एग्जाम की तैयारी कैसे करें? Exam preparation tips in Hindi.
स्टूडेंट्स पढ़ाई-लिखाई इसलिए करते हैं ताकि वे अपने भविष्य में कुछ बन सके और अपने माता-पिता का नाम रौशन कर सके। पढ़ाई सभी स्टूडेंट्स करते हैं लेकिन अव्वल वही आते हैं जिन्होंने बेहतर तरीके से पढ़ाई की होती हैं,अब बेहतर पढ़ाई करके आप कैसे एग्जाम में पास हो सकते हैं यह आज हम अपने इस आर्टिकल द्वारा आपको बताएँगे ।
इसके एक पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि आप पढ़ाई के स्मार्टफोन कैसे यूज़ करें।
एग्जाम की तैयारी कैसे करें:
Table of Contents
यहाँ पे दिए गए कुछ टिप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े, अगर आपने इन सभी प्रैक्टिस को अपनाया तो आपके एग्जाम का रिजल्ट बढ़िया आने वाला है।
जगह निर्धारित करना:
परीक्षा में पास होने के लिए जरुरी हैं की आपकी पढ़ाई शांत वातावरण में हो और उसके लिए आप एक अच्छी जगह का निर्धारण करे ।
आप शान्तिपूवक तथा मोटीवेट रहकर पढ़ सके इसके लिए आप कहाँ पढ़ाई कर रहे हैं यह काफी महत्वपूर्ण हैं ।
आप ऐसी जगह का चुनाव करे जिससे आप किसी भी प्रकार से बिना विचलित हुए अपने पढ़ाई को अच्छी तरह पूरा कर सके ।
बेहतर योजना बनाना :
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपके पास एक बेहतरीन योजना का होना बेहद जरुरी हैं ।
एग्जाम योजना में आपकी रणनीति बहुत महत्वपूर्ण साबित होती हैं, आपकी पूरी पढ़ाई की सफलता आपके रणनीति पर निर्भर करती हैं इसलिए इसपर ध्यान देना अति आवश्यक हैं ।
अपने योजना में पढ़ाई का वक़्त, पढ़ाई के लिए किताबें, स्लैबस तथा आप यह भी योजना बनाये की आपके पूरी पढ़ाई के अवधि में कब क्या पढ़ना हैं और कैसे चलना हैं ।
सिलेबस पर ध्यान देना:
अक्सर स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल रहता ही हैं की प्रश्न कहा से आएंगे लेकिन इसका उत्तर यह हैं की आप किसी भी परीक्षा की तैयारी के पहले उसके स्लैबस को अच्छी तरह से पढ़े।
और हो सके तो अपने स्लैबस को अपने स्टडी टेबल के पास ही रखे ताकि आप अपने पढ़ाई को स्लैबस के अनुसार ही पूरा कर सके ।
स्लैबस से कोशिश करे की एक–एक टॉपिक को अच्छी तरह पढ़े जिससे की आप आपने परीक्षा में हर एक प्रश्न का उत्तर दे सकेंगे ।
कोचिंग ज्वाइन करना:
सभी स्टूडेंट्स के लिए यह जरुरी नहीं हो पता की वह self-study कर पाए उनके लिए किसी न किसी coaching की जरुरत पड़ती ही हैं।
ताकि उन्हें अच्छी तरह से guidance मिल सके और वह अपनी तैयारी को अच्छी तरह से पूरी कर सके ।
इसके लिए बेहतर यह हैं की कोचिंग ज्वाइन करते हुए आप एक रूटीन बनाकर सेल्फ स्टडी भी करे।
टाइम मैनेजमेंट करना:
टाइम मैनेजमेंट आपके पढ़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं ।
आपको पता होना चाहिए की आपको कब उठना और कब सोना हैं साथ ही साथ स्लैबस के अनुसार आपको किस विषय में अपना कितना वक़्त देना हैं इसकी भी जानकारी आपको अच्छी तरह होनी चाहिए।
टाइम मैनेजमेंट अच्छी तरह होने से आपका स्लैबस भी अच्छी तरह पूरा होगा और आपकी तैयारी भी बेहतर तरीके से हो सकेगी ।
किताबों का चुनाव:
अक्सर स्टूडेंट्स ज्यादा पढ़ने के चक्कर में एक ही विषय के बहुत सारे किताबों का चुनाव कर लेते हैं और उसमें अपना समय बर्बाद करते हैं।
आप पढ़ाई सही तरीके से कर सके इसके लिए जरुरी हैं की अपने किताबों के सामग्री को जितना हो सके कम रखे ।
किताबों को कम रखकर बार–बार उसका रिविज़न करते रहे ताकि आप जो कुछ भी पढ़ रहे हो वह आपको अच्छी तरह याद रहे ।
ग्रुप स्टडी:
कुछ स्टूडेंट्स को ग्रुप स्टडी करना बेहद पसंद होता हैं और यह काफी अच्छी बात हैं ।
ग्रुप में स्टडी करने से आप कुछ भी सरल तरीके से और बहुत कम वक़्त में सिख लेते हैं । ग्रुप में स्टडी करने के फायदे यह हैं अगर उस ग्रुप में किसीको आपसे कुछ बेहतर आता हैं तो आप वह काफी अच्छे से सिख सकते हैं ।
नोट्स बनाये:
अच्छे स्टूडेंट्स की पहचान ही यही होती हैं की वे नोट्स बनाकर अपने पढ़ाई को पढ़ते हैं।
