नमस्कार, आप साइबर अपराध के बारे में जानते होंगे। साइबर अपराध एक बहुत ही परेशान करने वाला अपराध है जो इंटरनेट के रूप में होता है। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और यह लेख आप निबंध के उद्देश्य के लिए भी उपयोग कर सकते हैं Cyber Crime पर Essay (1000 Words)
यदि आप नहीं जानते, तो फिर आपको इसके बारे में हर जानकारी रखनी चाहिए।
हमें उम्मीद है कि आप साइबर अपराध के बारे में इस लेख को पसंद करेंगे।
Cyber Crime क्या है?
Table of Contents
साइबर अपराध एक घटिया अपराध है जो उस व्यक्ति द्वारा होता है जिसने आपकी छवि या वीडियो को रखा होगा।
आप अपनी तस्वीरें और वीडियो दूसरों के साथ साझा करते हैं जो बाद में सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या इंटरनेट के माध्यम से पोस्ट या प्रसारित करते हैं।
कुछ उदाहरण लेते हैं :
1. यदि आपने अपनी निजी तस्वीरें या वीडियो साझा किए हैं, और बाद में वो वायरल हो जाता है।
2. या किसी ने आपके मोबाइल से फोटो चुरा लिया या चुपके से फोटो या वीडियो बना लिया, और उसने वायरल कर दिया।
3. आपके सोशल मीडिया अकाउंट से किसी ने आपकी तस्वीरें डाउनलोड कर ली , और कंही और उपयोग होता है।
4. आपके बैंक या क्रेडिट कार्ड से किसी ने आपका पैसा चुराया होता है।
5. किसी को आपने अपनी तस्वीरें भेजी हो, और उसने या उसके मोबाइल से चोरी हो गया, दूसरा को दुरपयोग कर रहा है।
6 आपका फोटो लेकर आपको परेशान या धमकी दे रही हैं।
6. या आपकी कोई निजी जानकारी लेकर ब्लैकमेल या धमकी दे रहा हो।
ये कुछ साइबर क्राइम एक्टिविटीज है, जो होती हैं।
इस लेख में, हम साइबर अपराध के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने जा रहे हैं।
यह लेख आप निबंध के उद्देश्य के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
आजकल का जो युग है वो Modern युग है। अब हम आप बिना Gadgets और बिना Internet के अपनी Life Imagine ही नहीं कर सकते हैं।
अभी हम अगर छोटे छोटे बच्चों को ही देख लें तो उन्हें भी अब मोबाइल पहले चाहिए होता है बाकी चीजें बाद में।
अगर हम एक नज़र आंकड़ों पर डालें तो हम देखेंगे कि कोरोना काल से पहले यानी 2019 में जो Internet users थे वो काफी कम थे।
जब से कोरोना की आंधी चली तब से सब कुछ ठप तो हो ही गया और ‘Work from home’ की वजह से लोग Internet पर ही निर्भर हो गए। ऐसे में 2020 में Internet users की संख्या काफी बढ़ गई।
मोबाइल और Internet ने हम लोगों की Life काफी आसान तो कर ही दी है। Life आसान करने के साथ ही इससे Risks भी काफी बढ़ गए हैं।
अभी हाल ही का एक Example ले लेते हैं, Social Media पर तो सभी Active हैं ही खासकर हम सबके चहेते App व्हाट्सएप पर।
व्हाट्सएप को लेकर अभी बहुत विवाद चल रहा था। माना जा रहा था कि यहां से Data leak हुआ है।
जहां हम इन चीज़ों पर आंख बंद करके अब विश्वास कर रहे हैं वहीं ये चीजें हमारे लिए ही थोड़ी खतरनाक साबित हो रही हैं।
Internet की दुनिया में Cyber crime एक बहुत बड़ा नाम है। ये Crime बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
हम और आप जितना ही Gadgets पर निर्भर होते जा रहे हैं उतनी ही Cyber crime में बढ़ोतरी होती जा रही है।
