X
    Categories: Mobile App

Ola App से ऑनलाइन cab कैसे बुक करें?

क्या आप अपने शहर में कही आने जाने के लिए अभी भी शेयरिंग ऑटो या इ रिक्शा पे डिपेंड है ? दोस्तों आप लगभग उसी किराये में घर बैठे ऑनलाइन कैब बुक कर सकते है। ये कैब में यात्रा करना बिलकुल सेफ है। पेमेंट के लिए अगर आपके पास कैश नहीं है, तो ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। Ola App से ऑनलाइन cab कैसे बुक करें?

दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में मैं आपको Ola App के यूज करके ऑनलाइन Ola Cab कैसे बुक करें,  इसके बारे में बताऊंगा।

अगर आपने अभी तक Ola App नहीं इनस्टॉल किया है, तो इनस्टॉल कर लें।

तो इसके लिए दोस्तों सबसे पहले आप Google play store से Ola App को इनस्टॉल कर लें।

इनस्टॉल करने के बाद इसको एक्टिवेट करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई कर लें।

अब ये मान लेते है की आपका Ola Account एक्टिवेट हो गया है।

यानि की अब आप इस App का यूज करके आप Cab बुक कर सकते है।

जैसाकी Ola पे अलग अलग कैब का ऑप्शन आता है। जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से बुक कर सकते है।

Ola App से Ola Cab कैसे बुक करें?

इसके लिए दोस्तों आप पहले Ola App को ओपन कर लें।

दोस्तों इस App में आपको आपका करंट लोकेशन (Current location) यानि आप इस वक़्त जहां कही भी होंगे ये अपने आप उस लोकेशन को आपका पिकप पॉइंट (Pickup point ) मान लेता है।

बस आपको अपनी ड्राप लोकेशन (Drop location ) यहाँ पे दर्ज करना है।

अब नीचे दिए गए Ola Cab ऑप्शन में से आप कोई भी Cab अपनी बजट और जरूरत हिसाब से बुक कर सकते है।

अगर आप लोकल सिटी में कही जाना चाहते है, तो Ola Share, Mini, Micro, Prime Sedan या फिर Auto भी बुक कर सकते हैं।

Cab बुक करने के लिए Ride now क्लिक करें।

अब आप यहाँ पे एस्टीमेट किराया देख सकते है। और फिर बुकिंग को कन्फर्म करने के लिए Confirm Booking पे क्लिक करें।

बुकिंग कन्फर्म होने के बाद आपको Cab ड्राइवर का नाम, मोबाइल नंबर, कैब का नंबर और 4 Digit OTP नंबर आपके Ola App पे दिख जायेगा।

ध्यान रहे की ये OTP नंबर आपको कैब मिलने के बाद ही कैब ड्राइवर को देना है।

अगर कोई भी Ola Cab ड्राइवर आपसे ये OTP फोन पे मांगे तो मना कर दें।

और अगर कही सिटी से बाहर जाना हो तो आप Outstation या फिर Rental Cab बुक कर सकते हैं।

दोस्तों Ola के अलग अलग Cab रेट और सर्विस के बारे में लिए यहाँ पे क्लिक करें।

Related posts :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.