X

Multimedia क्या है तथा इसके फायदे और नुकसान क्या है?

आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे Multimedia शब्द के बारे में न पता हो।

अब हर एक इंसान के हाथ मे आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जाएगा।

अब जब सबके हाथ मे स्मार्टफोन आ गया है तो ऐसे में Multimedia के बारे में जानना बहुत आवश्यक हो जाता है। 

अभी भी लगभग हर कोई Audio, video तथा Texts का इस्तेमाल कर रहा है।

अगर किसी से भी पूछ लिया जाए कि क्या उन्हें Multimedia या फिर केवल Media के बारे में ही पता है, तो उन से आपको कोई बेहतर जवाब नहीं मिल सकता है।

लोग हां हूं कर देंगे लेकिन सटीक तरह से कोई भी आपको इनके बारे में नहीं बता पाएगा।

ऐसे में इनके बारे में जानना सभी के लिए बहुत आवश्यक है। अब अगर Digital युग चल ही रहा है तो इन सबसे परिचित होना आप सबकी पहली ज़िम्मेदारी है क्योंकि Digital युग की नींव ही इन्हीं शब्दों से बनी हुई है।

अगर आपको Media या फिर Multimedia जैसे शब्दों का मतलब नहीं पता होगा तो आप दुनिया की भीड़ में बहुत पीछे रह जाएंगे।

आज आप इसके बारे में जान ही लीजिए। आज का ये Article काफी खास होने वाला है।

इस Article में हम आपको Multimedia के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर ये है क्या और इसके फायदे और नुकसान क्या क्या हैं। तो आइए फिर शुरू करते हैं।

क्या है Multimedia?

हम लोगों के लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि इसका मतलब जाना जाए। दोस्तों ये जो Multimedia शब्द है ये दो शब्दों का मिश्रण है।

Multimedia दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला तो है Multi जिसका अर्थ है ढेर सारे या फिर अनेक और दूसरा शब्द है Media जिसका अर्थ होता है Medium यानी माध्यम।

इससे आपका Communication बहुत ही आसान हो जाता है और आप अपनी बातों और विचारों को दूसरों के साथ बड़ी ही सरलता से साझा करते हैं।

आप कह सकते हैं कि ये जो Multimedia है ये एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप अपने विचारों और बातों को दूसरों तक बड़ी ही सरलता से विभिन्न माध्यमों के द्वारा पहुंचा पाते हैं।

आजकल तो इसका चलन काफी बढ़ गया है। पहले तो छोटे छोटे बच्चे इससे इतना ज्यादा परिचित नहीं थे मगर जब से कोरोना की लहर आई है तब से हर कोई इससे अच्छी तरह से परिचित हो गया है।

अब जमाना ही दोस्तों Online का है तो ऐसे में ये हो ही नहीं सकता कि आप इससे कहीं न कहीं Conncted न हो।

आप लोग जो Youtube पर Videos या फिर कहीं पर कोई Audio सुनते हैं वो सब एक तरह से Media ही तो है।

शायद आपको ये बात अभी न समझ आई हो लेकिन इस Article को जब आप पूरा पढ़ लेंगे तो आप समझ जाएंगे कि इसका हमारे और आपके जीवन मे क्या Role है। आइये इसके बारे में अब कुछ और महत्वपूर्ण बातें जान लेते हैं।

ये तो हम सभी जानते हैं कि किसी भी Information को एक Medium की मदद से ही Transfer किया जा सकता है।

जब किसी भी Information को Transfer करने के लिए एक से ज्यादा Mediums का इस्तेमाल किया जाता है तो उसी को Multimedia कहा जाता है। 

इसका काम होता है User और Device के बीच में Communication को स्थापित करना। इसके अंदर जो भी Information होती है उसे Image, text, video, animation, graphics आदि के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।

इसे भी पढ़ें…

Multimedia software तथा Hardware;-

दोस्तों ये यूं ही नहीं तैयार हो जाता है। इसके लिए भी कुछ Software और Hardware की ज़रूरत पड़ती है। आइये देखते हैं। 

अब Multimedia को जब तक Capture नहीं किया जाएगा तब तक आप Video कैसे देख पाएंगे या फिर Audio को कैसे सुन पाएंगे?

