X
    Categories: Android

IMEI number क्या होता है, IMEI number कैसे पता करे?




नमस्कार दोस्तों आप लोग तो स्मार्टफोन यूज करते ही होंगे। लेकिन क्या आपको पता है की IMEI number क्या होता है, IMEI number कैसे पता करे?

अगर आपको नहीं पता तो आप मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़े। दोस्तों आपने कभी कभी लोगो को IMEI number के बारे में बात करते तो जरूर सुना होगा ।

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आखिर IMEI number क्या होता है, IMEI number कैसे पता करे?

IMEI number क्या होता है:




दोस्तों IMEI एक इंग्लिश नाम है। जिसका पूरा नाम है International Mobile Equipment Identity।

जोकि आपके स्मार्टफोन का 15 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है। 

IMEI number विशेष रूप से आपके स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए काम आता है।

इस IMEI number का यूज करके आप अपने सिम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है। अपने डिवाइस को ट्रैक कर सकते है ।

दोस्तों जैसाकि आपको पता है, की अगर आपका फोन कही चोरी हो जाये तो कोई भी आपके फोन का मिसयूज कर सकता है।

IMEI number कैसे पता करे:

दोस्तों IMEI number पता करना बहुत ही आसान है ।

  • आप अपने फोन से *#06# डायल करे और आपके मोबाइल का IMEI number आपके स्क्रीन में होगा।
  • अगर आपके फोन की बैटरी निकल जाती है, तो फोन की बैटरी निकाले और IMEI number ठीक उसी के नीचे होगा ।
  • अगर ये दोनों तरीके काम नहीं करते तो इसका मतलब आपके पास नया स्मार्टफोन है।
  • इस फ़ोन में आपको फ़ोन की Settings में जाना होगा।
  • और फिर About phone पे क्लिक करे।



  • यहाँ पे IMEI number जरूर दिया होगा।
  • इसके आलावा दोस्तों अगर आपके पास आपके फोन का बिल पड़ा है तो उसे ये IMEI number जरूर दिया होगा।

तो दोस्तों क्या आपको पता चला की IMEI number क्या होता है और इसको कैसे पता करे।

अगर इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये ।

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इस लाइक और शेयर जरूर करे।



Related posts:


Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.