X

Google people card क्या है तथा इसे कैसे बनाएं?

दोस्तों आप सभी ने Google search bar में काफी सारी चीज़ें Search की होंगी, है न? Search करने के बाद आपने देखा होगा कि जो भी Topic आप Search कर रहे होते हैं उससे Related सारी चीज़ें आपकी Screen पर आ जाती है।

आप जो चाहें वो Google पर Search कर सकते हैं। फिर चाहे वो कोई Game related चीज़ हो या फिर कोई Study related, दुनियाभर के किसी भी कोने से आप कोई भी Topic उठाकर इसमें Search करते हैं। आपके सामने उससे जुड़ी Details आ ही जाती हैं।

खैर दोस्तों अक्सर कई बार हम लोग किसी व्यक्ति का नाम भी Google search कर लेते हैं।

जब भी आप किसी Celebrity का नाम या फिर इसी तरह से किसी भी बड़े इंसान का नाम Search करते हैं तो उससे जुड़ी सारी Details आपके सामने होती हैं।

तब आप सबके मन मे ये सवाल आता है क्यों न अपना नाम ही Search bar में डाला जाए और देखा जाए कि आपके नाम को Search करने में उसमें आपके बारे में Details नज़र आती भी हैं कि नहीं।

हम में से लगभग ज्यादातर लोगों ने इसको आजमाया भी होगा, है कि नहीं? मगर Result क्या मिला? कुछ खास नहीं। दोस्तों तब आप उसमें Add नहीं थे इसीलिए आपकी Details show नहीं हुई मगर अब Google ने एक नया Feature launch कर दिया है।

जिससे अब आप भी Search bar में अपना नाम डालने पर अपनी Details देख सकते हैं। Google के इस Feature को ही Google people card कहते हैं। आज हम आप सबको इसी के बारे में बताएंगे।

आइए फिर बीमा देर किए जानते हैं इसके बारे में और फिर बनाते हैं अपना Virtual card और छा जाते हैं।

क्या है Google people card?

जैसा कि दोस्तों इसके नाम से ही पता चलता है कि इसको Google के द्वारा बनाया गया है। यह एक तरह का Virtual visiting card होता है।

आप इसमें अपने आप को Google search में एक स्थान दे सकते हैं। इससे कोई आपको Search करेगा तो आपकी Details भी सामने आ जाएंगी। 

दोस्तों अभी हमने आप सभी से यही बात की कि जब भी आप किसी Celebrity को search करते हैं तो उसके बारे में हर एक Details आपके सामने आ जाती है।

जब आप किसी Normal व्यक्ति का नाम Search करते हैं तो आपको ऐसा कुछ नज़र नहीं आता है।

अब इसी का Solution आ गया है सबके पास। अब आप सब भी Google people card के जरिए अपने आप को Search bar में देख सकते हैं।

अभी तक ये सुविधा Google द्वारा भारत मे ही दी गई है मगर आने वाले समय मे इसको हर जगह Launch कर दिया जाएगा। 

ये आपकी Details  दिखाने में इसीलिए सक्षम है क्योंकि जब आप Virtual card बनाते हैं तो आप से उसमें सारी Details मांगी जाती है।

आप ये Details fill करते हैं इसी की वजह से जब आप बाद में अपने बारे में Search करते हैं तो आपकी सारी Details आपके सामने होती है।


इसे भी पढ़ें…


Google people card के फायदे क्या हैं?

अब किसी भी चीज़ के आगे अगर Google का Tag लग जाता है तो उसकी Value खुद ब खुद बढ़ जाती है।

तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका क्या फायदा होगा।

चलिए अब बात करते हैं Virtual google card के फायदों के बारे में जो कि निम्न हैं-

◆ इससे उन लोगों की पहचान हो जाएगी जो Fake होते हैं। इससे Useless content, bad languages तथा जो भी Low quality content होंगे उनकी पहचान हो जाएगी।

◆ आपकी Details को Safe और Secure रखने के लिए Google ने Full protection और Control रखा हुआ है।

◆ आप इसके इस्तेमाल से Google में खुद की एक पहचान रख सकते हैं। इससे कोई भी आपके बारे में जब भी Search करेगा तो उसके पास आप से जुड़ी Details चली जाएगी।

◆ इससे हमें Automated technology के माध्यम से Google की Policy को Violation करने वाले Contents और Contacts के बारे में पता चल जाता है।

क्या Google people card के लिए Google account का होना ज़रूरी है? 

इसके बारे में तो आप सब जान ही गए हैं। अब आप सबके मन मे ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या इसके लिए Google account की आवश्यकता होती है?

क्योंकि लगभग हर Google activity के लिए ज़रूरी है Google account का होना।

ऐसे में आपको इसके लिए भी Google account को बनाना ही पड़ेगा। अगर आपके पास Gmail है तो भी आप इस Service का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

दोस्तों जो भी जानकारी हम Google में देते हैं वो उसके Knowledge graph में चली जाती है। यही कारण है कि –

अगर आप इस Service को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास Google account और मोबाइल नंबर होना ही चाहिए।

एक Google account से आप कितने People card बना सकते हैं? 

Security को देखते हुए One account one card की Policy को लागू किया गया है।

इसका मतलब ये हुआ कि एक Google account से एक ही Virtual visiting card बनाया जा सकता है।

Google people card कैसे बनाएं?