आपको Capture करने के लिए भी एक Device की zarurat पड़ती है जैसे कैमरा, Microphone, Recorders, Audio recorders आदि।

इन Devices का इस्तेमाल करके हम Media को Capture करते हैं और उसके बाद Captured चीज़ों को हम Drive, hard disc, CD ROM में Store करते हैं। 

इसके बाद भी आपको कई Device चाहिए होते हैं जैसे Speakers, CDs, Video players आदि ताकि आप Store की गई चीज़ो को देख या सुन पाएं।

Multimedia के Elements क्या है?

दोस्तों इसके कुछ महत्वपूर्ण Elements हैं जो कि निम्न हैं –

◆ Text – इसमें आप Letters, Numbers या फिर कुछ विशेष Characters को इस्तेमाल करते हैं तथा अपनी Information को प्रकट करते हैं।

आप चाहें तो इसको Graphics, audio और Video के साथ भी जोड़ सकते हैं। आप इसके Font और Color को भी बदल सकते हैं। साथ ही इसमें 3D effect डालकर इसको और भी बेहतरीन बना सकते हैं।

◆ Graphics and pictures – अगर आप Information को Digital data के तौर पर Store करते हैं तो उसी को Graphics और Picture कहा जाता है। इसके लिए कुछ Software बहुत Trend में हैं जो कि निम्न हैं –

★ JPEG – ये आपके फोटोज की Extension फॉर्म है। इसमें Color bit 24 का उपयोग किया जाता है। इसी 24 bit color को True color भी कहा जाता है।

★ GIF – इसमें जो Image होती है वो एक तरह से Animated फोटोज होती हैं। ये Image का ही एक फॉरमेट है।

इसमें दोस्तों 8 bit color image का इस्तेमाल किया जाता है।

★ Vector graphics – इसमें Pictures और Graphics को बनाने के लिए एक Mathematical axis का प्रयोग किया जाता है।

इससे आप बार बार Graphics में आसानी से Editing कर पाते हैं। इसको मुख्यतः Cartoons और Animation बनाने में उपयोग किया जाता है। 

★ Bitmap graphics – इसमें होता क्या है कि Pictures और graphics को Bits और Pixel में तोड़ा जाता है और फिर उनको Device में Store किया जाता है।

Adobe photoshop, 3D studio और Corel draw कुछ ऐसे Bitmap graphics software हैं जो बहुत ज्यादा प्रचलित हैं।

◆ Audio – जिन तरंगों को हम सुन सकते हैं उसी को Audio कहते हैं। ये Multimedia का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

क्या आपको पता है कि एक Human ear की Audio frequency range 20Hz से लेकर 20000Hz तक होती है।

ये Analog signals में होते हैं और फिर इन्हें Electronic signals में बदलने के लिए Microphone का इस्तेमाल किया जाता है। फिर इन्हीं Electronic signals को Digital data में बदला जाता है तथा उन्हें Device में Store किया जाता है।

जब आपको Digital audio को सुनना होता है तो फिर इन्हें Electronic waves में बदला जाता है।

जो भी Output device होते हैं यानी Speaker या Headphone वो इन Electrical waves को Analog signals में बदलते हैं और इसी तरह से हम किसी भी Audio को सुन पाते हैं। कुछ Famous audio file फॉरमेट निम्न हैं –

★ WAV

★ MP3

★ MPEG

★ MIDI

◆ Video – Multimedia का ये भी एक अभिन्न अंग है। इससे आप Video store, edit तथा Play कर सकते हैं।

फिर आप बहुत ही आसानी से इसको किसी भी Device पर देख सकते हैं। मगर हां दोस्तों इसके लिए ज़रूरी है Video card hardware का होना।

आजकल इसका चलन काफी बढ़ गया है। लोग Video record करने में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही Video games को खेलने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

◆ Streaming – जब भी आप कोई भी Audio या फिर Video file को Internet से Download करते हैं तो इसमें बहुत समय लग जाता है और साथ ही ये आपके Device का काफी Space भी खा लेता है।

जब तक आपकी File पूरी Download नहीं हो जाती है तब तक आप उस File को Open भी नहीं कर सकते हैं।

ऐसे में आप सभी के लिए Streaming एक बेहतर विकल्प है।

इसका अब बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे होता क्या है कि Videos और Audios को Compress कर दिया जाता है जिससे उनका Size थोड़ा छोटा हो जाता है और वो आपके Device का बहुत ही कम Space लेते हैं।

