आपको किसी कारण से अगर अपना एड्रेस बदलना पड़ता है। ऐसे में अपने बैंक अकाउंट में दिए गए एड्रेस अपडेट भी कर लेना चाहिए। क्योकि अगर आपका ATM में कोई प्रॉब्लम होती है, या फिर नया चेक बुक चाहिए तो ये सब आपके पुराने एड्रेस में डिलीवर किये जायेंगे।
दोस्तों अगर आप एक HDFC Bank Account Holder है, तो आप अपना एड्रेस घर बैठे ही ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।
HDFC Bank Account में एड्रेस ऑनलाइन कैसे अपडेट करें
सबसे पहले तो आप अपने HDFC Account में लॉगिन कर लीजिये।
उसके बाद ऊपर दिए ऑप्शन में से Update Contact Details पे क्लिक करें।
अब आपको Update Address पे क्लिक करना है।
यहाँ पे आपको पहले से रजिस्टर्ड एड्रेस दिया गया है।
आप नीचे स्क्रॉल करके Update पे क्लिक करें।
अब यहाँ पे अपना नया एड्रेस की डिटेल्स भरें।
एड्रेस की डिटेल्स भरने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट यानि की एड्रेस प्रूफ भी ऑनलाइन सबमिट करना है।
Addrss Proof के सामने बॉक्स में क्लिक करके अपना डॉक्यूमेंट चुने और अपलोड कर दे।
डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद नीचे दिए गए Submit पे क्लिक करें।
ध्यान दे की अगर आपको अपना एड्रेस अपडेट करना है, तो आपके के पास उसी एड्रेस की इनमे से कोई डॉक्यूमेंट जरूर होने चाहिए :
आधार कार्ड , पासपोर्ट , वोटर आईडी कार्ड , लाइसेंस या फिर सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट द्वारा इशू किया हुआ कोई आईडी कार्ड।
View Comments (2)
thanks for sharing.
its realy anice and helpful piece of info.