X

क्या आपको मालूम है ? Ola Ka Owner Kaun Hai

आज अगर एक जगह से दूसरे जगह कही भी हमें जाना हो तो सबसे पहले हमारे दिमाग में ओला का ही नाम आता हैं। आज हम अपने इस आर्टिकल में ओला कंपनी तथा उनके ओनर के बारे में विस्तार रूप से जानेंगे। क्या आपको मालूम है ? Ola Ka Owner Kaun Hai

Ola Ka Owner Kaun Hai

ओला एक स्टार्टअप कंपनी हैं जिसकी स्थापना 3 December 2010 को Bhavish Agarwal ने बैंगलोर में कियायह कंपनी बहुत प्रकार की सर्विस देती हैं जैसे Rent में Vehicle, Food Delivery Service तथा Ola Money आदि

इसे, भी पढ़े – एक सफल बिज़नसमैन कैसे बने?

यह कंपनी आज India के अलावा Australia, New Zealand, UK तथा अन्य 169 देशों में स्थित हैंओला कंपनी की बात करे तो 2018 के रिपोर्ट के अनुसार 2,222 crore Revenue इस कंपनी की थी और इसमें लगभग 6000 employees काम करते हैं

Ola कैसे बन गई अरबों रुपए की कंपनी?

अगर हम बात इस कंपनी के संस्थापक Bhavish Agarwal की करे तो इनका जन्म 28 August 1935 को लुधियाना पंजाब में हुआ

इनकी शिक्षाIndian Institute of Technology Bombay से हुई थी |इन्होने अपनी करियर की शुरुवात माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से की और 2 साल काम करने के बाद इन्होने ओला स्टार्टअप की शुरुवात अंकित भाटी के साथ किया।  

  • User-Friendly एप्लीकेशन होने के कारण आप कही से भी एप्लीकेशन के माध्यम से ओला बुक कर सकते हैं
  • अच्छी रेट पर अपने सर्विस को देने के कारण भी ओला आज सफलता की ओर हैं।
  • Customer Service अच्छी तरह देने के कारण भी ओला आज स्टार्टअप की दुनिया में काफी आगे है।

ओला के Transportation सर्विस में ola बहुत प्रकार की सर्विस देता हैं जैसे

  • OLA Share
  • OLA Micro
  • OLA Mini
  • OLA Prime
  • OLA Auto
  • OLA Rentals
  • OLA Lux
  • OLA Bike

Transportation के अलावा ओला Food-Delivery तथा Ola Money जिससे आप पैसे का लेनदेन कर सकते हैं ऐसी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं

Related Articles:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.