दोस्तों आपको पता ही है की आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना जरूरी है वरना आपका अकाउंट क्लोज या डिएक्टिवेट किया जा सकता है। ऐसे में हर कोई बैंक में जाके अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने में लगा है। लेकिन दोस्तों अगर आपका अकाउंट HDFC Bank में है, तो आपको बैंक में जाके लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपना आधार अपने HDFC Bank Account के साथ लिंक कर सकते है।
मैंने अपने पिछले दो आर्टिकल्स में आपको बताया की आप Axix और ICICI Bank में ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट कर सकते है।
आज मैं आपको बताऊंगा कि HDFC Bank Account में ऑनलाइन अपना आधार कार्ड कैसे अपडेट कर सकते है।
HDFC Bank में आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
सबसे पहले HDFC Bank की वेबसाइट पे जाये।
अब यहाँ पे लॉगिन पे क्लिक करें।
अपने ID और Password दर्ज करें और लॉगिन करें।
अब आपको लेफ्ट साइड Request पे क्लिक करें।
इसके बाद View/Update Aadhaar number पे क्लिक करें।
अब यहाँ पे अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है।
अगर आपने अभी अपना नेटबैंकिंग Password नहीं बनाया है तो यहाँ पे क्लिक करके बना ले।
दोस्तों उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप अपना आधार अपने HDFC Bank Account के लिंक करने में सफल रहे। अगर अभी भी आपको कोई प्रॉब्लम हो रहा है, तो आप मुझे अपना प्रॉब्लम कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करना न भूलें धन्यवाद।
Related Post:
- 81 लाख आधार कार्ड हुए रद्द, जानिए अपने आधार कार्ड का स्टेटस
- Axix Bank पे अपना नेटबैंकिंग लॉगिन कैसे बनाये और ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे लिंक करें
- अपने ICICI Bank पे घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
- Axix Bank Account से ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें
- HDFC Bank Account में ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप और नया चेक बुक कैसे अप्लाई करें
- Axis Bank Account में अपने मोबाइल से कोई भी Contact details कैसे अपडेट करें