्टिकल के द्वारा जानते हैं की हमारे भारत के टॉप 10 MBA कॉलेज कौन-कौन सी हैं तथा इस कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको क्या-क्या करना होगा।
- Indian Institute of Management,Ahmadabad
- Indian Institute of Management, Bangalore
- Indian Institute of Management, Calcutta
- XLRI –Xavier School of Management, Jamshedpur
- FMS-Faculty of Management Studies,
- SPJIMR,Mumbai
- Management Development Institute, Gurgaon
- Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies (JBIMS)
- IIFT,Delhi
- Indian Institute of Management, Indore
Indian Institute of Management, Ahmadabad:
Indian Institute of Management, Ahmadabad , MBA के टॉप कॉलेज में सबसे ऊपर हैं।
IIM Ahmadabad 11 दिसंबर 1961 में स्थापित किया गया था| आईआईएम अपने बेहतरीन शिक्षा के लिए बहुत विख्यात हैं।
योग्यताएं: IIM Ahmadabad में जाने के लिए आपकी 10 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के अंक अच्छी होनी चाहिए तथा आपके CAT (Common Admission Test) परीक्षा में भी सर्वाधिक अंक (99+ Percentile)होने जरुरी हैं, तभी आप यहाँ पे दाखिला पा सकते हैं।
फ़ीस: IIM Ahmadabad में MBA की फीस करीब 22 से 27 लाख तक की हैं।
सैलरी: इन टॉप institutes से MBA करने पर आपकी सैलरी 22 लाख से लेकर 82 लाख तक जा सकती हैं इसलिए फीस ज्यादा होने के बावजूद इन सभी colleges से MBA करना बेहतर हैं।
कोर्स: IIM Ahmadabad में बहुत सारे कोर्स हैं जैसे-
- Post Graduate Diploma Program in Management (PGP)
- Post Graduate Diploma Program-Agri-Business Management (PGP-FABM)
- Doctoral (Fellowship) Program (FPM)
- Executive Training Program (PGPX)
Recruiters: Boston Consulting Group (BGC), Amazon, American Express, Yes Bank, JP Morgan, HUL आदि टॉप recruiters कम्पनियाँ यहाँ पर students के placement लिए आती हैं।
Ranking: AAAAA
Famous Alumni: Raghuram Rajan ,Deep Kalra
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे: https://www.iima.ac.in/web/iima
Indian Institute of Management, Bangalore:
Indian Institute of Management, Bangalore भी टॉप management कॉलेज में से एक हैं। 1973 में इस institute की स्थापना हुई।
योग्यताएं: इस कॉलेज में एडमिशन के लिए आपका ग्रेजुएशन में अच्छे marks के साथ CAT एग्जाम में अच्छे मार्क्स यानि की कम से कम (99+ percentile) द्वारा qualify होना जरुरी हैं।
फ़ीस: IIM Bangalore में MBA की फीस करीब 21 लाख हैं।
सैलरी: सैलरी -इस institute में न्यूनतम सैलरी आपकी 21 लाख तक की हो सकती हैं।
कोर्स: आईआईएम बैंगलोर में बहुत सारे कोर्स हैं जैसे-
- Executive Post Graduate Program in Management (EPGP) Duration: 1 Year, Full-Time
- Fellow Program in Management (FPM)
- Post Graduate Program in Enterprise & Management (PGPEM)
- Post Graduate Program in Management (PGP)
- Post Graduate Program in Public Policy & Management (PGPPM)
Recruiters: KPMG, McKinsey & Co, Ernst & Young, Deutsche Bank, Hindustan Unilever इस institute की टॉप recruiters कम्पनियाँ हैं।
Ranking: AAAAA
Famous Alumni: Deepak Ohri, Malavika Harita
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे: https://www.iimb.ac.in/home
Indian Institute of Management, Calcutta:
टॉप IIM’S में से Indian Institute of Management, Calcutta भी अपने नाम के लिए काफी विख्यात हैं। 1961 में इसकी स्थापना की गयी।
योग्यताएं: अन्य IIM’S की तरह ही एडमिशन के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा तथा साथ ही साथ CAT (99+ Percentile) के साथ Qualify होना भी जरुरी हैं।
फ़ीस: IIM Calcutta में 21 लाख तक की फीस हो सकती हैं।
सैलरी: आईआईएम कोलकाता से MBA करने पर आपकी सैलरी सालाना 20 लाख से 22 लाख तक हो सकती हैं।
कोर्स: IIM Calcutta विभिन्न programmers को offer करती हैं जैसे-
- Post Graduate Diploma in Management (PGDM)
- Post Graduate Programme for Executives (PGPEX)
- Fellow Programme in Management (FPM)
- Post Graduate Diploma in Business Analytics (PGDBA)