इसके साथ आप File को तुरंत ही Open भी कर सकते हैं। यानी कि अगर आपकी File पूरी Download नहीं भी हुई है तब भी आप उतनी File को देख सकते हैं जितनी File आपके Device में Download हो चुकी है।

यानी कि अब कोई झंझट नहीं और बिना इंतज़ार किए आप Video का आनंद ले सकते हैं।

◆ Animation – जब हमें कोई भी Still graphic image को एक के बाद एक लगातार दिखाया जाता है तो वो हमें एक Moving। image लगती है और इसी को Animation के नाम से जाना जाता है।

इसमें एक प्रकार से Images की एक Series होती है तथा एक के बाद एक इन्हीं Images को आपको लगातार एक निश्चित Time interval के बाद दिखाया जाता है।

इन्हें दूसरे Image के साथ Connected भी किया जाता है ताकि आपको Image movement करते हुए नज़र आएं और उनमें कोई ज्यादा अंतर न हो।

आपको ये जानकर हैरानी होगी लेकिन आपको 1 सेकंड के अंदर कम से कम 25 से 30 Images दिखाई जाती हैं।

इसका उपयोग ज्यादातर Cartoons, video games, animated movies बनाने में किया जाता है।

जहां पर Videography कर पाना संभव नहीं होता है वहां पर Animation का उपयोग किया जाता है। इसके लिए Adobe photoshop, 3D Studio प्रमुख Software हैं।

◆ Multimedia kiosk – अगर बात करें Kiosk की तो ये एक Multimedia computer होता है।

इसमें आप Computer screen पर दिख रहे GUI यानी Graphical user interface को Touch करके Information को प्राप्त करते हैं।

इसका उपयोग Public places पर किया जाता है जैसे रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, होटल, अस्पताल आदि।

Multimedia का महत्व क्या है?

इसका महत्व तो आप सब अपने आप ही समझ गए होंगे कि इसके बिना कुछ भी संभव नहीं है।

इसकी मदद से हम किसी भी Information को आसानी से किसी भी माध्यम से जैसे Audio, video text, image के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

इसी की वजह से हम लोग कभी भी बड़ी आसानी से किसी भी Information को किसी अन्य जगह पर Transfer कर पाते हैं।

Communication के लिए इसको बहुत ही बेहतरीन माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें Information transfer करने के लिए आपके पास बहुत सारे Options मौजूद रहते हैं।

Multimedia के Types;-

यहां पर अब हम आपको इसके Types के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके Types निम्न हैं –

◆ Computer system – आप सभी इससे परिचित तो हैं ही। ये एक ऐसा Device हैं जिससे आप आसानी से Video, audio और Animation को Create कर सकते हैं तथा इसके बाद इन्हें आप इसमें Edit भी कर सकते हैं।

जितने भी Graphics, data तथा Animation होते हैं उन्हें Computer के द्वारा ही बनाया जाता है। ये बहुत ही बेहतरीन Multimedia device होता है।

◆ Storage devices – हर तरह के जो Storage device होते हैं वो इसी के Types के अंदर ही आते हैं।

होता कुछ यूं है कि Storage device में हम Video, audio, graphics इत्यादि को Store करके रखते हैं इसी तरह से ये Multimedia का Type होता है। DVD, CD ROM, Hard disk आदि इसी के उदाहरण हैं।

◆ Television – जब बात Multimedia की हो तब इसको कोई कैसे भूल सकता है। यही तो Media का सबसे बड़ा उदाहरण है।

इसमें तो Multimedia का भरपूर उपयोग किया जाता है। जो भी कुछ आप टीवी पर देखते हैं वो सब आप Multimedia की बदौलत ही तो देख पाते हैं।

Graphics और Animation का ही इस्तेमाल करके टीवी पर प्रदर्शित की जाने वाली चीजों को बनाया जाता है। 

◆ Kiosk system – अभी ऊपर हमने आपको बताया कि कैसे आप इसमें Touch करके इससे जानकारी प्राप्त करते हैं।

ये एक प्रकार से Electronic device होता है। इसमें Audio, video, graphics आदि को उनके सम्मिलित रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

Multimedia computer system के लिए क्या Requirements हैं?

