X

BHIM App क्या है और इसे कैसे यूज करें?

BHIM App जिसका पूरा नाम Bharat Interface for Money है। आज हम जानेंगे BHIM App क्या है और इसे कैसे यूज करें?

इस UPI (Unified Payment Interface) पर आधारित मोबाइल App को NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा बनाया गया है और इसका नामकरण डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नाम पर किया गया है।

BHIM App को 30 दिसंबर, 2016 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा Launch किया गया।

BHIM App क्या है?

दोस्तों BHIM App को 2016 में हुए नोटबंदी में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। BHIM App लगभग सभी बैंको को सपोर्ट करता है। इसीलिए आप इसकी मदद से आप किसी को कभी भी (24x7x365) ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

अगर आपके पास और जिसे आपको पैसे भेजने है, उसके पास UPI पेमेंट एड्रेस है, तो आप UPI एड्रेस का यूज करके किसी को भेज भी सकते है और किसी से पैसे भेजवा भी सकते है।

लेकिन अगर UPI एड्रेस नहीं है, तो आप QR code scan करने के बाद अकाउंट नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code का यूज कर सकते है।

BHIM App का यूज कैसे करें?

दोस्तों BHIM App का यूज करने के लिए सबसे पहले आप इस App को इनस्टॉल कर लें।

अब इस App को ओपन करें, और एक भाषा चुने आपको जिस भी भाषा में ये App यूज करना है।

इसके बाद अपना मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर ले। ध्यान दे की ये मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए।

मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको एक 4 digit passcode बनाना होगा जोकि आपके BHIM App के सिक्योरिटी की लिए होता है। ताकि कोई और इसका मिसयूज न कर सके।


सम्बंधित लेख


अब यहाँ से बैंक अकाउंट को अटैच करने के लिए दिए गए सभी बैंको में अपना बैंक चुने, और अपना बैंक अकाउंट अटैच कर ले।

बैंक अकाउंट अटैच होने के बाद अब BHIM App एक्टिव हो जायेगा और आप किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकते है।

जैसाकि आप यहाँ दिए गए ऑप्शन को देख सकते है बस उन्हें फॉलो करें।

BHIM App को आप अपने किसी भी Android या iPhone में इनस्टॉल कर सकते है।

BHIM App पे Transaction charge और Limitation

दोस्तों BHIM App से 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर करने पर कोई भी Transaction charge नहीं लगता। लेकिन हो सकता है कुछ बैंको में शायद कुछ Charge लगता हो।

BHIM App का यूज करके आप एक बार में 20000 रुपए तक और एक दिन 40000 रुपए तक ट्रांसफर सकते है।

तो दोस्तों इस तरह से आप BHIM App को आसानी से यूज कर सकते है।

Related posts:

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (3)