अब आप सभी के मन मे ये विचार आ रहे होंगे कि आखिर किस तरह से आप इसको बना सकते हैं जिससे हर कोई आपको Search कर सके आसानी से।

इसको Create करने के लिए आपको बस नीचे दिए गए Steps को Follow करना है-

◆ इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google Account से Google Chrome में Log in कर लेना है।

◆ इसके बाद आपको Search baके जाना है और वहां पर ‘Add me to search’ टीपी करना है फिर आप Search पर Click करना है।  

◆ इसके बाद आपके सामने जो भी Page open होता है उसमें आपको Get started पर Click कर देना है।

◆ फिर आपकी सामने एक Profile का Page open हो जाएगा। इसमें आपको अपने बारे में सारी Details fill up करनी है।  

◆ सबसे पहले इसमें आपको अपनी एक Picture upload करनी होती है।

◆ जैसे ही आप अपनी Picture add कर देते है, उसके बाद आपको अपना एक Short description इसमें Add करना होता है।

इस Short description में आपको अपना नाम, पता और अपना Occupation fill करना होता है।

यही सबसे Main column होता है यहाँ पर आपको अपनी सारी Details बहुत ही सावधानी से और सटीक भरनी होती है।

क्योंकि बाद में यूज लोगों को दिखाई देता है जो लोग आपके नाम को Search करते हैं।

◆ ये सब Add करने के बाद आप चाहें तो अपने Social media का Link भी इसमें दे सकते हैं।

अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो आप इसमें अपना बिजनेस मोबाइल नंबर या फिर बिजनेस ID भी Add कर सकते हैं। 

◆ एक बार जब आप अपनी सारी Details fill कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Preview के Option पर Click कर देना होता है।

Preview में Click करने के बाद आपके सामने एक Demo आ जाएगा कि Google में आपकी Profile किस तरह से Show होगी।

◆ अब बस आपको ये Check करना है कि आपकी सारी Details सही है या नही। अगर सब कुछ सही रहता है तो बस आपको Save button पर Click कर देना है।

जैसे ही आप Save पर Click कर देंगे वैसे ही आपकी Google search profile ready हो जाएगी।

◆ इसके बाद आपके सामने एक Note आ जाएगा जिसमें ये लिखा होगा कि बहुत जल्द आपके Virtual card को Google search में Add कर दिया जाएगा।

इसके बाद अगर आप चाहें तो View search card की मदद से अपने Card को दोबारा देख सकते हैं।

Google people card में किसी की Profile को कैसे देखा जा सकता है?

अगर आप किसी की भी Profile को Google में Search करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उसका नाम Search bar में लिखकर Search करना होगा।

जब आप उसका नाम Search करते हैं तो उसके बाद उससे जुड़ी सारी Details आपके सामने Screen पर होती है। 

कभी कभी क्या होता है कि एक ही नाम के बहुत सारे व्यक्ति मौजूद होते हैं जिसकी वजह से हम सभी के मन मे ये सवाल आता है कि हम कैसे उस व्यक्ति को Search कर पाएंगे जिसे हम Search करना चाह रहे हैं।

दोस्तों तो ये भी बहुत आसान है। जब आप किसी व्यक्ति को Search करेंगे और उसके नाम के बहुत सारे लोग मौजूद होंगे, तो आपको

बस इतना करना है कि आपके सामने जो भी Details आई हुई हैं सबके बारे में उन्हें पढ़िए और देखिए कि –

आप जिस व्यक्ति को Search कर रहे हैं उनमें से किसकी Detail उस व्यक्ति से मिल रही है।

जब आप किसी ही व्यक्ति को Search करते हैं तो उसका Module आपके सामने होता है।

इस Module में व्यक्ति की Speciality denote की जाती है। इससे आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से Search कर सकते हैं।

Google people card कितना सुरक्षित है?

अब इसको बनाने वाली कंपनी Google है तो यहां पर सुरक्षा से समझौता तो नहीं किया जा सकता है।

Google आपको Best सुरक्षा देने की कोशिश हमेशा करती है। यहां पर भी आपकी जानकारी एकदम सुरक्षित रहती है।

इसमें AI तथा ह्यूमन Robot का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से ये पूरी तरह से सुरक्षित है।

इसमें आपको Full protection दिया जाता है। आक्रामक सामग्री से बचाने के लिए इसमें आपको सुरक्षा तंत्र भी दिया जाता है।

इसमें आपको कोई भी दिक्कत नहीं हो सकती है म जैसे एक ही नाम के व्यक्तियों में Search करने में दिक्कत हो सकती है, लेकिन इसको इतना ज्यादा Effective बनाया गया है|

आपके सामने जो Module आएगा, आप उसकी मदद से एक ही नाम वाले व्यक्तियों में से भी उस व्यक्ति को आसानी से Search कर लेंगे जिसको आप वाकई में Search करना चाह रहे होंगे।

दोस्तों तो ये थी Google people card से जुड़ी जानकारी। आप मे से बहुत ही कम लोग होंगे जो इसके बारे में जानते होंगे।

अब तो आप सब समझ ही गए होंगे। ऐसे में ज़रूरी है कि आप भी आपका Virtual visiting card create करें।

इससे कोई भी आपको Search करे तो आपकी Details आसानी से उसे मिल जाए।

पहले यहां पर सिर्फ Celebrities का ही बोलबाला हुआ करता था लेकिन अब हर कोई Google Search में खुद को Add कर सकता है।

इसके साथ ही ये Safe और Secure भी जिससे आपको कभी भी सुरक्षा से समझौता करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी।

तो दोस्तों है न ये कमाल और बेहतरीन Google के द्वारा दी गई सुविधा?


Related Posts :


 

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.