X

HDFC Bank Account से Beneficiary add करके ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करें



HDFC bank Fund Transfer

नमस्कार दोस्तों, मैंने आपको अपने पिछले आर्टिकल में HDFC Account से नेटबैंकिंग से होने वाले बहोत सी सुविधावो के बारे में बताया है। और आज फिर से एक बार मैं आपको एक बहोत ही महत्वपूर्ण सुविधा के बारे में बताऊंगा। जिससे आप HDFC Bank से किसी के अकाउंट में कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।

Beneficiary Add कैसे करें

सबसे पहले आप अपने HDFC Account में लॉगिन कर ले।

अब आपको ऊपर दिए Fund Transfer के ऑप्शन पे क्लिक करना है।

इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए गए Request ऑप्शन पे क्लिक करें।

और अब आपको यहाँ से Add a Beneficiary पे क्लिक करना है।




आप जिसको add करना चाहते है, अगर वो भी एक HDFC Account Holder है, तो Transfer within the Bank पे क्लिक करें। और उसकी डिटेल्स भरें।

जैसाकी ये Account सेम बैंक है, इसके बारे ज्यादा डिटेल्स नहीं माँगा जायेगा।

और अगर वो किसी और बैंक का अकाउंट है, तो उसके अगले ऑप्शन Transfer to the other bank पे क्लिक करें।
अब आपको यहाँ पे उस बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल्स भरनी होगी।

Account add करने के 30 मिनट्स के बाद आप उस Beneficiary को पैसा भेज सकते है।

HDFC Bank Fund Transfer कैसे करें

पैसा भेजने के लिए आपको वापिस Fund Transfer ऑप्शन पे क्लिक करें और बैंक अकाउंट के अनुसार ऑप्शन को चुनें और पैसे भेज दें।

अगर बेनेफिशरी का अकाउंट HDFC Bank में है तो Transfer within the bank के ऑप्शन पे क्लिक करें।

और अगर बेनेफिशरी का अकाउंट Other Bank में है तो ट्रांज़ैक्शन के अनुशार IMPS, NEFT या फिर RTGS के ऑप्शन पे क्लिक करें।

Related Post:

HDFC Bank Account से ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें

HDFC Bank account में खुद से ऑनलाइन अपना एड्रेस अपडेट कैसे करें

HDFC Bank Account में ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप और नया चेक बुक कैसे अप्लाई करें



Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)