ऑनलाइन पैसे कमाने के बहोत सारे जरिये है। उनमे से एक बहोत ही पॉप्युलर तरीका है PTC (पीटीसी – Paid to Click ) साइट। यहाँ पे आपको तरह तरह के कुछ ऑनलाइन काम मिलते है । जिन्हे कम्पलीट करके आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा बना सकते है। वैसे तो बहोत सारी PTC साइट्स है लेकिन इन सबमे ClixSense ज्यादा पॉप्युलर है। तो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की आप घर बैठे ClixSense से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ।
सबसे पहले आपको ClixSense पे आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। तो दोस्तों चलिए फिर शुरू करते है।
ClixSense पे अकाउंट कैसे बनाये:
Table of Contents
1- Clixsense पे अकाउंट बनाने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।
2 – अब अपनी डिटेल्स भरे और Join now पे क्लिक करें।
3 – अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरने के बाद अपने ईमेल को वेरीफाई कर लें।
ClixSense से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए:
Survey Invites:
1 – जब आप ClixSense में लॉगिन करेंगे तो आप यहाँ से सबसे पहले आपको Surveys का टैब दिखेगा।
2 – आपको अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करनी होगी ताकि आपको रिलेटेड सर्वे ही मिले।
3 – उसे क्लिक करे और दिए गए Survey को कम्पलीट करें।
4 – इस सर्वे की एक टाइम लिमिट होती है जिसके बाद ये सर्वे अपने आप ही हट जाते है।
5 – हर सर्वे का रिवॉर्ड अमाउंट पहले ही दिया होता जो आपको सर्वे कम्पलीट होने पे मिलेगा।
6 – सर्वे कम्पलीट होने के बाद आपको submit पे क्लिक करें और अगले सर्वे को कम्पलीट करें।
7 – आपको अपनी प्रोफाइल कम्पलीट करनी होगी ताकि आपको रिलेटेड सर्वे ही मिले।
Daily Routing Surveys:
यहाँ पे आपको कुछ ऐसे सर्वे मिलते है जिसे आप एक दिन में कितनी बार भी आप कोशिश कर सकते है। और कुछ सर्वे ऐसे होते है जिन्हे आप दिन में एक ही बार कोशिश कर सकते है। इसीलिए आपको यहाँ पे हमेशा चेक करते रहना होगा।
Offers:
यहाँ पे आप 11 वेबसाइट के ऑफर्स कम्पलीट करके पैसा बना सकते है। जैसेकि आप कुछ वेबसाइट पे अपने आप को रजिस्टर करना होगा या फिर कोई अप्प डाउनलोड करना हो सकता है इत्यादि। तो यहाँ पे चेक कर सकते है की आप के लिए क्या ऑफर्स है और क्या रिवॉर्ड है।
Tasks:
Affiliates:
इस प्रोग्राम में आपको एक Affiliate लिंक मिलता है जिसे आप लोगो से शेयर करके ClixSense ज्वाइन करने के लिए इन्वाइट कर सकते है। अगर आपके Affiliate लिंक पे क्लिक करके कोई भी ClixSense को ज्वाइन करता है तो आपको अच्छा कमीशन मिलता है। जो की $2 -$5 है।
Games:
आपको यहाँ पे गेम खेलने के भी पैसे मिलते है। जब आप Games पे क्लिक करेंगे, आप यहाँ पे बहोत सारे गेम देख सकते है जिन्हे खेलकर आप पैसा बना सकता है। गेम के बीच में ads आएँगी जिन्हे आपको देखना होगा।
ClixResearch:
यह एक अलग वेबसाइट है जोकि ClixSense की ही है। यहाँ पे आप को कुछ सिंपल और बेसिक रिसर्च में भाग लेना होता है और आप यहाँ से भी अच्छे पैसे बना सकते है।
दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये, तो आप इसे लाइक और शेयर करना न भूले। अगर आपको Clixsense से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से रिलेटेड कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
Read also:
- 20 Legit ways to earn money from the internet with almost no investment
- अपने बिज़नेस को प्रमोट करके Facebook पे पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे अप्लाई करे
View Comments (3)
ISME KYA HUM MO.SE KAM KAR SAKTE HAI KYA SARVE KA KAISE KARNA HOGA OR PAISS MUJHE KAISE MILAGA
Roshan aapke comment ke liye thanks. Ji bilkul aap mobile se kaam kar sakte hai lekin agar aap computer use kare to better hoga.
Paise lene ke aap Payoneer ka use kar sakte hai. jyada jaakari ke liye is link https://www.clixsense.com/en/Help-FAQ/0-1/When_and_how_will_I_get_paid_(Cashout)#pq pe click kar sakte hai.
Achhi Jankari hai. Lekin kya survey se kitna paise kama skte hai.