इसकी जो Requirements हैं वो निम्न हैं –

◆ एक Computer system

◆ Audio card

◆ Video card

◆ 512 MB की RAM कम से कम

◆ Multimedia software

◆ DVD drive या फिर CD ROM

◆ Web cam

◆ Speaker

◆ Mic आदि।

Multimedia के Uses क्या है?

इसके जो Uses हैं वो निम्न हैं –

◆ Cartoons को बनाने में, Video games में, Movies आदि में इसका उपयोग किया जाता है।

◆ इसका उपयोग खेल में, Driving में, कला आदि क्षेत्रों में Training देने के लिए किया जाता है।

◆ आजकल तो Business में इसका खूब उपयोग किया जा रहा है। एक बेहतरीन Ad को तैयार करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

◆ एक Virtual दुनिया को दर्शाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

◆ फिल्मों में Special effect डालने के लिए।

◆ Video conferencing में भी इसका उपयोग होता है।

◆ किसी भी Information को Effective बनाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।

◆ आजकल Education में भी ये काफी ज्यादा उपयोगी साबित होता दिखाई दे रहा है। Smart classes आदि में तो इनका बढ़ चढ़कर इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसके साथ ही आजकल तो E learning का चलन भी काफी बढ़ गया है। इसमें भी ये काफी उपयोगी साबित हो रहा है।

Multimedia के फायदे क्या है?

इसके कुछ फायदे हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं –

◆ अगर किसी को अपनी Presentation को Effective और बेहतरीन बनाना है तो वो इसका इस्तेमाल करके एक High quality की Presentation बना सकता है।

◆ इसमें Training cost कम लगती है।

◆ Wide variety of audience के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

◆ मनोरंजन के क्षेत्र में तो इसका एक बहुत बड़ा योगदान है। 

◆ शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका योगदान कुछ कम नहीं है।

◆ ये बहुत ज्यादा User friendly होता है।

◆ ये System को portability प्रदान करता है।

◆ ये बहुत ही Flexible होता है जिसकी वजह से बहुत ही आसानी से इसको Edit किया जा सकता है।

◆ इसमें User देखने, सुनने और पढ़ने के लिए अपने सभी Senses का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए इसे Multi sensorial भी कहा जाता है।

◆ Communication का ये सबसे बेहतरीन साधन होता है।

◆ कोई भी बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।

Multimedia के नुकसान क्या है?

जहां एक ओर इसके फायदे हैं तो वहीं दूसरी ओर इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे –

◆ इसके लिए आपको Hardware की ज़रूरत पड़ती है।

◆ कई बार इसमें ज्यादा Information हो जाने की वजह से Information overload भी हो जाती है।

◆ कई बार Users इसका गलत इस्तेमाल भी कर लेते हैं।

◆ इसको Compile करने में भी समय लगता है।

◆ कई बार आपको इसके लिए सारे Resources की ज़रूरत होती है जिसकी वजह से ये आपके लिए Expensive भी साबित हो जाता है।

◆ इसको Configure करना भी आसान नहीं होता है।

◆ अक्सर हमें इसकी Compatibility की समस्या देखने को मिल जाती है। क्योंकि हर Device हर तरह की File को Support नही कर पाता है।

दोस्तों तो ये थी Multimedia से जुड़ी जानकारी। अब तो आओ सब समझ ही गए होंगे कि हम सबके जीवन मे इसका क्या रोल है।

आप कोई भी मनोरंजन की चीज़ टीवी या मोबाइल पर देख या सुन पा रहे हैं तो उसमें Multimedia की ही अहम भूमिका है।

Video games से लेकर आज हर जगह इसने अपनी पहुंच बना ली है। इसकी वजह से ही अब पढ़ाई भी बच्चों को Entertaining लगने लगी है।

ये सच मे काफी बेहतरीन है। हालांकि इसके लिए आपके पास कुछ Devices का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है लेकिन फिर भी आज के समय मे सब कुछ इसी से ही है।

भला अब Video conferencing से किसकी दोस्ती नही है। ऐसे में इसके बिना आप कैसे इसकी उम्मीद कर सकते हैं।

Presentation को इससे आप बहुत ही Effective बना सकते हैं। तो दोस्तों अब आप ही लोग बताइए ये बेहतर है या नहीं।

सम्बंधित लेख :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.