कोविद –19 जैसी स्थिति में बिज़नेस करना तो सब चाहते हैं लेकिन सोच में तब पड़ते हैं जब मन में यह सवाल आता हैं की कौन सा बिज़नेस करे क्योकि इस महामारी की स्थिति में कौन सा बिज़नेस मार्किट में चलेगा यह बोल पाना बहुत ही मुश्किल हैं लेकिन अगर आप कोरोना के खत्म होने के बाद बिज़नेस करने का सोच रहे हैं तो हम इस आर्टिकल के द्वारा टॉप 10 बिज़नेस आईडिया आपको बताने वाले हैं जिससे आपको कोरोना के खत्म होने के बाद भी बिज़नेस में अच्छी तरक्की देखने को मिल सकती हैं।
Top 10 Business Idea After Corona
Table of Contents
हम इस आर्टिकल के द्वारा टॉप 10 बिज़नेस आईडिया आपको बताने वाले हैं जिससे आपको कोरोना के खत्म होने के बाद भी बिज़नेस में अच्छी तरक्की देखने को मिल सकती हैं।
1. हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग
जी हाँ आप सही सोच रहे हैं मेरा कहने का तात्पर्य यह हैं की इस महामारी को पूरी तरह से खत्म होने में अभी और कितना वक़्त लगेगा यह किसी को भी नहीं पता ऐसे में मास्क,ग्लव्स तथा अन्य हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जा सकती हैं इन सभी चीज़ो को बनाने में ज्यादा लागत की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और अगर प्रोडक्ट्स की मांग की बात करे तो यह आप भली भाती जानते ही है।
आप प्रोडक्शन करके अपने ब्रांड को किसी बड़ी हेल्थ केयर जगहों पर जहा इसकी अच्छी खासी मांग होती हैं वह पर ज्यादा मात्रा में अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं जिससे आपके प्रोडक्ट्स मार्केट्स में जल्द से जल्द खरीदी जा सकेगी।
Cost – Rs.5000-10000
2. होममेड फ़ूड बिज़नेस
कोरोना के खत्म होते ही कम्पनियाँ शुरू होंगी और लोग फिर से दफ्तरों में जायेंगे ऐसे में होममेड खाना को लोग ज्यादा ही महत्व देंगे क्योकि महामारी को देखते हुए लोग घर का खाना ही पसंद करेंगे, ऐसे में यह सही वक़्त होगा जब आप यह बिज़नेस की शुरुवात कर सकते हैं।
बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको खाना पकाने के लिए राशन की जरुरत पड़ेगी जिसका लागत आपको कम से कम में आ जायेगा।
आप टिफ़िन सर्विस के जरिये अपने इस बिज़नेस को बढ़ावा दे सकते हैं और अगर आपने अच्छी क्वालिटी की सर्विस दी तो आप इस बिज़नेस से अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
इस बिज़नेस की एक खास बात यह हैं की यह बिज़नेस आप घर बैठे ही कर सकते हैं आपको किसी अन्य जगह की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी तथा आप इस बिज़नेस के जरिये अपने इस टैलेंट को लोगो के सामने स्वादिस्ट भोजन के जरिये दिखा सकेंगे।
Cost – Rs.10000-15000
3. ऑनलाइन आर्ट एंड क्राफ्ट बिज़नेस
यह बिज़नेस करना अपने में ही एक अनोखी बात हैं क्योकि अगर आप आर्ट एंड क्राफ्ट में रूचि रखते हैं और आगे कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो कोरोना के बाद यह वक़्त इस बिज़नेस के लिए बेहतर साबित हो सकता हैं।
यह बिज़नेस अन्य बिज़नेस की तरह बिलकुल भी नहीं हैं आप इस बिज़नेस के लिए सबसे पहले कुछ क्राफ्ट के सामान को तैयार कर लीजिये उसके बाद आप घर बैठे ही अपना एक साइट बना कर उसमें सामान को बेच सकते हैं या फिर आपके पास ऑनलाइन प्लेटफार्म की कमी बिलकुल भी नहीं हैं आप वह भी जाकर भी अपने सामान को बहुत ही आसानी से बेच सकते हैं।
Cost – Rs.5000-10000
4. सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग बिज़नेस
इस lockdown के समय में लोग कब तक अपने घरों में रहेंगे यह आपको नहीं पता और ऐसे में सभी लोग चाह रहे है की वे कुछ नया सीखे अपने जिंदिगी में कुछ नए स्किल्स को बढ़ावा दे तो यह बिज़नेस शुरू करने का एकदम सही वक़्त हैं अगर आप किसी एक स्किल में बहुत ही अच्छे हैं।
यह एक सर्विस बिज़नेस हैं इसलिए आपको ज्यादा किसी भी चीज़ की जरुरत नहीं हैं,आपके पास अच्छी स्पीड वाली इंटरनेट कनेक्शन, अच्छी मोबाइल या लैपटॉप होनी चाहिए और आप घर बैठे ही अपने बिज़नेस की शुरुवात कर सकेंगे।
कम लागत में ज्यादा मुनाफा क्योकि यह एक सर्विस बिज़नेस हैं जो आपके स्किल को बेहतर तो करेगा ही साथ ही साथ आपसे किसी अन्य को भी कुछ अच्छा सिखने को मिलेगा।
Cost – Rs.2000-5000
5. डिजिटल मार्केटिंग प्रोजेक्ट बिज़नेस
