नमस्कार दोस्तों क्या आपने ऑनलाइन कोर्स के बारे में सुना है और ये ऑनलाइन कोर्स कैसे करें। दोस्तों आज के इस पोस्ट में ऑनलाइन कोर्स कैसे करें इसी के बारे में आपको बताऊंगा। जैसेकि आप जानते है आज की तारीख में अच्छे जॉब पाने एक डिप्लोमा या डिग्री काफी नहीं है। आपके पास कुछ एडिशनल क्वॉलिफिकेशन्स( additional qualifications) हो तो जॉब पाने का अवसर ज्यादा मिलता है। दोस्तों चाहे आप भले ही कही पे जॉब कर रहे है ये ऑनलाइन कोर्स सबके लिए बेनेफिशियल है।
ऑनलाइन कोर्स के क्या फायदे हैं :
>
दोस्तों जैसाकि आपको पता ही है की कोई भी कोर्स करने के लिए आपके पास समय होना चाहिए। अगर आप कोई पढ़ाई करते है या फिर जॉब करते है , तो फिर किसी और कोर्स के लिए समय नहीं मिलता। लेकिन दोस्तों ऑनलाइन कोर्स का सबसे बड़ा फायदा ये है:
- 2,500 ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है, आप जो कोर्स करना चाहे वो कर सकते है।
- कोर्स का पूरा डिटेल्स और डिस्क्रिप्शन वीडियो प्रीव्यू के साथ लिस्टेड है।
- आप यहाँ पे टीचर का अनुभव और स्टूडेंट के रिव्यु दिया गया है, आप उनमे से बेस्ट चुन सकते है।
- आप किसी भी समय ये कोर्स घर बैठे कर सकते है।
- जिससे आपको कही जाकर क्लास अटेंड करने की जरूरत नहीं है।
- यहाँ पे एक रिज़नेबल फीस होती है।
ऑनलाइन कोर्स कैसे करें:
- दोस्तों ऑनलाइन कोर्स करने के लिए आप https://www.udemy.com/ पे क्लिक करें।
- यहाँ पे आपको जो भी कोर्स करना है, उसे सर्च करके उस कोर्स का फीस और ड्यूरेशन पता कर सकते है।
- आप अपने स्मार्टफोन में Udemy App इनस्टॉल करके ऑनलाइन कोर्स कर सकते है।
- यहाँ पे सभी कोर्स का एक डिस्क्रिप्शन दिया होता है जिसमे आपको कोर्स से रिलेटेड सभी जानकारी दी गयी होती है।
Related posts:
- Blog क्या होता है, इससे पैसे कैसे कमाए जाते है ?
- How to earn money online on Facebook without any investment
- 20 Legit ways to earn money from the internet
- Top 10 part-time jobs that any student can do while studying
- Top 10 job oriented diploma courses for the 12th pass out students
- Top 5 online business opportunity from home without investment
दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको ऑनलाइन कोर्स कैसे करें पोस्ट आपको पसंद आएगा। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो लोग ये ऑनलाइन कोर्स करके अपने कर्रिएर में अच्छा करें। अगर आपको ऑनलाइन कोर्स कैसे करें से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।