X

Railway Counter से निकाले गए ट्रैन टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कैसे करें




दोस्तों अगर आपने कोई भी ट्रैन टिकट Railway Counter जाकर निकाला है , और अब उस टिकट को आप कैंसिल करना चाहते है, तो इसके लिए आपको वापिस किसी रेलवे के रिजर्वेशन सेण्टर जाने के जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही उस टिकट को ऑनलाइन कैंसिल करके अपना रिफंड प्राप्त कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और जाने की counter ticket cancellation (काउंटर टिकट कैंसलेशन) कैसे करें।

 Online railway counter ticket cancellation कैसे करें

ध्यान दें :आपका खुद एक IRCTC Account होना चाहिए। या फिर किसी और के IRCTC Account से भी अपना टिकट कैंसिल कर सकते है।

Railway Counter से निकाले गए ट्रैन टिकट को ऑनलाइन कैंसिल करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट जाना है।

अपने IRCTC Account में लॉगिन करें।

अब दिए गए ऑप्शन से MORE पे क्लिक करें।

अब यहाँ पे आपको Counter Ticket Cancellation पे क्लिक करना है।

इसके बाद आपको अपना टिकट का PNR और Train नंबर दर्ज करके Submit पे क्लिक करें।

अब आपको एक OTP उस नंबर पे भेजा जायेगा जो आपने टिकट फॉर्म में भरा था।

OTP दर्ज करने के बाद आपके टिकट की पूरी डिटेल्स आ जाएगी।

अब आप इसको कैंसिल कर सकते है।

टिकट कैंसिल होने के बाद आपको एक मैसेज आपके मोबाइल नंबर पे भेजा जायेगा। जिसमे Refund amount भी दिया गया होगा। ये Refund amount ट्रैन छूटने के ४ घंटे पहले आप किसी Reservation Railway Counter से कलेक्ट कर सकते है। ध्यान दे की आप उस कैंसिल टिकट को भी साथ ले जाये।

Related Post:

मोबाइल से 2 मिनट में अपना ट्रैन टिकट कैंसिल कैसे करें

घर बैठे अपने मोबाइल से 2 मिनट में ट्रैन टिकट कैसे बुक करें

 IRCTC अकाउंट पे आप अपनी मंथली ट्रैन की टिकट लिमिट को कैसे बढ़ाये

 



Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.