डिजिटल मार्केटिंग की मांग तो पहले भी थी और कोरोना के ख़तम होने के बाद भी इसके मांग में और भी बढ़ोतरी होने वाली हैं क्योकि लोग घरों में हैं और ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट ब्लॉग आदि में अपना वक़्त लगा रहे हैं, ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग सर्विस एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
लोग घर पर बैठे ही चाहेंगे की कोई उन्हें घर बैठे ही ये सर्विस मुहैया करवाए, इसके साथ–साथ आप इस बिज़नेस को करके फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इस बिज़नेस को करने के लिए तीन आवश्यक चीज़ो की जरुरत हैं जैसे अच्छी इंटरनेट,स्किल्स और काम करने के लिए एक प्लेटफार्म जोकि आपको ऑनलाइन फ्रीलांसर के रूप में मिल जायेगा।
Cost – Rs.2000-5000
6. ऑनलाइन बेकरी बिज़नेस
अगर आपकी रूचि बेकरी बिज़नेस करने में हैं तो आप अभी से ही इस बिज़नेस को करने का सोच सकते हैं क्योकि यह बिज़नेस को करने में एक तो ज्यादा लागत की जरुरत नहीं हैं साथ ही साथ आप इसे घर बैठे ही घर सकते हैं।
ऑनलाइन इस बिज़नेस को करने के लिए जरुरत हैं की आपके पास अपनी एक वेबसाइट हो जिसमें आप अपने बेकरी प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग कर सके और होम डिलीवरी के लिए आपको स्टाफ रखने की जरुरत पड़ेगी।
Cost – Rs.10000-15000
7. कार वाशिंग बिज़नेस
जैसा की आप सभी जानते हैं की महामारी का वक़्त हैं और यह कब तक चलेगा या फिर लोगों को कब तक सतर्कता रखने की जरुरत पड़ेगी यह किसी को भी नहीं पता ऐसे में अगर आप कार वाशिंग का बिज़नेस करते हैं तो यह बिज़नेस ऐनी वाले दिनों में तो काफी चलने वाला है।
इसके लिए सिर्फ आपको मैनपावर की जरुरत पड़ेगी आप जिस किसी भी क्षेत्र में रहते हो वहाँ पर ही इसकी शुरुवात असांनी से कर सकते हैं, यह एक ऐसी बिज़नेस हैं जिसमें आप यह पहले से ही सोच सकते हो की लाभ तो आपका जरूर होगा और जिसकी लागत बिलकुल भी कम होगी।
Cost – Rs.5000-10000
8. ऑनलाइन ट्यूटर
Covid -19 जैसी स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभाव शिक्षा जगत में पड़ा हैं बच्चे स्कूल नहीं जा रहे अन्य किसी को कम्पटीशन की तैयारी करनी हैं ऐसे में अगर आपमें पढ़ाने की कला हैं तो आप पढ़ाकर घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
आप खुद के कोर्स बनाकर भी अपने बच्चों को Zoom, Duo तथा अन्य एप्लीकेशन के उपयोग से पढ़ा सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Unacademy, Vedantu, Urbanpro में भी स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं।
इसे करने के लिए महज आपको एक अच्छी इंटरनेट कनेक्शन और एक लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी लॉक डाउन के दौरान या लॉक डाउन के बाद भी इसे आप फुल टाइम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Cost – Rs.3000-5000
9. होम डिलीवरी बिज़नेस
महामारी के इस समय में लोग घर पर बैठकर ही सारी आवश्यक चीज़े मंगवाना चाहते हैं और उसके लिए वे यह चाहेंगे की आप उन्हें अच्छी सर्विस समय पर ही करके दो, इसके लिए आपको लोकल कुछ ग्रोसरी के दुकानों से सामान के लिए जुड़ने की जरुरत होगी।
आप आर्डर फ़ोन के जरिये भी ले सकते हैं, होम डिलीवरी के लिए कुछ स्टाफ आपको रखने पड़ेंगे ताकि आप समय पर ही उन्हें अच्छी सर्विस दे सके और भविष्य में भी आपका बिज़नेस अच्छा चले।
Cost – Rs.20000-30000
10. एप्लीकेशन डेवेलपमेंट बिज़नेस
आप सोच रहे होंगे की यह बिज़नेस कैसे हो सकता हैं तो मैं आपको बता दू आजकल हमारे देश में बहुत सी एप्लीकेशन बंद कर दी गयी हैं जिसके बदले अब लोग कुछ नए एप्लीकेशन मार्किट में लाने की कोशिश जरूर करेंगे और इसके लिए एप्लीकेशन डेवलपर की मांग आने वाले समय में काफी ज्यादा होने वाली हैं, तो अगर आपमें यह स्किल्स मौजूद हैं तो आप बड़े–बड़े प्रोजेक्ट्स करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में प्रोजेक्ट्स तो आप कर ही सकते हैं साथ ही साथ ऑफलाइन भी इस काम को आप अच्छी तरह कर पाएंगे। भविष्य में आप एक एजेंसी के रूप में भी इसे चला पाएंगे।
इस बिज़नेस को करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी जो आजकल सभी के पास मौजूद होती है।
Cost – Rs.5000-10000
मिलते जुलते लेख :
View Comments (1)
This Is Very Helpful Information To Us (Update On Business Activities.)