दोस्तों जैसाकि आपको पता ही है की ये स्मार्टफोन का दौर है, हर दिन स्मार्टफोन यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन अगर मैं स्मार्टफोन बैटरी की बात करू तो ये नार्मल कीपैड फोन की तुलना में जल्दी खर्च हो जाती है। क्योकि आप इसमें इंटरनेट, म्यूजिक, वीडियो, गेम और बहुत से दूसरे एप्लीकेशन चलाते रहते है। लेकिन कुछ ऐसे उपाय है जो आपके मोबाइल की बैटरी पावर को लम्बे समय तक चला सकता है। आज के पोस्ट में मैं इसी के बारे में बात करने वाला हु।
मोबाइल की बैटरी पावर को कैसे बचाये ( How to save smartphone battery)
Table of Contents
Low Power mode/Power saving mode को On (ऑन) करें:
दोस्तों Low power mode/Power saving mode को on करने से बहुत से फीचर्स काम करना बंद कर देते है। जिनकी शायद आपको कोई जरूरत नहीं है। जिससे मोबाइल की बैटरी पावर की काफी बचत होती है।
Mobile data, WiFi, Bluetooth, और GPS को बंद रखें:
Mobile data, WiFi, Bluetooth, और GPS को अगर आप यूज नहीं कर रहे है तो उसे बंद रखे। अगर आप WiFi, Bluetooth को चालू रखेंगे, तो ये हमेशा ही अपने रेंज में आने वाले नेटवर्क को स्कैन करता रहेगा। जिससे आपके फोन की बैटरी पावर बहुत ही जल्दी खत्म हो जायेगा।
बैकग्राउंड में चल रहे Apps को बंद करें:
दोस्तों हम सभी लोग अक्सर किसी भी App को ओपन करके उसे पूरी तरह से बंद करने के बजाय सिर्फ बैक करके छोड़ देते है। इससे वो Apps बैकग्राउंड में चल रहे होते है, और बैटरी का यूज होता रहता है। इसीलिए जो Apps को आप ओपन करते हैं, उसे बंद करें इससे बैटरी की काफी बचत होगी।
फोन को Vibration mode (वाइब्रेशन मोड) से हटाये:
फोन को Vibration mode में रखने से ज्यादा बैटरी का यूज होता है। अगर आप अपने फोन में कॉल और मैसेज दोनों के लिए Vibration mode सेट कर रखा है, तो इसे सेटिंग में जाकर General mode (जनरल मोड) यानि की रिंग टोन यूज करें।
पॉवर बैंक का इस्तेमाल करें :
पॉवर बैंक एक पोर्टेबल डिवाइस है यानि की आप इसे साथ में लेकर चल सकते है। जिसमे एक तरीके से बैटरी पॉवर काफी ज्यादा होती है। जिसको एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे अपने मोबाइल को 2 -3 आराम से फुल चार्ज कर पाएंगे। तो दोस्तों आप अपने मोबाइल की बैटरी को हमेशा चार्ज रखने के लिए पॉवर बैंक का इस्तेमाल भी कर सकते है।
दोस्तों आपको ये टिप्स कैसी लगी आप मुझे अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
अगर आपका कोई सवाल हो, तो भी आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
Relates posts:
- Android Phone की परफॉरमेंस के लिए यूज करें ये 5 तरीके
- Android Phone के Top 10 Apps जो आपको जरूर इनस्टॉल करना चाहिए
- Android फोन में नोटिफिकेशन और अलर्ट मैसेज कैसे बंद करे
- अपने Android फोन से WiFi कैसे चलाये,और एक साथ 10 डिवाइस से कनेक्ट करें