Recruiters: J P Morgan & Co, Bank of America, Amazon, Aditya Birla Group, Merrill Lynch, Morgan Stanley, Bessemer Venture Partners, Goldman Sachs and Citibank, Bessemer Venture Partners, Flipkart, Microsoft आदि इस institutes के टॉप recruiters हैं।
Ranking: AAAAA
Famous Alumni:Indra Nooyi,Ajit Balakrishnan
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे: https://www.iimcal.ac.in/
XLRI –Xavier School of Management:
XLRI,Private MBA कॉलेज में सबसे ज्यादा विख्यात हैं। XLRI की स्थापना 1949 में जमशेदपुर में हुई। अगर MBA में Human Recourses की डिग्री लेनी हो तो भारत में XRLI Institute अपने बेहतरीन शिक्षा सबसे ऊपर हैं। ।
योग्यताएं: XLRI Institute में एक सामान्य रिजल्ट के साथ आप एडमिशन ले सकते हैं, बस जरुरी यह हैं की आपके XAT (Xavier Aptitude Test) के अंक (95+Percentile) तक होने चाहिए।
फ़ीस: XRLI की फीस 20 लाख हैं।
सैलरी: इस Institute की सैलरी की बात करे तो पैकेज काफी अच्छा ही होता हैं जैसे समान्यतः 18 से 20 लाख तक की सालाना सैलरी हो सकती हैं।
कोर्स: XLRI के Academic programs-
- Post Graduate Diploma in Human Resource Management
- Post Graduate Diploma in General Management
- Post Graduate Diploma in Business Management
- Post Graduate Diploma in Management (Global BM)
Recruiters: JP Morgan Chase, Edelweiss, Standard Chartered, Aditya Birla Group, RP Goenka group, General Electric, Shell, Samsung Electronics XLRI के टॉप recruiters हैं।
Ranking: AAAA+
Famous Alumni: Akash Khurana, Leena Nair
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे- https://www.xlri.ac.in/
FMS-Faculty of Management Studies:
FMS, Delhi भी IIM’S तथा XLRI की तरह ही एक famous institute हैं, जिसकी स्थापना 1954 में हुई। FMS अपने quality education, low फीस तथा high सैलरी पैकेज के लिए जाना जाता हैं।
योग्यताएं: XLRI की तरह ही अगर आप एक Average Student हैं तो FMS, में अच्छी CAT Score (97.5 +Percentile) के द्वारा आप एडमिशन ले सकते हैं।
फ़ीस: अन्य सभी MBA Colleges की तुलना में FMS अन्य सभी की तुलना में की फीस मात्र 50,000/ हजार रूपये ही हैं।
सैलरी: Rate of Investment के हिसाब से इस institute में placement package कम से कम 20 लाख से 21लाख तक की मिलती हैं|
कोर्स: FMS द्वारा विभिन्न Programs Offer किये जाते हैं जैसे-
- Master of Business Administration – MBA (Full Time)
- MBA – Executive (Evening Program) (Full Time)
- MBA – Executive Health Care Administration (Evening Program)
Ranking: AAAA+
Famous Alumni: Harit Nagpal,Ira Singhal
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे- http://www.fms.edu/
SPJIMR, Mumbai :
SPJIMR, मुंबई में स्थित टॉप 10 Private B-School में से एक हैं। इस की स्थापना 1981 में अंधेरी (Andheri) के मुंबई में की गयी।
योग्यताएं: इस institute में अच्छे academic रिजल्ट के साथ-साथ आप CAT तथा XAT exam (97+Percentile) के साथ Qualify करके एडमिशन ले सकते हैं।
फ़ीस: XLRI की तुलना में SPJIMR की फीस सिर्फ16 लाख ही हैं।
सैलरी: SPJIMR की औसत सैलरी 20 से 22 लाख सालाना तक की हैं जोकि Rate of Investment के हिसाब से काफी अच्छा हैं। ·
कोर्स: SPJIMR, द्वारा Offer किये गए Programs-
- Post Graduate Diploma in Management
- Post Graduate Program in Management
- Global Management Program
- Executive Management Program
Recruiters: TAS, BCG, Deloitte, HUL, P&G, PwC, SDC, Goldman Sachs, Airtel, DBS Bank, Amazon, Make My Trip, RB तथा TSMG, SPJIMR के टॉप recruiters कंपनियां हैं।
Ranking: AAAA+
Famous Alumni: Rajesh Jejurikar, Debjani Ghosh
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे- https://www.spjimr.org/
Management Development Institute, Gurgaon:
MDI , Gurgaon टॉप Management Business School में गिनी जाती हैं। 1973 में MDI की स्थापना गुडगाँव,हरियाणा में “Industrial Finance Corporation of India” द्वारा की गयी।
योग्यताएं: MDI में एडमिशन के लिए 10 वीं 12 वीं तथा ग्रेजुएशन में अच्छे अंक के साथ साथ आपके CAT में (95+Percentile) मार्क्स होने आवश्यक हैं।
फ़ीस: इस institute की फीस 50 लाख तक की हैं।
सैलरी: 100% Placement के साथ 2018 में MDI की सैलरी 19 .17 लाख सालाना औसत सैलरी थी।
