दोस्तों आज की तारीख में लगभग सभी लोग Facebook से जुड़े हुए है। हर दिन बहुत से नए Facebook अकाउंट बनाये जाते है, लेकिन मैं अगर Facebook को यूज करने की बात करू तो जो लोग इंग्लिश भाषा कम जानते है, उनको थोड़ा प्रॉब्लम आ सकता है।
इसीलिए दोस्तों, Facebook अब भारत की हर एक भाषा में उपलब्ध है।
आज के इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा की Facebook को आप हिंदी में कैसे यूज करें।
How to use Facebook in Hindi (Facebook को हिंदी में कैसे यूज करें) :
Facebook वेबसाइट पे भाषा कैसे चेंज करें:
सबसे पहले आप Facebook account में लॉगिन कर लें।
अब टॉप राइट कार्नर में दिए गए Dropdown आइकॉन पे क्लिक करें।
अब दिए गए ऑप्शन में से Settings पे क्लिक करें।
यहाँ पे आप सभी सेटिंग के ऑप्शन देख सकते है।
जैसेकि आपको अपनी भाषा चेंज करना है, तो साइड मेनू से Language पे क्लिक करें।
अब टॉप पे दिए गए English US के सामने Edit पे क्लिक करें।
भाषा चुनने के बस Save Changes पे क्लिक करें। अब दोस्तों आप अपनी चुनी हुई भाषा में Facebook यूज कर सकते है।
Facebook App पे भाषा कैसे चेंज करें:
सबसे पहले आप Facebook App को ओपन करें।
अब यहाँ पर राइट कार्नर में दिए तीन लाइन पे क्लिक टैप करें।
दिए गए ऑप्शन में से Settings & Privacy पे क्लिक करें।
इसके बाद नीचे जाकर Language पे क्लिक करें।
यहाँ से अपनी भाषा हिंदी , इंग्लिश या कोई और भाषा सकते है।
भाषा चेंज करने के बाद आपका Facebook App रीस्टार्ट होकर आपकी चुने हुए भाषा में काम करने लगेगा।
अब आप Facebook पे कुछ भी पोस्ट करने चाहे, या किसी से चैट करना चाहे, तो अपनी भाषा में कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको Facebook पर अपनी भाषा चेंज करने में कोई भी प्रॉब्लम आ रहा है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें ।
Related post:
- Facebook पर किसी भी Group को कैसे छोड़े
- Facebook के वीडियो कैसे डाउनलोड करें
- Facebook पे किसी को या किसी के मैसेज और कॉल को ब्लॉक कैसे करें
- अपने बिज़नेस को प्रमोट करके Facebook पे पैसे कैसे कमाए
- अपने Facebook अकाउंट को कैसे सुरक्षित करे
- How to earn money online on Facebook
View Comments (2)
thanks for sharing.
O my God, Facebook Tricks के बारे में इतना ज़बरदस्त जानकारी पहली बार जानने को मिला, आपलोग इसी तरह नए नए चीजें बताते रहिए ताकि हम जैसे को नया सीखने को मिलेगा ।