जरुरी हैं की हर एक विषय का आप नोट्स अलग अलग बनाये ताकि परीक्षा के वक़्त आपको किताबों को नहीं पढ़ना पड़े और आप सिर्फ नोट्स के माध्यम से ही किसी भी विषय का रिविज़न बहुत कम समय में कर सकेंगे ।
नोट्स बनाने से एक फायदा और भी हैं की आपके किसी भी पढ़ाई को याद करने की क्षमता काफी बढ़ जाती हैं ।
पुराने प्रश्न पत्र का हल(Solve) करना:
सिर्फ पढ़ाई पढ़ना और उसका नोट्स बनाना ही काफी नहीं हैं जरुरी तो यह हैं की आप एग्जाम में सारे प्रश्न का हल अच्छी तरह कर सके इसके लिए आवश्यक हैं की आप अपने पुराने प्रश्न पत्र को अच्छी तरह देखे और उसका हल करे ।
पुराने प्रश्न पत्र को हल करने के बहुत से फायदे हैं जैसे की कभी–कभी कुछ –कुछ प्रश्न उससे में से पूछे जाते हैं और आपको इससे यह भी अनुमान हो जायेगा की किस तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं ।
बार–बार रिविज़न करना:
सिर्फ पढ़ाई करना काफी नहीं हैं जरुरत हैं की बार-बार आप रिविज़न करते रहे ।
रिविज़न इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि विषय बहुत सारे होते हैं और सभी को याद रख पाना आसान बात नहीं हैं।
इसलिए समय-समय पर आप सारे विषयों को रिवीजन करते रहे ताकि आप अपने सभी विषयों पर अपनी अच्छी पकड़ बना सके और एग्जाम आने तक आपकी सारी तैयारी अच्छी तरह हो जाय।
वक़्त पर पढ़ाई ख़तम करना:
वक़्त पर अपने स्लैबस को ख़तम करने की कोशिश करे इसका मतलब यह हैं, अगर आपकी परीक्षा मई में हैं तो आप कोशिश यह करे की आप 2 महीने पहले ही अपने पढ़ाई को खतम कर सके क्योंकि स्लैबस पूरा करके उसको रिविज़न करना महत्वपूर्ण हैं ।
अगर आप वक़्त पर अपने स्लैबस क ख़तम करेंगी तो किसी भी प्रकार का टेंशन आपको एग्जाम के दौरान नहीं होगा और आपकी तैयारी भी काफी अच्छी होगी ।
टेस्ट देते रहना :
पढ़ाई के बीच-बीच में यह भी जरुरी हैं की आप अपने आपको टेस्ट करे , आपने जो कुछ भी पढ़ा हैं उसका एग्जाम बीच बीच में देते रहे। ताकि आपको यह पता चलते रहे की आपकी पढ़ाई कितनी अच्छी तरह से हुई हैं और इसमें कितनी सुधर की जरुरत हैं।
टेस्ट देते रहने से आपके उत्तर लिखने की कला में भी काफी सुधर होगा और आप एग्जाम में अच्छी उत्तर लिख पाएंगे ।
खुद को मोटीवेट रखना :
पढ़ाई करते-करते कभी-कभी आप काफी ऊब सा जायेंगे तो उस वक़्त आपको अपने आपको मोटीवेट रखना हैं। और उसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह हैं की आप वह करे जो आपको पसंद हैं।
जैसे की अगर आपका कुछ शोक(Hobbies) हैं तो पढ़ाई के दौरान आप बीच-बीच में ब्रेक लेकर अपने शोक के अनुसार अपने आपको मोटीवेट रख सकते हैं, जिससे की आपका मन भी काफी अच्छा रहेगा ।
खुद को फिट रखना :
एग्जाम की तैयारी में यह भी बहुत महत्वपूर्ण हैं की आप खुद को फिट रखे इसके लिए आप सुबह सुबह जल्दी उठकर थोड़ा व्यायाम योगा जरूर करे।
जिससे की आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप एग्जाम की तैयारी के दौरान काफी फिट रहेंगे जोकि काफी महत्वपूर्ण हैं ।
फिट रहने में यह भी बात आता हैं की आप पौष्टिक आहार का सेवन करे ताकि आप बीमार भी कम से कम पड़े ।
सकरात्मक सोच रखना :
एग्जाम की तैयारी के दौरान सकरात्मक सोच आवश्यक हैं क्योंकि इससे आपकी तैयारी काफी अच्छी होगी और आप समय से अपनी तैयारी को कर सकेंगे ।
तैयारी करते करते नकरात्मक सोच का आना स्वाभाविक हैं और ऐसे में आपका पॉजिटिव होना बेहद जरुरी हैं जिससे की आप परीक्षा में अच्छा कर सके ।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि आप अपने आने वाले बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें।
उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। अपना फीडबैक नीचे कमेंट बॉक्स में भेजना न भूलें।
Related posts:
पढ़ाई के लिए स्मार्टफ़ोन कैसे यूज़ करें
Top 5 Professional Commerce Courses
IIT (आईआईटी ) की पूरी जानकारी – IIT Entrance, Admission, Job
वकालत की पढ़ाई कहा से करें – टॉप 5 लॉ कॉलेज
एनिमेशन और मल्टीमीडिया में डिप्लोमा कोर्स की पूरी जानकारी
View Comments (1)
This is good information for us, Thanks for supporting and motivate.