X

अगर आप Facebook चलाते है तो ऐसे Facebook चलाते हुए पैसे कमाये

अगर आप Facebook चलाते है तो ऐसे Facebook चलाते हुए पैसे कमाये :

Facebook पे पैसे कैसे कमाए ?

आजकल Facebook को लगभग सब लोग यूज़ करते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आप अपने बिज़नेस को यहाँ पे फ्री में प्रमोशन कर सकते है।

Facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। Facebook पे करोडो लोग डेली विजिट करते है।

तो आप सोच सकते है कि अगर इनमे में कुछ लोग को भी आप अपने बिसनेस के बारे में बता दे तो फ्री प्रमोशन हो जायेगा।

जिसके लिए बाहर आपको शायद हजारो या लाखो रुपए खर्च करना पड़ सकता है।

तो चाहिए दोस्तों मैं आपको आज बताऊंगा की आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करके Facebook पे पैसे कैसे कमाए।

Facebook Page कैसे बनाये ?

सबसे पहले आप अपने Facebook में लॉगिन कर ले।

अब टॉप पे आपके ऊपर दिए quick help के बगल में दिए गए आइकॉन को क्लिक करे।


नीचे दिए ऑप्शन में से Create Page पे क्लिक करें।

अब आपके सामने Facebook page बनाने के लिए ऑप्शन आ जायेंगे। इनमे में अपना बिज़नेस टाइप चुने।

1- Local Business or Place

अगर आपका कोई शॉप या कोई स्टोर इत्यादि है तो आप इसे चुने और अपनी शॉप या स्टोर का नाम, केटेगरी और एड्रेस फ़ोन नंबर की डिटेल्स भरें।

2 – Company, Organization or Institution

यहाँ पे अगर आप की कोई कम्पनी है या कोई संस्था है जैसे की कोई कॉलेज, कोचिंग क्लास या कोई एजेंसी है, तो यहाँ पे उसका बिज़नेस पेज बना सकते है।

3 – Brand or Product

अगर आप कोई ब्रांड है या फिर कोई प्रोडक्ट बनाते है, जैसे की घर में उसे होने वाले कोई चीज़ या फिर कपडे या फिर कुछ और। तो आप इसका Facebook page यहाँ पे बना सकते है।

4 – Artist, Band or Public Figure

आप कोई कला जानते हो , कोई आर्टिस्ट हो या कोई म्यूजिकल बैंड है, या फिर कोई और प्रोफेशन हो आपका।

जैसेकि कॉमेडियन , कोच, टीचर या डॉक्टर इत्यादि। तो आप यहाँ पे अपना Facebook पेज बना सकते है।

5 – Entertainment

मनोरंजन से रिलेटेड बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए आप इस ऑप्शन को चुनें।

6 – Cause or Community

अगर आपका कोई ट्रस्ट, या कम्युनिटी के बारे में लोगो को जोड़ना चाहते है, तो आप यहाँ पे अपना Facebook पेज बना सकते है।

Profile and Cover Photo

इस पेज पे आप अपने बिज़नेस का लोगो और फोटो लगा दे।

Button

आप अपने Facebook page पे quick link button का यूज कर सकते है। जैसेकि Learn more, Book, Purchase इत्यादि।

इस Button पे क्लिक करके कोई भी आपके वेबसाइट पेज पे जा सकता है या आपको डायरेक्टली कॉल भी कर सकता है।

Discription

 

यहाँ पे आप अपने बिज़नेस के बारे में लोगो को बता सकते है की आपका क्या बिज़नेस है, आप कैसे काम करते है और लोगो को आपसे सर्विस या प्रोडक्ट क्यों लेना चाहिए।

Add Business Hours

आपका बिज़नेस कब से कब तक ओपन रहता है उसकी डिटेल्स यहाँ पे दे सकते है।

जिससे आपके कस्टमर्स को पता रहे की और वो उसी टाइम के दौरान आपसे कांटेक्ट करें।

Invite Friends

आप अपने दोस्तों को अपने पेज का लिंक भेज कर लोगो को इसके बारे में बता सकते है और लाइक करवा सकते है।

इस तरह से आप अपना Facebook page बना के अपने किसी भी बिज़नेस का फ्री में प्रमोशन कर सकते है।

अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।


Related Posts :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.

View Comments (1)