कोर्स: MDI के द्वारा Offer किये गए मैनेजमेंट Programs –
- Post Graduate Program – Human Resource Management
- Post Graduate Program in International Management
- National Management Program
- Post Graduate Program in Energy Management
Ranking: AAAA+
Recruiters: JPMorgan Chase & Co, Deloitte USI, KPMG, OYO Rooms तथा American Express आदि MDI के टॉप recruiters हैं।
Famous Alumni: Vikas Bajaj, Saurabh Ray
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे- https://www.mdi.ac.in/
Jamnalal Bajaj Institute of Management Studies (JBIMS):
JBIMS मुंबई के टॉप क्लास एजुकेशन के कारण भारत के टॉप Management B-School में शामिल हैं। । इसकी स्थापना 1965 में की गयी।
योग्यताएं: ग्रेजुएशन में अच्छे मार्क्स के साथ JBIMS में एडमिशन के लिए आपको CAT (97+Percentile) के साथ MAH CET या फिर CMAT,qualify करने की जरुरत हैं।
फ़ीस: अन्य institute की तुलना में JBIMS की फीस काफी कम सिर्फ 6 लाख रूपए ही हैं।
सैलरी: Rate of Investment के अनुसार औसत 18 लाख रूपये हैं तथा अधिकतम सैलरी 30 लाख रूपये हैं|
कोर्स: JBIMS द्वारा offer किये गए program जैसे-
- Master of Management Studies
- M.Sc in Finance
- Doctoral Program
Ranking – AAAA
Recruiters: J P Morgan Chase, JSW, McKinsey & Company, Medtronic, P&G, Piramal, RBL, RIL, Standard Chartered, Tata Motors, Tata Steel, Vodafone टॉप recruiters कंपनियां हैं।
Famous Alumni: Chanda Kocher, day Kotak
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे- http://jbims.edu/
Indian Institute of Foreign Trade (IIFT), New Delhi:
IIFT, Delhi भारत सरकार (Ministry of Commerce and Industry) द्वारा 1963 में स्थापित की गयी।
योग्यताएं: IIFT में एडमिशन के लिए आपको ग्रेजुएशन (50%) के साथ -साथ IIFT Exam qualify करना जरुरी हैं।
फ़ीस: IIFT की फीस 15 से 16 लाख रूपये तक हैं।
सैलरी: IIFT की औसत Domestic Placement Package 19 से 20 लाख रूपये तक की हैं तथा International Placement Package 1 करोड़ रूपये तक की हैं।
कोर्स: Institute द्वारा offer किये गए कोर्स जैसे-
- MBA in International Business
- Ph.D. in Logistics and Supply Chain Management
Ranking : AAAA+
Recruiters: ITC, JPMC, KPMG, Louis Dreyfus, Lenskart, United Health Group, Paytm, Cognizant Business Consulting तथा Deloitte आदि की टॉप recruiters हैं।
Famous Alumni: Mohit Malhotra, Sandeep Sule
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे- http://tedu.iift.ac.in/iift/index.php
Indian Institute of Management, Indore:
IIM, Indore टॉप में से एक हैं, इसकी स्थापना 1996 में लखनऊ उत्तरप्रदेश में हुई। अपने अच्छे एजुकेशन के कारण IIM,Indore भी काफी प्रसिद्ध हैं।
योग्यताएं: 10 वीं 12 वीं तथा ग्रेजुएशन में अच्छे अंक के साथ CAT (97+Percentile)qualify होना आवश्यक हैं।
फ़ीस: IIM, Indore की फीस 15 से 16 लाख रूपये तक हैं।
सैलरी: औसत सैलरी 16 से 18 लाख तक की हैं।
कोर्स: IIM, Indore द्वारा offer किया गया Program जैसे-
- Post Graduate Program in Management (PGP)
- Executive Post-Graduate Program in Management (EPGP)
- Post Graduate Program in Management for Executives (PGPMX)
- Fellow Program in Management (FPM)
Ranking: AAAA+
Recruiters: Goldman Sachs, Edelweiss, HDFC Bank, HSBC, Ernst & Young, EXL Service, Infosys Management Consulting, KPMG, Price water house, Coopers आदि IIM Indore के टॉप recruiters हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे- https://www.iimidr.ac.in/
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने भारत के टॉप 10 MBA कॉलेज के बारे में जाना। आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये। अगर इससे रिलेटेड मुझसे कोई भी सवाल पूछने हो, आप मुझे जरूर लिखें।
सम्बंधित लेख :
View Comments (4)
that is great your blog is really great
AGAR HAM ENTRECE NEKAL LE TO KETAN LAGE GA
Bhai ye depend karta hai ki aap kaun se institue me admission lete ho.
Thank you so much for this informative blog on Top MBA Colleges in India. I really love your blog. Thanks again.