X

Contact नंबर का बैकअप हमेशा के लिए कैसे बनाये ?

Contact नंबर का बैकअप हमेशा के लिए कैसे बनाये ?

ज्यादातर लोगो को देखता हु कि वो अपना कोई भी contact नंबर का बैकअप लेने के लिए उसे अपने रजिस्टर या डायरी का इस्तेमाल करते है। उनको ऐसा लगता है की अगर उनका मोबाइल खो गया, चोरी हो गया या फिर डैमेज हो गया तो उनका सारा contact नंबर भी चला जायेगा। लेकिन दोस्तों ऐसी बात नहीं है आप अपना contact नंबर का बैकअप अपने ही मोबाइल में हमेशा के लिए ले सकते है।

इसे भी पढ़े: अपने Facebook अकाउंट को कैसे सुरक्षित करे?

इसके लिए आपका एक Gmail/Google account होना जरूरी है। जोकि आपके इस मोबाइल में लॉगिन होना चाहिए। अगर आपके पास कोई Gmail/Google account नहीं है। तो आप यहाँ पे क्लिक करके Gmail account अपना बना सकते है।

 Contact नंबर का बैकअप कैसे ले ?

अगर आप अपने Gmail/Google account से अपने लॉगिन है तो आप जब भी कोई नया नंबर सेव करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शंस आएंगे :

1 – फ़ोन में सेव करे या फिर Gmail/Google account में।

2 – आपको यहाँ से Gmail/Google account चुनना है।

 

3 – इसके बाद उस मोबाइल नंबर से जुडी बाकि की डिटेल्स भी भरे और सेव करें।

4 – अगर आपका पुराना नंबर्स फ़ोन में सेव है तो उन्हें एडिट करे और दोबारा से Gmail/Google account में सेव करें।

अब ये contact नंबर का हमेशा के लिए बैकअप बन गया। इसी तरह आप हर नए नंबर को भी सेव करें।
आप अपने Gmail/Google account में सेव किये सभी contact नंबर को किसी भी दूसरे मोबाइल में देख सकते है। इसके लिए बस आपको अपना Gmail/Google account लॉगिन करना होगा।

मिलते जुलते लेख :

Satwant Yadav: मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – hindipost.net@gmail.com.