Cyber crime बहुत ही भयंकर अपराध है, इसमें कोई व्यक्ति या व्यक्ति का समूह आपका Data और जानकारी चुरा लेता है और फिर उसका गलत इस्तेमाल करता है।
इसमें Internet और Computers शामिल रहते हैं।
परिचय;-
आजकल के Youths को Cyber crime के बारे में अच्छी खासी जानकारी रहती है।
बहुत से ऐसे भी लोग हैं जिन्हें Computers के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, ऐसे में उन लोगों को Cyber crime के बारे में भी पता नहीं रहता।
जो कि उन लोगों के लिए जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसा इसलिए क्यों आए दिन कोई न कोई Cyber crime की चपेट में आ रहा है।
असल में Cyber crime में एक Computer और एक Network शामिल रहता है।
Cyber crime में Networking का गलत तथा अवैध रूप से प्रयोग किया जाता है ताकि व्यक्तियों को नुकसान पहुंचाया जा सके, उन्हें प्रताड़ित किया जा सके, शारीरिक या मानसिक तौर पर उन्हें सताया जा सके।
Cyber crime से सिर्फ किसी व्यक्ति विशेष को ही खतरा नहीं है बल्कि इससे किसी राष्ट्र की सुरक्षा पर भी आंच आ सकती है।
जैसे जैसे लोग Internet में ज्यादा Involve हो रहे हैं वैसे वैसे Cyber crime अपना प्रकोप बढ़ाता जा रहा है।
Cyber crime में ज्यादातर आप पाएंगे कि जो अपराधी होता है वो 18 से 30 वर्ष के बीच का कोई Youth ही रहता है।
Cyber crime के types;-
हम सभी Cyber crime के बारे में तो जानते हैं मगर इसके types से परिचित नहीं हैं।
Cyber crime के बहुत सारे types हैं इसके कुछ types ये हैं –
- Cyber Stocking – Cyber Stocking में किसी व्यक्ति को शारीरिक तथा मानसिक रूप से परेशान किया जाता है।
इसमें व्यक्ति का पीछा करके, उसे बार बार Call करके, उसकी Propert साथ छेड़छाड़ करके उसे तंग किया जाता है।
Cyber Stocking से स्टैकर्स का मकसद होता है किसी व्यक्ति की Internet पर छवि खराब करना।
स्टैकर्स ऐसा इसलिए करते हैं ताकि Future में वो उस व्यक्ति को Blackmail कर सकें।
- Fishing – Fishing में अक्सर एक फर्जी Email आपके पास आता है और उसमें दावा किया जाता है कि वो किसी विश्वसनीय स्रोत से आया है और अगर आप फिर उस Email की बात मानते हैं तो आपकी सारी जानकारी गलत हाथों में चली जाती है।
- Software पायरेसी – इस Crime में हमारे Original data की Illegal copy बनाकर उसका दुरुपयोग किया जाता है।
- Virus अटैक – Virus किसी भी Computer को खराब कर सकता है।
Virus अगर एक बार आपके Computer में आ जाता है तो आपकी File Corrupt कर सकता है, या फिर Multiple Copies create कर सकता है।
ये एक तरह से Software होते हैं। Virus किसी भी Computer के Data को हानि पहुंचा देता है और उन्हें ऐसा बना देता है कि आप उसका इस्तेमाल दोबारा न कर पाएं।
- Service अटैक – इसमें किसी व्यक्ति के Email को बेकार और फालतू Messages से भर दिया जाता है जिससे कि अगर व्यक्ति चाहे भी तो अपने Email को न देख पाए। ये अक्सर लोग दूसरों को परेशान करने के लिए जानबूझकर कर करते हैं।
- बाल यौन शोषण – बच्चे Internet पर बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। अश्लील चीजें तो आजकल सबकी पहुंच में है।
बच्चे छुप छुप कर इन चीज़ों में Involve होते हैं। अपराधी भी इसका फायदा उठाते हैं और बच्चों को अश्लील चीजें दिखाकर उन्हें अपनी तरफ कर लेते हैं और फिर उनका शोषण करते हैं।
