X

HDFC Bank Account में ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप और नया चेक बुक कैसे अप्लाई करें



दोस्तों कई बार आपको बैंक इसीलिए जाना पड़ता की आपको चेक पेमेंट स्टॉप करवाने है। या फिर नया चेक बुक अप्लाई करना है। लेकिन अगर आपके पास HDFC Bank Account है, तो आप ऑनलाइन ही ये काम घर बैठे २ मिनट में कर सकते हैं। तो चलो फिर दोस्तों आज मैं आपको बताता हु की आप ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप और नया चेक बुक कैसे अप्लाई करें।

ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप और नया चेक बुक कैसे अप्लाई करें

1) – ऑनलाइन चेक बुक कैसे अप्लाई करें

सबसे पहले तो आप अपने HDFC Bank के Account में लॉगिन कर लें।

इसके बाद आप लेफ्ट में दिए गए मेनू में से Request पे क्लिक करें।


अब आपके सामने Cheque Book का ऑप्शन आ जायेगा। इसपे क्लिक करें।


इसके बाद आपको अपना Account नंबर सेलेक्ट करना है। और फिर Continue पे क्लिक करें।

यहाँ पे आपको आपका Bank में रजिस्टर किये गए एड्रेस का डिटेल्स आ जायेगा।

नीचे दिए गए Accept ऑप्शन पे क्लिक करें। और फिर Continue पे क्लिक करें।


अब आपका ऑनलाइन चेक बुक के लिए एप्लीकेशन सबमिट हो गया है। और ये चेक बुक आपको आपके एड्रेस पे डिलीवर हो जायेगा।

आपका चेक बुक भेजने के बाद HDFC Bank आपको ईमेल ट्रैकिंग के साथ भेज देता है।

2) – ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप कैसे अप्लाई करें




अगर आपको पहले से किसी को दिया गया चेक या चोरी हुआ चेक स्टॉप करवाना चाहते है। तो आप :

यहाँ पे आपको Stop Payment of Cheque पे क्लिक करें।


इसके बाद अपना Account नंबर सेलेक्ट करना है।

अब आपको यहाँ पे अपना वो चेक नंबर दर्ज करना है जिसका पेमेंट आपको स्टॉप करवाना है।

अगर एक से ज्यादा चेक नंबर आपको स्टॉप करना है तो आप उसका यहाँ पे दर्ज करें।

चेक नंबर दर्ज करने के बाद आपको यहाँ पे आपको Reason देना है।

अगर तो आपने किसी को चेक दिया था और उसको फिर आपने कैश में पेमेंट कर दिया है। तो आप सिम्पली Paid by Cash सेलेक्ट करें।

या फिर अगर आपका चेक बुक कही खो गया है तो आप Lost Chequebook को सेलेक्ट करें।

और यदि कोई और ही कारण है तो Specific पे क्लिक करें और अपना कारण टाइप करके Continue पे क्लिक करें।

तो दोस्तों ये रहा की आप ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप और नया चेक बुक कैसे अप्लाई करें। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम हो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Related Post:

HDFC Bank में घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें

Axix Bank Account से ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें

Axix Bank पे अपना नेटबैंकिंग लॉगिन कैसे बनाये और ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे लिंक करें

HDFC Bank Account में ऑनलाइन चेक पेमेंट स्टॉप और नया चेक बुक कैसे अप्लाई करें

अपने ICICI Bank पे घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अपडेट करें

 



Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (2)