नजदीकी रियलमी सर्विस सेण्टर कैसे पता करें – Realme ke service center kaise pta kare (Realme service center near me).
नमस्कार दोस्तों अगर मैं आज की तारीख में अच्छे स्मार्टफोन की बात करू तो रियलमी उस लिस्ट में काफी ऊपर है।
रियलमी के सभी फ़ोन काफी अच्छे होने के साथ साथ सस्ते भी है, इसीलिए रियलमी स्मार्टफोन के यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है।
दोस्तों अगर आप भी एक रियल मी यूजर है, तो आपको आपके नजददकी रियलमी सर्विस सेण्टर जरूर पता होना चाहिए। जिससे फोन में कोई प्रॉब्लम आये तो आप सिर्फ सर्विस सेण्टर पे ही जायें।
Related posts:
- नजदीकी Mi, Redmi, Xiomi service center कैसे पता करें
- अपना नजदीकी जिओ स्टोर कैसे पता करें
- नजदीकी आधार कार्ड एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर कैसे पता करें
रियलमी सर्विस सेण्टर कैसे पता करें (Realme service center near me):
आपके नजदीकी रियलमी सर्विस सेण्टर पता करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।
अब आपको अपना राज्य और शहर ( State and City name )सेलेक्ट करना है।
इसके बाद आपके रिजल्ट आपके सामने होगा।
ध्यान दे कि यहाँ पे पूरा पता और फ़ोन नंबर दिया गया है। सर्विस सेण्टर पे जाने से पहले कॉल करके डबल चेक करना न भूलें।