- पोर्नोग्राफी – इसके नाम से ही जाहिर हो जाता है कि इसमें क्या होता होगा। पोर्नोग्राफी में अश्लील चीज़ें दिखाकर व्यक्ति को उत्तेजित किया जाता है और फिर उन्हें गलत काम करने पर मजबूर कराया जाता है।
- वेब हाईजैकिंग- इस तरह के Cyber Crime में किसी की Website पर Illegaly कब्ज़ा कर लिया जाता है। ऐसे में जो भी Website का Owner होता है वो अपनी Website का सारा Data वगेरह खो देता है।
- Hacking – Hacking तो बहुत ही Common Cyber crime है और सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है।
Hacking की मदद से आपके Account को आपके Computer को कोई अन्य व्यक्ति अपने वश में कर लेता है।
Cyber crime को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
Cyber crime बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है।। ऐसे में अगर इसको रोका नहीं गया तो आपकी Privacy आपके हाथों से चली जाएगी।
Cyber crime को रोकने के लिए आप ये सब काम कर सकते हैं –
- सबसे पहले अपने बच्चों पर ध्यान दें और Internet पर उन्हें कम से कम समय बिताने दें।
- हमेशा आप अपने Social media Accounts की Privacy settings को Check करते रहें।
- जब भी आप Public Wifi या Hotspot का Use करते हैं तो सावधान रहना आपके लिए बहुत ज़रूरी है।
- अगर आप Hacking से बचना चाहते हैं तो आप अपनी सभी Files को Encrypt रखें और हर Data का Back up ज़रूर Maintain करें।
- एक बात हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप अपने खाते का Password Set करें तो उसमें आप Alphanumeric को शामिल करें।
- Online shopping का चलन तो तेज़ी से बढ़ ही रहा है। ऐसे में आ Trusted Shopping sites से ही Shop करें। किसी ऐसी वैसी Site पर अपने ATM Card की Details न Share करें।
- Virus से बचने के लिए आप सबसे पहले अपने System में Antivirus Install करें।
- Hackers से अपने Computer को बचाने के लिए आपको अपने Computer में एक Firewall का इस्तेमाल करना चाहिए।
Cyber सुरक्षा;-
Cyber Crime से बचने के लिए आप Cyber सुरक्षा की भी मदद ले सकते हैं।
Cyber सुरक्षा आपके System और Network को दूसरे Software के हमलों से बचाती है।
Cyber सुरक्षा के भी कई प्रकार हैं जो कि निम्न हैं –
- सूचना सुरक्षा – इस सुरक्षा के अंर्तगत आपका Data अवैध पहुंच में नहीं जा पाता है।
- एप्लिकेशन सुरक्षा – इससे आप अपने System और Software को होने वालो खतरों से बचा सकते हैं।
- Network सुरक्षा – इस तरह की सुरक्षा में आपके Network को बचाने का प्रयास किया जाता है।
- Cloud सुरक्षा – इसमें आपके Data को सुरक्षित रखने के साधन उपलब्ध करवाए जाते हैं।
- End user सुरक्षा – इसके अंतर्गत अगर आप कोई भी बाहरी Device अपने System से connect करते हैं तो आपको सावधान रहना होगा।
निष्कर्ष;-
Cyber crime कब कहां किसको कैसे अपना शिकार बना ले ये कहा नहीं जा सकता है। इसीलिए इससे बचने के लिए हमें खुद ही सतर्क और सावधान रहना होगा।
इसके अलावा Cyber crime का शिकार राष्ट्र के लिए भी हानिकारक सिद्ध हो जाता है। ऐसे में National level पर प्रयास किए जाने चाहिए ताकि Cyber crime से मुक्ति मिल सके।